/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/11/YUNRB1dyODhqke7gcuI3.jpg)
00:00
/ 00:00
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
नगर पंचायत सिरौली की अध्यक्ष की तरफ से विकास कार्यों में की गई धांधली के आरोपों की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित हो गई है। समिति में एसडीएम आंवला, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अधिशासी अभियंता और कोषाधिकारी को शामिल किया गया है। कार्रवाई के लिए इन अधिकारियों से एडीएम प्रशासन ने एक सप्ताह के अंदर जांच रिपोर्ट मांगी है।
नगर पंचायत के अध्यक्ष चमन सक्लैनी और उनके पति अशफाक सक्लैनी के विरुद्ध पहले नौ ठेकेदारों ने कमिश्नर और डीएम से मिलकर शिकायत दर्ज कराई थी। जिस पर एडीएम प्रशासन पूर्णिमा सिंह ने समिति गठित कर जांच के आदेश जारी किए हैं। उन्होंने बताया कि जांच रिपोर्ट मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। बताया जा रहा है कि शिकायत करने वाले ठेकेदारों में आंवला की पूजा तिवारी, गोरी इंफो एंड कंस्ट्रक्शन के नितिन पांडेय, राजकुमार वाल्मिकी, आशू कॉट्रेक्टर शहाबाद रामपुर की बविता गुप्ता, शब्बीर अहमद, साबरी इंटरप्राइजेज की फूलजहां, फाजिल खां, साकिब हुसैन और सय्यद इंटरप्राइजेज हैं।
इन सभी का आरोप है कि पंचायत अध्यक्ष और इनके पति अपने चहेतों के नाम से फर्जी कोटेशन बनवाकर उनकी धरोहर राशि नगर पंचायत के ई-टेंडर के बैंक खाते से निकाल लिया है। यह पैसा नवंबर, दिसंबर 2023 और जनवरी 2024 में निकाला गया है। इसमें तत्कालीन ईओ राम बचन सरोज भी शामिल हैं। ठेकेदारों का कहना है कि उन लोगों की कुल धरोहर राशि 26 लाख रुपये थी। उनका कहना है कि उन लोगों ने वर्ष 2023-24 में नगर पंचायत क्षेत्र में ई-टेंडर प्रक्रिया में शामिल होकर निर्माण कार्य कराए थे। जिसमें दो प्रतिशत धरोहर राशि भारतीय स्टेट बैंक सिरौली में पंचायत के ई-टेंडर खाते में जमा हुई थी। परेशान ठेकेदारों ने बताया कि उन्हें पता चला है कि उनकी धरोहर राशि ई-टेंडर खाते से पंचायत अध्यक्ष व उनके पति और ईओ ने मिलकर फर्जी तरीके से निकाल ली है।
सिरौली के मोहल्ला गढ़ी के सोनू कुमार ने भी पांच बिंदुओं पर डीएम से शिकायत दर्ज कराई थी। इसमें आरोप है कि पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर चमन सक्लैनी के पति मिर्जा अशफाक सक्लैनी बैठते हैं और नगर पंचायत के सभी कार्यों में दखल देते हैं। यहां तक सरकारी फाइलों पर वही अपनी पत्नी के फर्जी हस्ताक्षर भी बनाते हैं, जबकि वह कांग्रेस के जिलाध्यक्ष भी हैं। आरोप है कि पंचायत अध्यक्ष चमन सक्लैनी ने निर्गुन शाह मियां के मजार के पास चौराहा सुंदरीकरण और वार्ड 12 में राशिद मियां के मकान से हनीफ के घर तक पीवीसी पाइपलाइन का कार्य का फर्जी भुगतान किया है। ईओ राजन नाथ तिवारी ने बताया कि नगर पंचायत में हमने फरवरी 2024 में ज्वाइन किया था। उस समय जितनी धनराशि पंचायत के ई-टेंडर बैंक खाते में होनी चाहिए थी, उतनी नहीं थी। पूछने पर हमें बताया गया था कि पैसा अन्य निर्माण कार्यों में खर्च कर दिया गया है।