/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/30/hosd-2025-07-30-08-22-49.jpg)
जिला अस्पताल में बने हीट स्ट्रोक वार्ड में मंगलवार भर्ती मरीजों को गर्मी से राहत मिली। वार्ड में लगे एसी, कूलर को शुरु कर दिया गया, ठंडी हवा में मरीज आराम से सोए। इमरजेंसी के प्रथम तल पर बने हीट स्ट्रोक वार्ड में गर्मी से निजात की सभी व्यवस्थाएं हैं लेकिन वार्ड में लगे सिर्फ पंखे ही चलाए जा रहे थे, एसी, कूलर बंद पड़े थे। भीषण गर्मी में भर्ती मरीज परेशान हो रहे थे।
वार्ड में भर्ती खेमकरन के बताया कि मंगलवार सुबह से ही सारी व्यवस्थाएं दुरुस्त की गई है। बता दें कि सोमवार को हीट स्ट्रोक वार्ड में भर्ती मरीजों इंटरनेट मीडिया पर वीडियो प्रसारित आरोप लगाया था कि वार्ड में गर्मी से निजात दिलाने के लिए कोई इंतजाम नहीं है। पहली मंजिल पर सिर्फ पंखे के भरोसे ही हीटर स्ट्रोक वार्ड को ठंडा किया जा रहा है। वीडियो प्रसारित होने व खबर प्रकाशित होने के बाद वार्ड की व्यवस्थाएं दुरुस्त कर दी गई। एडी एसआईसी डॉ. अलका शर्मा ने बताया कि वार्ड में कूलर शुरु करा दिया गया है जिससे गर्मी में मरीजों को परेशान न होना पड़े।
कॉरिडोर में लगे पंखे की किए गए दुरुस्त
जिला अस्पताल में मलेरिया वार्ड के पास काॅरिडोर में लगे पंखे को भी ठीक कराया गया। कई दिन से यह पंखे बंद थे। जिससे मरीज के साथ आने वाले तीमारदार को गर्मी में ही कॉरिडोर में ही बैठना पड़ता था, अब पंखे ठीक होने के बाद लोगों को राहत मिलेगी।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us