Advertisment

कृषि विभाग : प्राकृतिक खेती में 20% कमीशन से डरे एडीओ सुनील कुमार... नहीं लिया चार्ज

प्राकृतिक खेती में 20% कमीशन मांगने से नए एडीओ सुनील कुमार डर गए। उन्होंने चार्ज लेने से मना कर दिया। डिप्टी डायरेक्टर ने उनको अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी है।

author-image
Sudhakar Shukla
डिप्टी डायरेक्टर कृषि कार्यालय नैनीताल रोड बिलवा बरेली

डिप्टी डायरेक्टर कृषि कार्यालय नैनीताल रोड बिलवा बरेली

डिप्टी डायरेक्टर अमरपाल ने दी अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी, एडीओ मुनेंद्र कुमार ने डीडी पर लगाए थे 20% कमीशन मांगने के आरोप

वाईबीएन संवाददाता बरेली।

प्राकृतिक खेती में 20% कमीशन मांगने के आरोप प्रत्यारोप से नए एडीओ कृषि सुनील कुमार डर गए। डिप्टी डायरेक्टर के आदेश के बाद भी उन्होंने नया चार्ज नहीं लिया। डिप्टी डायरेक्टर अमरपाल ने अब धमकी दी है कि तीन दिन में चार्ज न लेने पर उन पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। दरअसल, कृषि विभाग में बीते कुछ दिनों से बड़ा खेल चल रहा है। कभी गेहूं, सरसों, राई, मटर, चना दाल के बीज किसानों को सब्सिडी पर न देकर ओवर रेट में खुले बाजार में बेचना तो कभी ऊपरी कमाई के लिए टेंडर अपने खास ठेकेदार को देने का षडयंत्र रचना और प्राकृतिक खेती के नाम पर 87 लाख का बजट ठिकाने लगाने के लिए अपात्र कृषकों का चयन करके फर्जी बिल स्वीकृत करना। खासतौर पर कार्यवाहक डिप्टी डायरेक्टर अमरपाल का अपने कर्मचारियों के साथ विभिन्न मुद्दों पर छिड़ा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला यह है कि प्राकृतिक खेती के नाम पर किसानों के खाते में फर्जी सब्सिडी भेजने से पहले उसकी आधी रकम वापस लेना और बाकी लागत पर 20% कमीशन मांगने के आरोप के बाद हटाए गए विषय वस्तु विशेषज्ञ मुनेंद्र कुमार सैनी यूनियन कर्मचारियों के साथ एक दो दिन में जिला अधिकारी और मंडलायुक्त से मिलकर अपना पक्ष रखेंगे। वहीं दूसरी ओर मुनेंद्र कुमार सैनी के स्थान पर तैनात विषय वस्तु विशेषज्ञ आंवला सुनील कुमार ने नया चार्ज लेने से इनकार कर दिया। सूत्रों के अनुसार नए एडीओ कृषि आंवला सुनील कुमार को इस बात का डर है कि विषय वस्तु विशेषज्ञ का चार्ज लेने के बाद उनको प्राकृतिक खेती के घपले में फर्जी सब्सिडी भेजकर साहब को 20% कमीशन देना पड़ेगा। और घोटाले में वह भी फंसेंगे। इसलिए वह जल्द ही छुट्टी जा सकते हैं। अपना आदेश न मानने के लिए डिप्टी डायरेक्टर कृषि अमरपाल ने नए एडीओ सुनील कुमार को पत्र जारी करके अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी है। डीडी ने कहा कि अगर तीन दिन में सुनील कुमार ने आंवला विषय वस्तु विशेषज्ञ पद का चार्ज नहीं लिया तो उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

... तो प्राकृतिक खेती के नाम पर ठिकाने लगेगा 87 लाख का बजट 

एडीओ कृषि सुनील कुमार को चार्ज न लेने पर चेतावनी
एडीओ कृषि सुनील कुमार को चार्ज न लेने पर चेतावनी

हाल ही में आंवला तहसील के विषय वस्तु विशेषज्ञ मुनेंद्र कुमार सैनी ने आरोप लगाया था कि डिप्टी डायरेक्टर अमरपाल ने प्राकृतिक खेती में फर्जीवाड़े के बिल स्वीकृत करने के लिए उनसे 20% कमीशन देने का दबाव बनाया था। एडीओ का कहना था कि डिप्टी डायरेक्टर कार्यालय के एक कर्मचारी ने उनसे कहा था कि आंवला और मीरगंज तहसील के किसी गांव में प्राकृतिक खेती नहीं हुई है। सब फर्जी क्लस्टर बनाए गए हैं। सामान्य खेती करने वाले किसानों को ही 87 लाख रुपए का फायदा मिलना है। इसलिए, उन किसानों से सब्सिडी में आधा और बाकी लागत का 20% कमिशन एडवांस ले लो। एडीओ के अनुसार डीडी (कृषि) कार्यालय के बाबू ने यह भी बताया था कि साहब का मेरठ में बड़ा मकान कई साल से बन रहा है। उसके लिए ज्यादा पैसे की जरूरत है। इसलिए, प्राकृतिक खेती समेत जितनी भी सरकार की योजनाएं हैं। उनमें ऊपरी कमाई करके साहब को देनी है, ताकि उनका मकान वर्ष 2026 तक बनकर तैयार हो जाए। एडीओ ने जब यह खुलासा किया तो डिप्टी डायरेक्टर अमरपाल ने मुनेंद्र कुमार सैनी को आंवला से हटाकर रामनगर ब्लॉक से अटैच कर दिया। जबकि सैनी की पोस्टिंग मझगवां में थी। इस मामले में डिप्टी डायरेक्टर अमरपाल ने विभाग का अंदरूनी मामला बताकर कुछ भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। 

शहर की सबसे आधुनिक और शानदार कॉलोनी इंटरनेशनल सिटी
शहर की सबसे आधुनिक और शानदार कॉलोनी इंटरनेशनल सिटी

Advertisment
Advertisment