/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/01/34-2025-11-01-22-31-42.jpeg)
बरेली सिटी स्टेशन पर सफाई अभियान चलाते रेलकर्मचारी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
बरेली, वाईबीएन नेटवर्क। रेलवे बोर्ड और मुख्यालय, गोरखपुर के निर्देशों और स्वच्छता अभियान के दिशानिर्देशों के अनुसार तथा मंडल रेल प्रबंधक इज्जतनगर वीणा सिन्हा के कुशल मार्गदर्शन में पर्यावरण एवं गृह व्यवस्था प्रबंधन (ईएनएचएम) विभाग तथा सभी संबंधित विभागों के सहयोग से 31 अक्टूबर 2025 को मंडल पर विभिन्न स्वच्छता से संबंधित गतिविधियाँ आयोजित की गई।
इस अभियान का प्राथमिक उद्देश्य स्टेशनों, रेलवे कॉलोनियों, परिभ्रमण क्षेत्रों और सार्वजनिक उपयोगिता स्थलों सहित सभी रेलवे परिसरों में स्वच्छता, स्वास्थ्य, सफाई और अपशिष्ट प्रबंधन में स्पष्ट और निरंतर सुधार प्राप्त करना है। यह चरण सामूहिक उत्तरदायित्व और पर्यावरण जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए रेलवे कर्मचारियों, यात्रियों, विक्रेताओं और स्थानीय निवासियों की सक्रिय भागीदारी पर जोर देता है। इस पहल का उद्देश्य स्वच्छता की संस्कृति को बढ़ावा देना और स्वच्छ एवं हरित रेलवे वातावरण बनाए रखने के प्रति प्रतिबद्धता को बढ़ावा देना है।
वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा ने बताया कि इज्जतनगर मंडल के अधिकांश रेलवे स्टेशनों यथा-काठगोदाम, हल्द्वानी, लालकुआं, काशीपुर, रुद्रपुर सिटी, बरेली सिटी, पीलीभीत, कासगंज, फर्रुखाबाद, फतेहगढ़ और कन्नौज रेलवे स्टेशनों पर एक साथ कई स्वच्छता गतिविधियाँ संचालित की गईं। इन सभी स्टेशनों पर कार्यरत सफाई मित्रों एवं रेल कर्मियों द्वारा स्टेशन परिसर, परिभ्रमण क्षेत्रों, प्लेटफार्मों, यात्रियों के बैठने की जगहों और प्लेटफार्म पर रखे कूड़ेदानों की धुलाई कर सैनिटाइजेशन और सफाई की गई। प्रतीक्षालय कक्ष की सफाई एवं धूल मुक्त वातावरण बनाए रखने हेतु दुर्गंध को रोकने के लिए नालियों की सफाई एवं कूड़ेदानों और डस्टबिनों की सफाई कर उन्हें निर्धारित स्थानों पर पुनः स्थापित किया गया। प्लेटफार्मों एवं रेलवे लाइनों के आस-पास की पटरियों पर बोतलों, रैपरों और अन्य मलबे जैसे ठोस कचरे को हटाने के लिए गहन सफाई की गई। परिभ्रमण और स्टेशन परिसर के भीतर खुली और ढकी हुई नालियों को साफ किया गया ताकि जलभराव और दुर्गंध को रोका जा सके। सभी प्रकार के डस्टबिनों (गीले, सूखे और प्लास्टिक कचरे) को अच्छी तरह से साफ, कीटाणुरहित और अपशिष्ट निपटान के लिए पुनः स्थापित किया गया। इस अभियान के अंतर्गत रेलवे स्टेशनों, कार्यालयों, रेलवे काॅलोनियों, कार्यशालाओं, डिपों, रनिंग रुमों, छात्रावासों और अस्पतालों सहित सभी रेलवे परिसरों में स्वच्छता मानकों में स्पष्ट और ठोस सुधार लाने हेतु गहन साफ-सफाई की गई। स्थानीय निवासियों एवं यात्रियों को सूखे और गीले कचरे को व्यवस्थित कर अलग-अलग रखने के लाभ बताकर जागरुक भी किया गया।
यह अभियान स्वच्छता मानकों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करता है और साथ ही सभी हितधारकों को स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण बनाए रखने के लिए सक्रिय कदम उठाने के लिए प्रेरित करता है। इज्जतनगर मंडल ‘‘स्वच्छ रेल-स्वच्छ भारत‘‘ के संकल्प को साकार करने हेतु प्रतिबद्ध है तथा यात्रियों को स्वच्छ एवं अनुकूल वातावरण उपलब्ध कराने की दिशा में निरंतर प्रयासरत है।
यह भी पढ़ेंः-
Bareilly News: पूर्वोत्तर रेलवे ने चलाईं 147 पूजा स्पेशल, पीलीभीत, बरेली, कासगंज होकर भी गुजरेंगी
Bareilly News: सेवानिवृत्त होने पर 8 रेल कर्मचारियों को मंडल रेल प्रबंधक ने दी सम्मान पूर्व विदाई
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us