/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/14/1003026310-2025-11-14-20-16-18.jpg)
अंतर्राष्ट्रीय कथा प्रवक्ता देवी हेमलता शास्त्री। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
बरेली, वाईबीएन नेटवर्क। खंडेलवाल कॉलेज में प्रथम दिवस की कथा में मन चल रे वृंदावन धाम राधे-राधे गाएंगे भजन में भक्तों ने प्रेमपूर्वक भगवान का नाम गाते हुए पूरा वातावरण हरि नाम संकीर्तन से गूंज उठा। भजनों पर भक्तगण भावविभोर होकर झूमते नजर आए। हर कोई भक्ति के उस सागर में डूबा हुआ था, जहां केवल प्रेम, श्रद्धा और आनंद की लहरें उठ रहीं थीं।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/14/img-20251114-wa0501-2025-11-14-20-17-07.jpg)
अंतर्राष्ट्रीय कथा प्रवक्ता देवी हेमलता शास्त्री ने केसीएमटी श्रीमद्भागवत कथा के प्रथम दिन कहा कि जब जब इस संसार में अधर्म, अन्याय और अंधकार का विस्तार होता है, तब-तब भगवान स्वयं अवतार लेकर पृथ्वी पर धर्म की स्थापना करते हैं। भगवान श्रीराम ने रावण का अंत किया, श्रीकृष्ण ने कंस और दुराचारियों का नाश किया — क्योंकि ईश्वर सदा धर्म की रक्षा के लिए आते हैं।
कहा कि मनुष्य ही भगवान की कथा सुन सकते हैं, उनका नाम जप सकते हैं और सत्संग का लाभ उठा सकते हैं। यह जीवन केवल खाने, सोने या संसारिक मोह-माया में फँसने के लिए नहीं, बल्कि ईश्वर की भक्ति और धर्म की स्थापना के लिए है।
जो संतान अपने माता-पिता पर विश्वास करती है, उनकी सेवा करती है और उन्हें भगवान का रूप मानती है, वही सच्चा भक्त कहलाता है। क्योंकि जिनसे हमें जीवन मिला, जिनके आशीर्वाद से हम खड़े हैं, उनका सम्मान करना ही ईश्वर की आराधना का प्रथम चरण है।
हेमलता शास्त्री ने कहा कि जीवन में हमें सदैव सत्य के मार्ग पर चलने का प्रयास करना चाहिए। सत्य कठिन अवश्य होता है, परंतु वही हमें ईश्वर के निकट ले जाता है। झूठ और छल से भले कुछ समय के लिए सुख मिले, पर वह आत्मा को अशांत कर देता है। सत्य का मार्ग ही मोक्ष का द्वार है। सच्चा ज्ञान है जो केवल स्वयं के लिए नहीं, बल्कि सम्पूर्ण मानवता के कल्याण में सहायक हो। जो ज्ञान दूसरों के जीवन में प्रकाश फैलाए, जो किसी के आँसू पोंछ सके, जो किसी को सही दिशा दे सके । इस अवसर पर गिरधर गोपाल, डॉ विनय खंडेलवाल, अशोक गोयल, राजेश गुप्ता ,वीरेंद्र खंडेलवाल, सुनील मलिक आदि उपस्थित रहे। कथा का आयोजन 20 नवंबर तक दोपहर में 1 से 4 बजे तक चलेगा।
यह भी पढ़ें:-
Bareilly News: Zest 2025 का एसआरएमएस सीईटी में आरंभ आज से, दो दिन चलेगा वार्षिक सांस्कृतिक महोत्सव
Bareilly News: नेशनल स्कूल वालीबॉल में उप्र बालक वर्ग की टीम ने लक्ष्यद्वीप को हराकर जीत हासिल की
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us