Advertisment

Bareilly News: मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी बोले- दिल्ली में लाल किला के पास बम धमाका अफसोसनाक और दुखद, गहनता से हो जांच

कल हुए दिल्ले में भयानक बम धमाके पर आल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने दुःख का इजहार किया है। उन्होंने मृत्यकों के परिवार जनो के साथ हमदर्दी जतायी है।

author-image
Akhilesh Sharma
1003016106

मौलाना शहाबुद्दीन रजवी Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

बरेली, वाईबीएन नेटवर्क। कल हुए दिल्ले में भयानक बम धमाके पर आल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने दुःख का इजहार किया है। उन्होंने मृत्यकों के परिवार जनो के साथ हमदर्दी जतायी है।

  • -आतंकवाद के खिलाफ सब धर्म गुरु मिलकर चलाएं अभियान 

जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी बरेलवी ने दिल्ली बम धमाके पर कहा कि ये बेहद दुखद घटना है। इसकी गहनता के साथ जांच की जानी चाहिए। इस बात का भी पता लगाया जाना चाहिए कि भारत के अंदर या भारत के बाहर की कौन सी ऐसी ताकते हैं, जो इस तरह की घिनौनी हरकते कर रहे हैं। , ऐसे आतंकियों या संगठनों को कैफरे किरदार तक पहुंचाना बहुत जरूरी है। मौलाना ने कहा कि सभी धर्म के धर्मगुरुओं को मिलजुलकर आतंकवादी और कट्टरपंथी विचार धारा के खिलाफ देश व्यापी आंदोलन चलाना चाहिए। वह मुस्लिम धर्म गुरु होने के नाते सबके साथ चलने और सहयोग करने के लिए तैयार हूं। भारत सरकार की भी जिम्मेदारी बनती है कि वो भी आतंकवाद के खिलाफ जोरदार अभियान चलाए। आतंकवाद को जड़ से खत्म करते हुए आतंकियों को पनाह देने वाली ताकतों को नेस्तनाबूद कर दे। मौलाना ने सरकार से मांग की है कि मृतक के परिजनों को 10-10 लाख रुपए और घायलो पको 2.5-2.5 लाख रुपए की मदद दी जाए। 

यह भी पढें:-

Bareilly News: आचार्य धीरेन्द्र शास्त्री सनातन एकता के प्रतीक, हम सब उनके साथ हैं, धर्मगुरु पंडित सुशील पाठक

Bareilly News: अतुल्य यात्री परिवार ने नए संसद भवन का भ्रमण किया, RNI रजिस्टर्ड पत्रिका इनक्रेडिबल यात्री का विमोचन

Advertisment

Bareilly News: शिक्षणेत्तर कर्मचारी संयुक्त परिषद ने समस्याओं का समाधान नहीं होने पर बनाई आंदोलन की रणनीति

Bareilly News: 69वीं राष्ट्रीय विद्यालयी वालीबॉल प्रतियोगिता आज से बरेली में, माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी करेंगी शुभारंभ

Advertisment
Advertisment