/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/12/1003016106-2025-11-12-15-36-45.jpg)
मौलाना शहाबुद्दीन रजवी Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
बरेली, वाईबीएन नेटवर्क। कल हुए दिल्ले में भयानक बम धमाके पर आल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने दुःख का इजहार किया है। उन्होंने मृत्यकों के परिवार जनो के साथ हमदर्दी जतायी है।
- -आतंकवाद के खिलाफ सब धर्म गुरु मिलकर चलाएं अभियान
जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी बरेलवी ने दिल्ली बम धमाके पर कहा कि ये बेहद दुखद घटना है। इसकी गहनता के साथ जांच की जानी चाहिए। इस बात का भी पता लगाया जाना चाहिए कि भारत के अंदर या भारत के बाहर की कौन सी ऐसी ताकते हैं, जो इस तरह की घिनौनी हरकते कर रहे हैं। , ऐसे आतंकियों या संगठनों को कैफरे किरदार तक पहुंचाना बहुत जरूरी है। मौलाना ने कहा कि सभी धर्म के धर्मगुरुओं को मिलजुलकर आतंकवादी और कट्टरपंथी विचार धारा के खिलाफ देश व्यापी आंदोलन चलाना चाहिए। वह मुस्लिम धर्म गुरु होने के नाते सबके साथ चलने और सहयोग करने के लिए तैयार हूं। भारत सरकार की भी जिम्मेदारी बनती है कि वो भी आतंकवाद के खिलाफ जोरदार अभियान चलाए। आतंकवाद को जड़ से खत्म करते हुए आतंकियों को पनाह देने वाली ताकतों को नेस्तनाबूद कर दे। मौलाना ने सरकार से मांग की है कि मृतक के परिजनों को 10-10 लाख रुपए और घायलो पको 2.5-2.5 लाख रुपए की मदद दी जाए।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us