/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/25/bNuRlIpFpVlHYAJ9zdPr.jpg)
बरेली, वाईबीएन नेटवर्क। जनपद न्यायालय से सेवानिवृत्त कर्मचारियों से जनपद न्यायालय बरेली में तृतीय व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों से पुनर्नियुक्ति के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं।
जनपद न्यायधीश ने बताया कि माननीय उच्च न्यायालय, इलाहाबाद के पत्र 1 नवंबर 2022 के अनुपालन के साथ सलग्न परिपत्र 15 अक्टूबर 2022 के आलोक में उच्च न्यायालय इलाहाबाद के अधीनस्थ जनपद न्यायालय से सेवानिवृत कर्मचारीगण से जनपद न्यायालय बरेली में तृतीय व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों से पुनर्नियुक्ति हेतु आवेदन पत्र आवंटित किए जाते हैं। जनपद न्यायलय से सेवानिवृत्त ऐसे कर्मचारी जिनकी आयु 65 वर्ष से अधिक न हुई हो आवेदन कर सकते हैं, पुनर्नियुक्ति एक वर्ष की अवधि तक के लिए की जाएगी या जब तक यह पद न भर जाएं, जिस पर पुनर्नियुक्ति की गई है या पुनर्नियुक्ति व्यक्ति द्वारा 65 वर्ष की आयु प्राप्त कर ली गई हो,जो भी पहले हो।
इन पदों पर वेतन के रूप में भुगतान की जाने वाली धनराशि आवेदक द्वारा अंतिम आहरित वेतन में से पेंशन की धनराशि घटकर देय होगी।
इसके साथ ही पुनर्नियुक्ति के लिए आवेदक के पिछले 5 वर्षों के सेवा अभिलेख एवं एसीआर के आधार पर विचार किया जाएगा। पुनर्नियुक्ति बिना किसी पूर्व सूचना के किसी भी समय समाप्त की जा सकती है।
आवेदन पत्र का प्रारूप प्रशासनिक कार्यालय ,जनपद न्यायालय बरेली से 17 नवंबर 2025 तक प्राप्त किया जा सकता है। आवेदन हेतु कोई आवेदन शुल्क देय नहीं है। इन पदों पर पुनर्नियुक्ति हेतु पात्रता दिनांक रखने वाले इच्छुक व्यक्ति दिए गए प्रारूप पर उपरोक्त शर्तों के अधीन 20 नवंबर 2025 तक प्रशासनिक कार्यालय ,जनपद न्यायालय बरेली में अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं ।निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदन पत्र विचार नहीं किया जाएगा ।
यह भी पढ़ें:-
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/12/img-20251025-wa0031-2025-11-12-18-38-36.jpg)
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us