/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/12/1003017894-2025-11-12-22-30-03.jpg)
वालीबॉल में खेलती टीमें। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
बरेली, वाईबीएन नेटवर्क। पीएम श्री राजकीय इण्टर कॉलेज में आयोजित 69 वीं राष्ट्रीय विद्यालयी वॉलीबॉल अंडर-17 बालक एवं बालिका वर्ग प्रतियोगिता के दूसरे दिन बालक एवं बालिकाओं के 54 मुक़ाबले खेले गए। जिनमें सभी टीमों ने अपनी जीत के लिए खूब ज़ोर आज़माइश की। उत्तर प्रदेश बालक टीम ने लक्षद्वीप को हराकर जीत हासिल की।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/12/screenshot_20251112_214534_onedrive-2025-11-12-22-33-06.jpg)
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/12/screenshot_20251112_214542_onedrive-2025-11-12-22-33-26.jpg)
खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के लिए एग्जीक्यूटिव डाइरेक्टर इंवेर्टिस यूनिवर्सिटी पार्थ गौतम ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और उपस्थित रहकर उनका हौसला बढ़ाया। इस अवसर पर मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक बरेली मंडल बरेली राकेश कुमार, मंडलीय उप शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) तृतीय मंडल मुन्ने अली, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ अजीत कुमार, वित्त एवं लेखाधिकारी नीरज उर्फ यादवेंद्र पाठक, प्रधानाचार्य पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज ओपी राय ने लगातार उपस्थित रहकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ अवनीश कुमार यादव, नईम अहमद तथा अनूप जखमोला ने किया। उप प्रधानाचार्या कुसुम राजपूत, परवीन खोखर, निशान्त शर्मा, शाहिद रज़ा, कमल तिवारी, रोहित सिंह, इंद्रजीत सिंह, विकास पाठक आदि का विशेष सहयोग रहा।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/12/img-20251112-wa0501-2025-11-12-22-31-07.jpg)
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/12/img-20251112-wa0500-2025-11-12-22-31-32.jpg)
यह भी पढ़ें:-
Bareilly News: जनपद न्यायालय से सेवानिवृत्त कर्मचारीगण पुनर्नियुक्ति हेतु करें आवेदन, शर्तें लागू
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us