Advertisment

Bareilly News: नेशनल स्कूल वालीबॉल में उप्र बालक वर्ग की टीम ने लक्ष्यद्वीप को हराकर जीत हासिल की

69 वीं राष्ट्रीय विद्यालयी वॉलीबॉल अंडर-17 बालक एवं बालिका वर्ग प्रतियोगिता के दूसरे दिन बालक एवं बालिकाओं के 54 मुक़ाबले खेले गए। जिनमें सभी टीमों ने अपनी जीत के लिए खूब ज़ोर आज़माइश की। उत्तर प्रदेश बालक टीम ने लक्षद्वीप को हराकर जीत हासिल की।

author-image
Akhilesh Sharma
1003017894

वालीबॉल में खेलती टीमें। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

बरेली, वाईबीएन नेटवर्क। पीएम श्री राजकीय इण्टर कॉलेज में आयोजित 69 वीं राष्ट्रीय विद्यालयी वॉलीबॉल अंडर-17 बालक एवं बालिका वर्ग प्रतियोगिता के दूसरे दिन बालक एवं बालिकाओं के 54 मुक़ाबले खेले गए। जिनमें सभी टीमों ने अपनी जीत के लिए खूब ज़ोर आज़माइश की। उत्तर प्रदेश बालक टीम ने लक्षद्वीप को हराकर जीत हासिल की।

Screenshot_20251112_214534_OneDrive

Screenshot_20251112_214542_OneDrive

खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के लिए एग्जीक्यूटिव डाइरेक्टर इंवेर्टिस यूनिवर्सिटी पार्थ गौतम ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और उपस्थित रहकर उनका हौसला बढ़ाया। इस अवसर पर मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक बरेली मंडल बरेली राकेश कुमार, मंडलीय उप शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) तृतीय मंडल मुन्ने अली, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ अजीत कुमार, वित्त एवं लेखाधिकारी नीरज उर्फ यादवेंद्र पाठक, प्रधानाचार्य पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज ओपी राय ने लगातार उपस्थित रहकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

कार्यक्रम का संचालन डॉ अवनीश कुमार यादव, नईम अहमद तथा अनूप जखमोला ने किया। उप प्रधानाचार्या कुसुम राजपूत, परवीन खोखर, निशान्त शर्मा, शाहिद रज़ा, कमल तिवारी, रोहित सिंह, इंद्रजीत सिंह, विकास पाठक आदि का विशेष सहयोग रहा।

IMG-20251112-WA0501
वालीबॉल में उछलते खिलाड़ी।

IMG-20251112-WA0500

यह भी पढ़ें:-

Bareilly News: धर्म कांटा पर व्यापारियों के मार्केट की नगर निगम ने एक भी ईंट तोड़ी तोड़ने प्रदेश भर में आंदोलन होगा: कंछल

Advertisment

Bareilly News: जनपद न्यायालय से सेवानिवृत्त कर्मचारीगण पुनर्नियुक्ति हेतु करें आवेदन, शर्तें लागू

Bareilly News: मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी बोले- दिल्ली में लाल किला के पास बम धमाका अफसोसनाक और दुखद, गहनता से हो जांच

Bareilly News: आचार्य धीरेन्द्र शास्त्री सनातन एकता के प्रतीक, हम सब उनके साथ हैं, धर्मगुरु पंडित सुशील पाठक

Advertisment

Advertisment
Advertisment