/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/14/dr-prabhakar-2025-11-14-09-36-16.jpg)
बरेली,वाईबीएन नेटवर्क। एसआरएमएस ट्रस्ट की ओर से पिछले 32 वर्षों से आयोजित होने वाला वार्षिक सांस्कृतिक महोत्सव 'जेस्ट-2025 एकतत्वम' 14 और 15 नवंबर को आयोजित होगा। दो दिवसीय इस कार्यक्रम में एलुमनाई मीट समेत 20 से ज्यादा प्रतियोगिताओं में एसआरएमएस ट्रस्ट के लखनऊ, उन्नाव और बरेली स्थित शैक्षणिक संस्थानों के 4000 से ज्यादा विद्यार्थी शामिल होंगे। 'जेस्ट-2025 एकतत्वम' का उद्घाटन शुक्रवार सुबह 10 बजे संस्थान के चेयरमैन देव मूर्ति और आदित्य मूर्ति की उपस्थिति में मुख्य अतिथि एकेटीयू के वीसी प्रोफेसर जेपी पांडेय करेंगे। जबकि समापन शनिवार (15 नवंबर) शाम पुरस्कार वितरण और डीजे नाइट के साथ होगा। यह जानकारी श्रीराम मूर्ति स्मारक कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के प्रिंसिपल डा.प्रभाकर गुप्ता ने दी।
डा.प्रभाकर ने कहा कि श्रीराम मूर्ति स्मारक कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (एसआरएमएस सीईटी) में इस वार्षिक सांस्कृतिक महोत्सव 'जेस्ट-2025 एकतत्वम' में बरेली, लखनऊ और उन्नाव स्थित श्रीराम मूर्ति स्मारक ट्रस्ट के सभी शैक्षिक संस्थानों के करीब 4000 से ज्यादा विद्यार्थी शामिल होते हैं। बीटेक, बीफार्मा, एमसीए, एमबीए, एमबीबीएस, पैरामेडिकल, नर्सिंग, एमटेक, एमफार्मा, एलएलबी, बीबीए, बीसीए जैसे पाठ्यक्रम के ये विद्यार्थी 20 स्पर्धाओं में हिस्सा लेंगे। शुक्रवार (14 नवंबर) सुबह 10 बजे श्रीराम मूर्ति स्मारक कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में मुख्य अतिथि एकेटीयू के वीसी प्रोफेसर जेपी पांडेय के स्वागत में आयोजित रैली के बाद 'जेस्ट-2025 एकतत्वम' का उद्घाटन सुबह 10.30 बजे कालेज के आडिटोरियम में होगा। इसके साथ ही सांस्कृतिक स्पर्धाएं आरंभ हो जाएंगी। पहले दिन सोलो सिंगिंग, मीम, कार्निवाल, महाकाव्य का अनुभव, मल्टी सीन, फेसआफ, बैटल आफ बैंड्स और ग्रुप डांस जैसी 10 सांस्कृतिक स्पर्धाओं के साथ एलुमनाई मीट का आयोजन होगा। दूसरे दिन शनिवार को जेस्ट-2025 का आगाज 9.30 बजे से स्केचिंग से होगा। इसके बाद बियोंड द मिनट, इंस्ट्रूमेंटल, बुक पिचिंग कांटेस्ट, फेस आफ, स्ट्रीट प्ले, रेनेसा और पुरस्कार वितरण किया जाएगा। डीजे नाइट में संस्थान के विद्यार्थी अपने ही बैंड पर प्रस्तुति देंगे।
यह भी पढ़ें:-
Bareilly News: नेशनल स्कूल वालीबॉल में उप्र बालक वर्ग की टीम ने लक्ष्यद्वीप को हराकर जीत हासिल की
Bareilly News: जनपद न्यायालय से सेवानिवृत्त कर्मचारीगण पुनर्नियुक्ति हेतु करें आवेदन, शर्तें लागू
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us