/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/22/boyd-2025-07-22-09-14-17.jpg)
फिल्म बाप नंबरी, बेटा दस नंबरी उम्रदराज लोगों ने जरूर देखी होगी। कुछ ऐसा ही वाकया कस्बे से सटे गांव में देखने को मिला है। यहां पिता ने इश्क की जंग में बेटे को काफी पीछे छोड़ दिया है। बेटे के प्रेमिका से निकाह के दो दिन बाद सोमवार को पिता का भी निकाह हो गया। दोनों मामले चर्चा का विषय बने हैं।
करीब 45 साल के शख्स के परिवार में पत्नी और चार बेटे हैं। शख्स कारचोबी का काम करता है। काम के सिलसिले में उसका पीलीभीत के जहानाबाद इलाके में जाना होता है। वहां 21 वर्षीय युवती से उसका प्रेमप्रसंग हो गया। बताते हैं कि दोनों के बीच संबंध बने तो युवती गर्भवती हो गई। जब युवती ने शादी को कहा तो यह शख्स बड़े परिवार का मुखिया होने की बात कहकर मुकर गया। नाराज युवती ने उसके खिलाफ तीन दिन पहले थाना जहानाबाद में रिपोर्ट दर्ज करा दी। आरोप लगाया कि उसके साथ गलत हरकत कर वीडियो बना ली है, जिसे वायरल करने की धमकी दी जा रही है। रिपोर्ट दर्ज होते ही आरोपी बैकफुट पर आ गया। दोनों पक्षों में पंचायत के बाद उसने युवती के साथ सोमवार को निकाह कर लिया। बताते हैं कि उसने अपनी कुछ जमीन का भी युवती के नाम बैनामा कराया है।
तीन दिन पहले पंचायत ने कराया बेटे का निकाह
- इस शख्स के बड़े बेटे की उम्र भी 21 साल है। उसका गांव की युवती से प्रेमप्रसंग था। दो दिन पहले ग्रामीणों ने दोनों को खेत में रंगरेलियां मनाते पकड़ लिया। इसके बाद काफी हंगामा हुआ। युवती के परिवार ने युवक पर कार्रवाई की चेतावनी दी तो पंचायत बैठी। इसमें तय हुआ कि दोनों का निकाह करा दिया जाए। कस्बे के बरातघर में उसी रात दोनों का निकाह करा दिया गया। अब पिता भी नई दुल्हन ले आए हैं। इससे गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हैं।