/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/06/coll-2025-07-06-09-30-21.jpg)
वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी राजकीय महिला महाविद्यालय ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 में बीए, बीएससी (गणित और बायो वर्ग) और बीकॉम में प्रवेश के लिए शनिवर को मेरिट सूची जारी कर दी। जिन छात्राओं का नाम इस सूची में है, वह आठ से 11 जुलाई तक सुबह 10:30 से दोपहर 2:30 बजे के बीच महाविद्यालय में उपस्थित होकर अपने दाखिले की प्रक्रिया पूरी कर सकती हैं।
बीएससी प्रथम वर्ष (बायो) में सामान्य वर्ग के लिए 68 फीसदी और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 65 फीसदी कटऑफ निर्धारित की गई है। ईडब्ल्यूएस व अनुसूचित जाति-जनजाति वर्ग की सभी छात्राओं को प्रवेश का अवसर मिलेगा। बीएससी (गणित) व बीकॉम में आवेदन करने वाली सभी छात्राओं को प्रवेश का मौका दिया जाएगा। बीए में सामान्य वर्ग के लिए कटऑफ 50.8 फीसदी है। अन्य वर्ग की सभी छात्राएं प्रवेश के लिए पात्र हैं।
महाविद्यालय की वेबसाइट पर ऑनलाइन शुल्क जमा करना होगा
छात्राओं को हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के अंकपत्र व प्रमाणपत्र की मूलप्रति, आधार कार्ड, जाति प्रमाणपत्र, टीसी एवं चरित्र प्रमाणपत्र की मूलप्रति, गैप होने पर हस्तलिखित शपथपत्र और गैप की अवधि का चरित्र प्रमाणपत्र, भारांक संबंधी प्रमाणपत्र की मूलप्रति (यदि लागू हो), क्षैतिज आरक्षण संबंधी प्रमाणपत्र की मूलप्रति (यदि लागू हो) के साथ सभी प्रमाणपत्रों की एक-एक छायाप्रति लाना अनिवार्य है। महाविद्यालय प्रशासन के मुताबिक, साक्षात्कार के तुरंत बाद छात्राओं को महाविद्यालय की वेबसाइट पर ऑनलाइन शुल्क जमा करना होगा। शुल्क जमा होने के बाद ही प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण मानी जाएगी। कटऑफ महाविद्यालय के नोटिस बोर्ड के साथ-साथ आधिकारिक वेबसाइट पर भी उपलब्ध है।