Advertisment

पार्क में लड़कियों को परेशान करने वाले हैदरी दल पर रिपोर्ट

शहर के गांधी उद्यान में जाकर समुदाय विशेष की लड़कियों को परेशान करने वाले हैदरी दल पर पुलिस ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। दल में शामिल आरोपियों को चिह्नित कर लिया है, पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

author-image
Sudhakar Shukla
dddddddder
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

Advertisment

 शहर के गांधी उद्यान में जाकर समुदाय विशेष की लड़कियों को परेशान करने वाले हैदरी दल पर पुलिस ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। दल में शामिल आरोपियों को चिह्नित कर लिया है, पुलिस उनकी तलाश कर रही है। 
शनिवार को सोशल मीडिया पर तीन वीडियो वायरल हुए थे। वीडियो इंस्टाग्राम पर सोफियान नाम की आईडी से वायरल किए गए। आईडी के बायो में हैदरी दल बरेली लिखा था। वायरल वीडियो में खुद को हैदरी दल का कार्यकर्ता बताने वाले युवक पार्क में अपने समुदाय की लड़कियों को परेशान कर रहे थे। हैदरी दल के लोग पार्क में सबके सामने युवती पर बुर्का उतारने का दबाव बनाने लगे। युवती वीडियो में हैदरी दल के लोगों का विरोध करती दिख रही है। इसके अलावा पार्क में आने वाली लड़कियों से हैदरी दल का कार्यकर्ता बताकर उनका नाम, पता और पिता का नाम पूछा जा रहा था। 
वीडियो में एक दाढ़ी वाला युवक अपने साथियों संग लड़कियों को रोककर पूछताछ करता दिख रहा है, जबकि लड़कियां वीडियो बनाने का विरोध कर रही हैं। तीनों वीडियो को एक्स पर पोस्ट कर हैदरी दल के लोगों पर कार्रवाई करने की मांग की गई थी। वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर कोतवाली में दरोगा नितिन राणा ने अज्ञात लोगों पर वैमनस्यता फैलाने और लड़कियों को परेशान करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। 


परेशान करने वाले खुद दे रहे लव जेहाद को बढ़ावा


वीडियो में दिख रहे हैदरी दल के कथित लोग अपने समुदाय की युवतियों को पार्क में आने से रोक रहे हैं। लड़कियों के पार्क में घूमने और समय बिताने को धर्म के खिलाफ बता रहे हैं। वहीं जब इनका सोशल मीडिया अकाउंट खंगाला गया तो पता चला कि हैदरी दल से जुड़े लोग खुद दूसरे समुदाय की लड़कियों की शादी अपने समुदाय के युवकों से करवाते हैं। सोशल मीडिया पर दल वालों ने तमाम ऐसे वीडियो अपलोड किए हैं जिसमें वह दूसरे समुदाय की लड़कियों की शादी अपने समुदाय के युवकों से करा रहे है। इस तरह की शादी कराने के बाद दल के लोग सोशल मीडिया पर फोटो और वीडियो डालकर खुशी जाहिर करते दिख रहे हैं। इससे माहौल खराब होने का खतरा रहता है। 

Advertisment


हैदरी दल नाम का संगठन बरेली समेत कई जिलों और राज्यों में सक्रिय है। इस संगठन में कट्टरपंथियों को जोड़ा गया है। संगठन का आका कौन है, ये अभी पता नहीं चला है। सोशल मीडिया पर हैदरी दल के लोगों ने अलग-अलग जिलों के नाम से अकाउंट बनाए हैं। इन अकाउंट पर भड़काऊ पोस्ट डालकर माहौल खराब किया जा रहा है। हालांकि बरेली में जिस आईडी से वीडियो बनाकर पोस्ट किए गए, वह रिपोर्ट दर्ज होने के बाद डिलीट कर दी गई है। बरेली में संगठन से कौन लोग जुड़े हैं, जल्द ही पुलिस इनको बेनकाब कर देगी।
सीओ सिटी प्रथम आशुतोष शिवम ने बताया कि हैदरी दल के नाम से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाले गए थे जिससे समाज में वैमनस्य बढ़ने का खतरा था। कोई युवती तो सामने नहीं आई लेकिन पुलिस की ओर से वीडियो पर संज्ञान लेकर रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोपियों को चिह्नित कर लिया है, इनकी गिरफ्तारी को टीम लगी हैं। 

Advertisment
Advertisment