Advertisment

अंतरराष्ट्रीय खेलों में आरपीएफ प्रभारी ने जीता कांस्य पदक

अमेरिका के बर्मिंघम में 27 जून से 06 जुलाई तक आयोजित हो रहे ''वर्ल्ड पुलिस एवं फायर गेम-2025'' में पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल की आरपीएफ पोस्ट हाथरस सिटी में कार्यरत निरीक्षक रणजीत यादव ने प्रतिभाग किया।

author-image
Sudhakar Shukla
yadav8
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

Advertisment

अमेरिका के बर्मिंघम में 27 जून से 06 जुलाई तक आयोजित हो रहे ''वर्ल्ड पुलिस एवं फायर गेम-2025'' में पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल की आरपीएफ पोस्ट हाथरस सिटी में कार्यरत निरीक्षक रणजीत यादव ने प्रतिभाग किया। उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 50 वर्ष आयु वर्ग में 400 मीटर बाधा दौड़ में कांस्य पदक जीता है।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आरपीएफ की पहली उपलब्धि 

मंडल सुरक्षा आयुक्त पवन कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि आरपीएफ पोस्ट हाथरस के निरीक्षक रणजीत यादव ने कांस्य पदक जीता है। यह एथलेटिक्स में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आरपीएफ की पहली उपलब्धि है। उन्होंने रेलवे के सभी विभागों में कार्यरत खिलाड़ियों से ऐसे ही प्रदर्शन करने की उम्मीद जताई। इस उपलब्धि के लिए मंडल रेल प्रबंधक वीणा सिन्हा, अपर मंडल रेल प्रबंधक मनोज कुमार सहित सभी शाखा अधिकारियों ने बधाई दी है।

Advertisment

Advertisment
Advertisment