/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/14/img-20251113-wa0384-2025-11-14-04-20-56.jpg)
अधिकारियों की मीटिंग लेते हुए डीएम अविनाश सिंह
वाईबीएन संवाददाता बरेली।
जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए। इसमें बरेली में विभिन्न स्थानों पर फ्यूल स्टेशन/रिटेल आउटलेट केन्द्र स्थापित करने के लिए एनओसी निर्गत किये जाने के सम्बन्ध में बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। इसमें पाया कि तीरतपुर नवदिया में हाईटेंशन लाइन हटवाने के लिए आवेदक द्वारा तीन माह पूर्व आवेदन दिया गया था, जो अब तक कार्य पूर्ण नहीं हुआ है,l। इस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए विद्युत विभाग को शीघ्र कार्यवाही कर सुधार करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन विभागों द्वारा अभी तक एनओसी प्रस्तुत नहीं की गई है, वे तत्काल जमा कराएं। बैठक में अपर जिलाधिकारी (नगर) को निर्देश दिए गए कि इस विषय पर सप्ताह में एक बार बैठक अवश्य की जाए ताकि लंबित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित हो सके साथ ही जो अधिकारी बैठक में अनुपस्थित रहे, उनके विरुद्ध दण्डात्मक कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए। बैठक में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) संतोष कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी (नगर) सौरभ दुबे सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
विज्ञापन
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/14/img-20251025-wa0031-2025-11-14-03-57-38.jpg)
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us