/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/02/ssp-patna-kartikeya-sharma-2025-11-02-10-24-48.jpg)
Photograph: (Patna Police)
पटना, वाईबीएन डेस्क।बिहार की सियासत में शनिवार देर रात बड़ा घटनाक्रम हुआ, पटना पुलिस ने जदयू उम्मीदवार अनंत सिंह को मोकामा में हुए दुलारचंद यादव हत्याकांड में गिरफ्तार कर लिया। जनसुराज पार्टी कार्यकर्ता की हत्या के मामले में बाहुबली नेता अनंत सिंह की गिरफ्तारी ने बिहार की राजनीति में भूचाल ला दिया है। अनंत सिंह की गिरफ्तारी के लिए एक सुनियोजित ऑपरेशन चलाया गया था। सूत्रों के मुताबिक, पुलिस और खुफिया एजेंसियों ने कई दिनों तक उनकी लोकेशन ट्रैक की और फिर पूरी रणनीति के साथ शनिवार देर रात इस कार्रवाई को अंजाम दिया।
जानें कब और कैसे हुई गिरफ्तारी
इस ऑपरेशन को रात में करीब 12 बजे एसएसपी पटना कार्तिकेय शर्मा की अगुवाई में अंजाम दिया गया। दो घंटे में पुलिस अनंत सिंह को लेकर पटना पहुंच गई और दो बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस की गिरफ्तारी की अधिकारिक जानकारी दी। एसएसपी ने बताया कि अनंत सिंह के खिलाफ आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप है। अनंत सिंह के दो सहयोगी मणिकांत ठाकुर और रणजीत राम को भी गिरफ्तार किया गया है। एसएसपी ने बताया कि मोकामा हत्याकांड में आचार संहिता का उल्लंघन भी है और इस हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त जेडीयू प्रत्याशी अनंत सिंह और दो अन्य को गिरफ्तार किया गया है। मामले में चार एफआईआर दर्ज हुई हैं।
दिनांक 30.10.2025 को #मोकामा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत घोसवरी टाल क्षेत्र में दो प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच हुई झड़प के उपरांत श्री दुलार चन्द्र यादव संदेहास्पद अवस्था में मृत पाए गए।
— Patna Police (@PatnaPolice24x7) November 1, 2025
इस संबंध में अलग-अलग कांड दर्ज किए गए हैं। अब तक कई अभियुक्तों की #गिरफ्तारी की जा… pic.twitter.com/esPTdLEXzj
अपने करीबियों के साथ सुरक्षित ठिकाने पर थे अनंत सिंह
जानकारी के अनुसार, पुलिस को इनपुट मिला था कि अनंत सिंह अपने करीबी सहयोगियों के साथ एक सुरक्षित ठिकाने पर छिपे हुए हैं। इसके बाद एक स्पेशल टीम का गठन किया गया, जिसमें पटना पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे। टीम ने पहले इलाके की घेराबंदी की, फिर अचानक छापेमारी कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने पूरी सावधानी बरती ताकि किसी तरह की झड़प या विरोध की स्थिति न बने। पुलिस को गिरफ्तारी के लिए रेड मारने पर प्रतिक्रिया की आशंका थी, इसलिए पुलिस मुठभेड़ की तैयारी के साथ ही गिरफ्तारी करने पहुंची थी। ऑपरेशन की सफलता के बाद अधिकारियों ने इसे एक “प्लान्ड एक्शन” बताया, जो लंबे समय से तैयार किया जा रहा था। इस पूरे मामले में अब पुलिस उनसे कई अहम मामलों पर पूछताछ कर रही है। वहीं, अनंत सिंह के समर्थकों में गिरफ्तारी के बाद राजनीतिक हलचल भी तेज हो गई है।
Anant Singh | Anant Singh Latest | Anant Singh News | बाहुबली अनंत सिंह | Anant Singh latest update
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us