/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/02/anant-singh-2025-11-02-06-51-20.jpg)
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से ठीक पहले मोकामा की राजनीति में बड़ा उलटफेर हुआ है। दुलारचंद यादव मर्डर केस में जेडीयू प्रत्याशी और मोकामा के बाहुबली नेता अनंत सिंह को पुलिस ने देर रात गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई से न केवल मोकामा सीट बल्कि पूरे पटना जिले की सियासत में खलबली मच गई है। पुलिस ने अनंत सिंह को उनके आवास से हिरासत में लिया और देर रात पटना लाकर पूछताछ शुरू की।
यह गिरफ्तारी 30 अक्टूबर को घोसवरी थाना क्षेत्र के तारतर गांव में हुई उस हिंसक झड़प से जुड़ी है, जिसमें दुलारचंद यादव की मौत हो गई थी। परिजनों का आरोप है कि अनंत सिंह के समर्थकों ने पहले गोली चलाई और फिर गाड़ी चढ़ाकर दुलारचंद की हत्या कर दी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में भी कुचलने से मौत की पुष्टि हुई है।
इस मामले में अनंत सिंह समेत पांच लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई थी। जांच की ज़िम्मेदारी सीआईडी को सौंपी गई है। पटना पुलिस ने साक्ष्यों, वीडियो फुटेज और गवाहों के बयान के आधार पर अनंत सिंह समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही अन्य की तलाश में छापेमारी जारी है।
गिरफ्तारी के बाद अनंत सिंह ने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सत्यमेव जयते... मुझे मोकामा की जनता पर पूरा भरोसा है। अब चुनाव जनता लड़ेगी।
पटना के डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने कहा कि जिला प्रशासन मामले को गंभीरता से ले रहा है। उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देश पर सभी हथियार जब्त किए जा रहे हैं और 50 से अधिक चेकिंग प्वाइंट बनाए गए हैं ताकि मतदान शांतिपूर्ण ढंग से हो। उन्होंने यह भी कहा कि कानून तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी, चाहे वे किसी भी पार्टी से हों।
एसएसपी कार्तिकेय के शर्मा ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में स्पष्ट हुआ कि मृतक के पैर में गोली लगी थी और बाद में कुचलने से मौत हुई। घटनास्थल के साक्ष्य और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान यह संकेत देते हैं कि झड़प के समय अनंत सिंह मौके पर मौजूद थे।
चुनाव से ठीक पहले हुई यह गिरफ्तारी जेडीयू के लिए बड़ी राजनीतिक चुनौती बन सकती है। मोकामा, जो पहले से ही संवेदनशील सीट मानी जाती है, अब राज्य की सबसे चर्चित विधानसभा बन गई है। विरोधी दल इसे कानून-व्यवस्था की नाकामी” बता रहे हैं, जबकि जेडीयू इसे राजनीतिक साजिश कह रही है।
अनंत सिंह पहले भी कई बार विवादों में रह चुके हैं। मोकामा में उनका राजनीतिक प्रभाव मजबूत माना जाता है और वे लगातार बाहुबली छवि के बावजूद जनता के बीच लोकप्रिय रहे हैं।
Bihar news | Bihar news 2025 | Bihar News Hindi | bihar newslive | bihar news live hindi | bihar news live today | Anant Singh | Anant Singh bail | Anant Singh Latest | Anant Singh latest update | Anant Singh News | अनंत सिंह बयान | बाहुबली अनंत सिंह
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us