Advertisment

बिहार चुनाव 2025: कल पटना में मोदी का मेगा रोड शो, भगवा रंग में नहाएगा शहर – बीजेपी के ‘मिशन बिहार’ की शुरुआत

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 नवंबर को पटना में मेगा रोड शो करेंगे। करीब 2.8 किलोमीटर लंबा यह रोड शो बीजेपी के ‘मिशन बिहार’ की शुरुआत माना जा रहा है।

author-image
YBN Bihar Desk
PM Modi Road Show Patna

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण की वोटिंग से ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी 2 नवंबर को राजधानी पटना में एक ऐतिहासिक रोड शो करने जा रहे हैं। यह रोड शो न सिर्फ बीजेपी के चुनाव अभियान की औपचारिक शुरुआत माना जा रहा है, बल्कि इसे ‘मिशन बिहार’ की लॉन्चिंग के रूप में देखा जा रहा है। पार्टी इस आयोजन को अपने सबसे बड़े शक्ति प्रदर्शन के तौर पर पेश कर रही है।

करीब 2.8 किलोमीटर लंबे इस रोड शो की शुरुआत शाम 5 बजे कदमकुआं के दिनकर चौक से होगी और यह गांधी मैदान स्थित उद्योग भवन तक पहुंचेगा। पूरे पटना को भगवा रंग में रंगने की तैयारी है। रास्ते में 10 से ज्यादा स्वागत प्वाइंट बनाए गए हैं, जहां प्रधानमंत्री मोदी का फूलों की वर्षा, ढोल-नगाड़ों और पारंपरिक नृत्य से स्वागत किया जाएगा।

लाखों की भीड़ जुटाने की तैयारी, महिला और युवा मोर्चा को जिम्मेदारी

बीजेपी इस रोड शो को ऐतिहासिक बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है। पार्टी ने लाखों लोगों की भागीदारी का लक्ष्य रखा है। महिला मोर्चा और युवा मोर्चा को खास जिम्मेदारी दी गई है ताकि हर वर्ग की मौजूदगी सुनिश्चित की जा सके। महिला मोर्चा को निर्देश दिया गया है कि वे बड़ी संख्या में शामिल होकर महिलाओं की भागीदारी का प्रदर्शन करें।

कदमकुआं से गांधी मैदान तक सजेगा पटना

प्रधानमंत्री का रोड शो दिनकर चौक से शुरू होकर नाला रोड, ठाकुरबाड़ी रोड, बारी पथ, बाकरगंज होते हुए गांधी मैदान के उद्योग भवन तक पहुंचेगा। सड़कों को फूलों और लाइटिंग से सजाया जा रहा है। पटना जिला इकाई और पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन इस आयोजन की तैयारियों की निगरानी कर रहे हैं।

Advertisment

शहर के हर प्रमुख चौराहे पर मोदी के विशाल होर्डिंग और बैनर लगाए गए हैं। पटना की सड़कों पर भगवा झंडों की कतारें और बीजेपी कार्यकर्ताओं की भीड़ इस कार्यक्रम को एक बड़े उत्सव में बदलने वाली है।

तीन लेयर की सुरक्षा व्यवस्था, ड्रोन से होगी निगरानी

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी कर दी गई है। पटना पुलिस और एसपीजी ने तीन-स्तरीय सुरक्षा घेरा बनाया है। करीब 5000 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। पूरे मार्ग की निगरानी सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन से की जाएगी। ऊंची इमारतों पर स्नाइपर और सुरक्षाकर्मी मौजूद रहेंगे ताकि हर कोने से सतर्क निगरानी रखी जा सके। डीएम और एसएसपी खुद रूट का निरीक्षण कर रहे हैं और ट्रैफिक डायवर्जन की नई योजना लागू की गई है ताकि आम जनता को परेशानी न हो।

बीजेपी की रणनीति: पटना से पूरे बिहार को संदेश

माना जा रहा है कि यह रोड शो सिर्फ जनसंपर्क नहीं बल्कि बीजेपी की चुनावी रणनीति का हिस्सा है। प्रधानमंत्री मोदी इस कार्यक्रम के जरिए राजधानी पटना के साथ-साथ राज्यभर में विकास, स्थिरता और राष्ट्रवाद का संदेश देने की कोशिश करेंगे। पार्टी का उद्देश्य शहरी मतदाताओं के साथ-साथ पहली बार वोट डालने वाले युवाओं तक मोदी की लोकप्रियता को पहुंचाना है। बीजेपी नेताओं का कहना है कि इस रोड शो के जरिए “डबल इंजन सरकार” की उपलब्धियों और “विकास की राजनीति” को जनता के बीच मजबूती से रखा जाएगा।

Advertisment

लोकसभा रोड शो के बाद अब विधानसभा में दोहराई जाएगी सफलता

लोकसभा चुनाव के दौरान भी प्रधानमंत्री मोदी ने पटना में रोड शो किया था, जिसमें अभूतपूर्व भीड़ उमड़ी थी। उस कार्यक्रम ने बीजेपी को पूरे बिहार में नई ऊर्जा दी थी। अब विधानसभा चुनाव से पहले होने वाला यह रोड शो बीजेपी की रणनीतिक तैयारी का हिस्सा है।

bihar election 2025 | Bihar election 2025 analysis | Bihar election 2025 impact | bihar election 2025 live | Bihar Election 2025 News | Bihar election 2025 updates | bjp | pm modi bihar | pm modi bihar daura | pm modi bihar live | pm modi bihar rally | PM Modi Bihar speech | PM Modi Bihar Visit | pm modi bihar visit live | pm modi bihar visit today

pm modi bihar visit today pm modi bihar visit live PM Modi Bihar Visit PM Modi Bihar speech pm modi bihar rally pm modi bihar live pm modi bihar daura pm modi bihar bjp Bihar election 2025 updates Bihar Election 2025 News bihar election 2025 live Bihar election 2025 impact Bihar election 2025 analysis bihar election 2025
Advertisment
Advertisment