Advertisment

बिहार चुनाव counting : मतगणना के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम, जानें इसके सिर बंधेगा जीत का सेहरा

मतगणना के मद्देनजर पटना में शुक्रवार को स्कूल बंद रहेंगे। बिहार में 6 नवंबर और 11 नवंबर को दो चरणों में हुए 243 सदस्यीय विधानसभा चुनावों में 67.13 प्रतिशत मतदान हुआ था, जो ऐतिहासिक रहा।

author-image
Mukesh Pandit
Bihar Election Counting

पटना, वाईबीएन डेस्क।बिहार विधानसभा चुनाव में शुक्रवार को होने वाली मतगणना के लिए राज्य के 38 जिलों के 46 केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने बताया कि मतगणना के मद्देनजर पटना में शुक्रवार को स्कूल बंद रहेंगे। बिहार में 6 नवंबर और 11 नवंबर को दो चरणों में हुए 243 सदस्यीय विधानसभा चुनावों में 67.13 प्रतिशत मतदान हुआ था, जो ऐतिहासिक रहा। कुल 7.45 करोड़ मतदाता 2,616 उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला करने के पात्र थे। मतगणना शुक्रवार सुबह 8 बजे शुरू होगी।

कुल 4,372 मतगणना टेबल लगाई गई

सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों में मतगणना की व्यवस्था कर दी गई है। यह कार्य 243 रिटर्निंग ऑफिसरों द्वारा 243 मतगणना पर्यवेक्षकों और उम्मीदवारों या उनके एजेंटों की उपस्थिति में किया जाएगा। कुल 4,372 मतगणना टेबल लगाई गई हैं, जिनमें से प्रत्येक पर एक पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक और एक माइक्रो-ऑब्ज़र्वर तैनात होंगे। चुनाव आयोग ने एक बयान में कहा, "नामांकित उम्मीदवारों द्वारा नियुक्त 18,000 से ज़्यादा मतगणना एजेंट भी इस प्रक्रिया की निगरानी करेंगे।"

ईवीएम की गिनती सुबह 8.30 बजे शुरू

आयोग के निर्देशों के अनुसार, डाक मतपत्रों की गिनती सबसे पहले शुरू होगी और ईवीएम की गिनती सुबह 8.30 बजे शुरू होगी।एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "सुचारू मतगणना सुनिश्चित करने और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए राज्य भर में पर्याप्त संख्या में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) और बिहार पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है।"उन्होंने कहा कि राज्य के बाहर से सुरक्षाकर्मियों की 106 कंपनियाँ भी तैनात की गई हैं।

एक चुनाव अधिकारी ने कहा कि चुनावों में इस्तेमाल की गई ईवीएम और वीवीपैट को डबल-लॉक सिस्टम के तहत स्ट्रांग रूम के अंदर सील कर दिया गया है।उन्होंने आगे कहा, "मतगणना केंद्रों पर दो-स्तरीय सुरक्षा सुनिश्चित की गई है। भीतरी स्तर पर सीएपीएफ को तैनात किया गया है, जबकि बाहरी स्तर पर राज्य पुलिस तैनात की गई है। इसके अलावा, चौबीसों घंटे सीसीटीवी निगरानी और अन्य सुरक्षा प्रावधान भी लागू हैं।"

Advertisment

कई मायनों में खास रहा 2025 का चुनाव

एक नजर डालें तो कई मायनों में  2025 का बिहार विधानसभा चुनाव ख़ास रहा। वर्ष 1951 के बाद बिहार में इस बार सबसे ज़्यादा मतदान हुआ। इस बार बिहार में 67.13% मतदान हुआ जो कि पिछले विधानसभा चुनाव से 9.6% ज़्यादा है। पुरुषों की तुलना में महिलाओं का मतदान 8.15 प्रतिशत अधिक रहा है। इस बार के मतदान में पुरुषों की हिस्सेदारी 62.98% रही और महिलाओं की 71.78 प्रतिशत। बिहार में 3.51 करोड़ महिला वोटर हैं और 3.93 करोड़ पुरुष वोटर और कुल मतदाताओं की तादाद 7.45 करोड़ है।

एनडीए को महिलाओं पर अधिक भरोसा

बिहार विधानसभा चुनाव दो चरणों के मतदान में संपन्न हुआ। पहले चरण का मतदान छह नवंबर को था और दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को। अगर बिहार में अतीत के ट्रेंड सही रहे तो मतदान में महिलाओं की ज़्यादा भागीदारी से नीतीश कुमार को फ़ायदा हो सकता है। अपने क़रीब दो दशक के कार्यकाल में नीतीश कुमार ने बिहार में महिला सशक्तीकरण से जुड़ी कई योजनाएं शुरू की थीं। चुनाव से ठीक पहले सितंबर महीने में नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री महिला रोज़गार योजना शुरू की थी और पूरे बिहार में महिलाओं के खाते में 10 हज़ार रुपए ट्रांसफ़र किए गए थे।

एनडीए को बिहार में 121 से 141 सीटों का अनुमान

एक्सिस माय इंडिया के अनुसार, एनडीए को बिहार में 121 से 141 सीटें मिल सकती हैं और महागठबंधन को 98 से 118 सीटें मिल सकती हैं। वहीं बिहार के चुनावी मैदान में दस्तक दे रही प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी भी खाता खोल सकती है। वहीं टुडेज चाणक्य के अनुसार, बीजेपी और उसकी सहयोगी पार्टियों को 160 सीटें मिल सकती हैं जबकि आरजेडी और उसके सहयोगी दलों को 77 सीटें मिल सकती हैं। हालांकि महागठबंधन की तरफ़ से मुख्यमंत्री के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने बुधवार को एग्ज़िट पोल्स को नकार दिया था। : bihar election 2020 news | Bihar election 2025 impact | Bihar election 2025। Bihar Election AnalysisBihar Election 2025 Newsbihar election 2025 livebihar election 2025Bihar election 2025 analysisbihar election  ।Bihar election 2025 updates 

Advertisment



bihar election 2025 bihar election 2025 live Bihar Election 2025 News Bihar election 2025 impact Bihar election 2025 updates bihar election 2020 news
Advertisment
Advertisment