/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/14/raghopur-vidhansabha-result-updates-2025-11-14-12-10-47.jpg)
बिहार चुनाव परिणाम 2025: पहले जिसने राबड़ी देवी को हराया अब वह तेजस्वी यादव को हराएगा! | यंग भारत न्यूज Photograph: (X.com)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क । बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के सुबह जो रूझान मिल रहे हैं उसके मुताबिक काफी हैरान करने वाले आंकड़े सामने आ रहे हैं। रूझानों के मुताबिक एनडीए 188 सीटों पर आगे निकल गई है, इसके अनुसार एनडीए बहुमत के आंकड़े 122 सीट से कहीं ज्यादा सीटों पर बढ़त बना ली है तो वहीं महागठबंधन मात्र 50 सीटों पर ही आगे चल रही है।
ऐसे में यह अनुमान लगाया जा सकता है कि बिहार में एक बार फिर नीतीश की एनडीए सरकार बनाने की बढ़ चुकी है। दूसरी ओर सबसे चौंकाने वाला रूझान राघोपुर विधानसभा से आ रही है। बताया जा रहा है कि राघोपुर से महागठबंधन के सीएम फेस और लालू राबड़ी देवी के छोटे पुत्र तेजस्वी यादव अपनी सीट पर पीछे चल रहे हैं। आपको बता दें कि राबड़ी देवी को हराने वाले एनडीए कैंडीडेट्स सतीश यादव अब रूझानों के अनुसार तेजस्वी यादव से आगे चल रहे हैं। कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि महागठबंधन के लिए यह बुरी खबर मिल रही है।
बिहार की 254 विधानसभा सीटों के लिए 6 और 11 नवंबर को दो चरणों में मतदान संपन्न हुआ। पहले चरण में 64.46 प्रतिशत और दूसरे चरण में 65.12 प्रतिशत के रिकॉर्ड मतदान ने इस चुनाव के नतीजों को बेहद दिलचस्प और अप्रत्याशित बना दिया है। अब पूरे राज्य की नज़र 14 नवंबर को होने वाली मतगणना पर है। प्रभात खबर आपको प्रमुख सीटों की लाइव कवरेज दे रहा है, हर दिल दहला देने वाली अपडेट के साथ - कौन आगे चल रहा है, कौन पीछे, कौन जीत रहा है और कौन से बड़े नाम बढ़त बनाए हुए हैं।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us