/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/14/mukesh-sahani-2-2025-11-14-15-27-58.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम घोषित होने से पहले ही वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने एक तरह से हार मान ली और आने वाले समय में यह मंथन करने के बाद यह पता करने की बात कही कि कहां गलती हुई, इस पर मंथन के बाद सुधार किया जाएगा। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा की गई घोषणाओं ने महिलाओं को प्रभावित किया और उनका वोट नीतीश कुमार के पक्ष में गया। सहनी ने यह भी कहा कि यह नीतीश कुमार का अंतिम चुनाव था और महिलाओं के लिए उनके काम का असर दिखाई दिया।
“10 हजार रुपये देकर वोट प्रभावित करने में सफल रहे”
चुनाव आयोग पर उठे सवालों पर सहनी ने कहा कि उनकी पार्टी ने एसआईआर को लेकर सड़क पर उतरकर विरोध किया, लेकिन कई नए वोटरों की शिकायतें नहीं सुनी गईं। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोग 10 हजार रुपये देकर वोट प्रभावित करने में सफल रहे। उन्होंने कहा चुनाव से ठीक पहले आई 10 हजारी योजना पूरी तरह से गेम चेंजर साबित हुई।
बोले- पार्टी ने पूरी मेहनत की, राहुल का सहयोग भी सराहा
मुकेश सहनी ने कहा कि नजीते वैसे नहीं रहे लेकिन उनकी पार्टी ने 100 फीसदी मेहनत की। हम जनता तक अपनी बात ठीक से नहीं पहुंचा पाए, इस बात की समीक्षा करेंगे और प्रयास करेंगे कि आगे ऐसा न हो। मुकेश सहनी ने कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के प्रयास को सराहते हुए कहा कि चुनाव में राहुल गांधी ने पूरा सहयोग दिया। उन्होंने कहा कि वे दोबारा मेहनत करेंगे। हम कुछ चीजें डिलीवर नहीं कर पाए, आगे उसमें भी सुधार करेंगे।
bihar assembly election 2025 | bihar assembly election result | Mukesh Sahani | Mukesh Sahani latest news | Mukesh Sahani statement
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us