/young-bharat-news/media/media_files/2025/12/01/priyanka-8-36-2025-12-01-10-37-38.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क: सप्ताह के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार ने जबरदस्त उछाल के साथ ट्रेडिंग की शुरुआत की। बीते सप्ताह जारी हुई भारत की GDP ग्रोथ के मजबूत और उम्मीद से बेहतर आंकड़ों का सीधा सकारात्मक असर सेंसेक्स और निफ्टी पर देखने को मिला। मार्केट खुलते ही दोनों प्रमुख इंडेक्स ने अपने पुराने सभी रिकॉर्ड ध्वस्त करते हुए नए उच्च स्तरों को छू लिया। बीएसई सेंसेक्स तेजी के साथ 86,159 के ऐतिहासिक उच्च स्तर पर पहुंच गया, जबकि एनएसई निफ्टी ने भी तेज रफ्तार दिखाते हुए 26,325 का नया रिकॉर्ड हाई बना लिया। शुरुआती ट्रेडिंग में अडानी पोर्ट्स, बीईएल और टाटा स्टील जैसी दिग्गज कंपनियों के शेयर मजबूत बढ़त के साथ कारोबार करते दिखाई दिए।
छलांग लगाते हुए 86,065.92 पर खुला
ट्रेडिंग शुरू होते ही 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स अपने पिछले बंद 85,706.67 की तुलना में बड़ी छलांग लगाते हुए 86,065.92 पर खुला। कुछ ही समय में यह रफ्तार और बढ़ी और सेंसेक्स 86,159.02 के स्तर तक जा पहुंचा, जो इसका नया 52-वीक हाई भी है। दूसरी तरफ, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 भी इसी ऊर्जा के साथ खुला और अपने पिछले बंद 26,202.95 की तुलना में जोरदार तेजी लेते हुए 26,325.80 के स्तर पर ओपन हुआ, जो इसका नया 52-सप्ताह का उच्च स्तर है।
भारतीय आर्थिक वृद्धि का असर
पिछले सप्ताह सरकार ने वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही के GDP ग्रोथ आंकड़े जारी किए थे। ये आंकड़े उम्मीदों से काफी बेहतर रहे, जिसके बाद यह अनुमान लगाया जा रहा था कि भारतीय आर्थिक वृद्धि का असर शेयर बाजार में स्पष्ट रूप से दिखेगा और बाजार खुलते ही ऐसा हुआ भी। शुरुआती घंटों में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही इंडेक्स रॉकेट जैसी तेजी से ऊपर जाते नजर आए। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही में वास्तविक GDP 8.2% बढ़ी है, जबकि पिछली वर्ष की इसी अवधि में यह वृद्धि 5.6% थी। यह उल्लेखनीय उछाल निवेशकों के उत्साह को बढ़ाने में अहम साबित हुआ।
लार्जकैप शेयरों में भी बढ़त देखने को मिली
बाजार की इस तेज रफ्तार के बीच लार्जकैप शेयरों में भी बढ़त देखने को मिली। बीएसई की लार्जकैप कैटेगरी में अडानी पोर्ट्स 2% की बढ़त के साथ अग्रणी रहा, जबकि कोटक बैंक में 1.50% और एटरनल में 1.15% की तेजी दर्ज की गई। इसके साथ ही मिडकैप सेगमेंट में AEGIS 7.20%, Endurance 3.80%, Honaut 3.08%, Uno Minda 2.50% और KPI Tech 2.23% की मजबूत तेजी के साथ ट्रेड कर रहे थे। स्मॉलकैप श्रेणी में Salzere Electric ने 9.10% और TARC ने 7.50% की प्रभावशाली छलांग लगाई। कुल मिलाकर, शानदार आर्थिक संकेतों और मजबूत GDP ग्रोथ डेटा ने निवेशकों में नई ऊर्जा भर दी और सप्ताह के पहले ही दिन शेयर बाजार में ऐतिहासिक तेजी देखने को मिली।
Nifty | Sensex Nifty Fall
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)