Advertisment

Mahashivratri पर एसएयू की कैंटीन में मांसाहार परोसे जाने पर SFI and ABVP के बीच झड़प

स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया  (SFI) और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP)ने एक-दूसरे पर हिंसा भड़काने का आरोप लगाया। हालांकि, दिल्ली पुलिस और एसएयू प्रशासन की ओर से इस घटना पर तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई।

author-image
Mukesh Pandit
Clash between SFI and ABVP

सांकेतिक Photograph: (File)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क।

दक्षिणी दिल्ली स्थित साउथ एशियन यूनिवर्सिटी (एसएयू) में बुधवार को महाशिवरात्रि के अवसर पर भोजनालय में मांसाहार परोसे जाने पर कथित तौर पर झड़प हो गई।  स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया  (SFI) और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP)ने एक-दूसरे पर हिंसा भड़काने का आरोप लगाया। हालांकि, दिल्ली पुलिस और एसएयू प्रशासन की ओर से इस घटना पर तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई।

कैंटीन कर्मियों पर हमले का आरोप

एसएफआई की दिल्ली इकाई के एक आधिकारिक बयान के अनुसार, अभाविप सदस्यों ने महाशिवरात्रि पर मांसाहार नहीं परोसने की उसकी मांग को नहीं मानने पर विश्वविद्यालय के भोजनालय में विद्यार्थियों पर हमला किया। एसएफआई ने आरोप लगाया कि अभाविप सदस्यों ने मांसाहार परोसे जाने पर छात्र-छात्राओं के साथ मारपीट की और यहां तक भोजनालय कर्मियों पर भी हमला किया। 

Advertisment

हमलावरों के खिलाफ कारवाई की मांग

एसएफआई ने एसएयू प्रशासन से हमलावरों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की है। हालांकि, अभाविप ने इन दावों का खंडन करते हुए आरोप लगाया कि एसएफआई सदस्यों ने उपवास करने वाले विद्यार्थियों के लिए भोजनालय में निर्धारित स्थान पर जबरन मांसाहार परोसने का प्रयास किया। परिषद ने अपने एक आधिकारिक बयान में यह कहा है। 

अभाविप सदस्यों ने तर्क दिया कि यह हरकत धार्मिक स्वतंत्रता का उल्लंघन है और धार्मिक सद्भाव को बिगाड़ने का प्रयास है। उसने निष्पक्ष जांच और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इस घटना के कथित वीडियो सामने आए हैं, जिनमें कथित तौर पर भोजनालय में हिंसा नजर आ रही है। 

Advertisment
Advertisment