/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/26/KWGfcXdJO1kpIwh3XgvG.jpg)
भाजपा ने 25 फरवरी को हुई दिल्ली नगर निगम की बैठक को अवैध करार दिया है और कार्यवाही को रद्द करने की मांग की है। भाजपा ने आरोप लगाया है कि महापौर ने दिल्ली नगर निगम सदन की अवैध बैठक आयोजित की, जिसमें न तो नगर निगम आयुक्त उपस्थित थे और न ही विपक्षी पार्षद मौजूद थे। इस बैठक में आम आदमी पार्टी (AAP) के पार्षद ही मौजूद थे। भाजपा ने महापौर के ऊपर बड़े आरोप लगाए हैं। दूसरी आम आदमी पार्टी ने भाजपा के ऊपर दलित महापौर का अपमान करने के आरोप लगाए हैं।
25 फरवरी की बैठक को अवैध घोषित करने की मांग
भाजपा का कहना है कि इस बैठक में कई पुराने मुद्दों को शामिल किया गया, जिनका एमसीडी की आर्थिक स्थिति पर गंभीर प्रभाव पड़ सकता है। इन मुद्दों की जांच आवश्यक है। भाजपा ने बैठक का वीडियो जारी किया है और महापौर से आग्रह किया है कि 25 फरवरी को आयोजित बैठक को अवैध घोषित किया जाए।
यह भी पढ़ें: Report : पॉश South Delhi's real estate की क्षमता 5.65 लाख करोड़ रुपये तक पहुंची
'आप पार्षदों ने अतिरिक्त आयुक्त पर दवाब डाला'
दिल्ली भाजपा के प्रदेश सचिव वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा, "कल 25 मार्च को सदन की बैठक 2 बजे बुलाई गई थी और अपनी पार्टी का एक अवैध ऐजेंडा पास करने के लिए महापौर महेश खिंची 1 बज कर 59 मिनट पर ही सदन पर आ गये और जैसा वीडिओ में साफ दिख रहा है बिना संवैधानिक कोरम पूरा किये ही ठीक 2 बजे निगम सदन बैठक कार्यवाई प्रारम्भ करवा दी।" वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, "उस वक्त निगम आयुक्त अपनी कुर्सी पर नही थे तो "आप" पार्षदों ने उपस्थित अतिरिक्त आयुक्त पर आयुक्त की कुर्सी पर बैठने का दबाव डालना शुरू किया पर वह नहीं मानीं। महापौर ने नेता सदन मुकेश गोयल पर दबाव डाला की वह ऐजेंडा रखें।"
यह भी पढ़ें: Delhi Police को बिना सूचित किए उप्र पुलिस ने व्यक्ति को हिरासत में लिया : Court ने रिपोर्ट मांगी
बिना पढ़े ही पास हो गया एजेंडा
सचदेवा ने कहा, "वीडियो में साफ दिख रहा है की इस स्टेज पर भाजपा पार्षद भी अंदर आने लगे और उन्होने आपत्ति की तो महापौर महेश खिंची ने नेता सदन मुकेश गोयल के बिना ऐजेंडा पढ़े ही तीन चार बार कहा, पास..पास...पास....और उठ कर चले गये। जब कोई ऐजेंडा पढ़ा ही नहीं गया तो सवाल उठता है कि पास क्या हुआ यानि जो कुछ कहा जा रहा है सब अवैध है। भाजपा अध्यक्ष ने कहा है कि यह सारी अवैध कार्रवाही मात्र तीन मिनट से भी कम में चली। अतः निगम आयुक्त 25 फरवरी 2025 की दिल्ली नगर निगम सदन की बैठक की कार्यवाही को रद्द एवं अवैध घोषित करें।"
भाजपा ने दलित महापौर के सामने माइक फेंक दिया
इस मामले को लेकर आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर हमला बोला है। आम आदमी पार्टी का कहना है, "सदन संचालन के लिए आवश्यक संख्या पूरी थी, लेकिन प्रस्तावों के दौरान बीजेपी ने जमकर गुंडागर्दी की। हम दिल्ली की जनता को राहत देने के उद्देश्य से ये प्रस्ताव लाए थे, लेकिन बीजेपी ने दलित महापौर के सामने से माइक फेंक दिया। यह न केवल दलित समाज का बल्कि पूरे दिल्लीवासियों का अपमान है।"
यह भी पढ़ें: Delhi: 2500 रुपये के मुद्दे पर Rekha Gupta और Atishi के बीच जुबानी जंग | BJP vs AAP | YOUNG Bharat