नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क: बिहार विधानसभा चुनाव के साथ-साथ देश के 7 राज्यों की 8 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं। शुरुआती रुझानों के अनुसार भाजपा इनमें से 7 सीटों पर पीछे चल रही है। इन
उपचुनावों में
झारखंड, पंजाब, तेलंगाना,
मिजोरम और जम्मू-कश्मीर जैसी अहम राज्यों की सीटें शामिल हैं, जहां राजनीतिक दलों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। बिहार में जहां मुख्य दलों के बीच सीधी टक्कर है, वहीं अन्य राज्यों में क्षेत्रीय दलों का दबदबा जारी है। चुनाव आयोग के मुताबिक मतदान शांतिपूर्ण रहा है और वोटों की गिनती के साथ ही रुझान लगातार बदल रहे हैं। राजनीतिक विशेषज्ञ इन नतीजों को आगामी लोकसभा चुनावों से पहले महत्वपूर्ण संकेत मान रहे हैं।
मिजोरम की डंपा विधानसभा सीट पर उपचुनाव में एमएनएफ को मिली जीत
मिजोरम की डम्पा विधानसभा सीट पर उपचुनाव में मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) को जीत मिली है। राज्य के पूर्व मंत्री और एमएनएफ के प्रत्याशी आर. लालथंगलियाना ने 562 वोटों के अंतर से चुनाव जीता है। डम्पा विधानसभा उपचुनाव के लिए मतगणना शुक्रवार सुबह 8 बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हुई। सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती की जाएगी, उसके बाद ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) में डाले गए मतों की गिनती की गई। कुल 5 राउंड में मतगणना हुई। इसके बाद चुनाव आयोग ने लालथंगलियाना को विजयी घोषित किया। डम्पा विधानसभा सीट पर उपचुनाव में कुल 5 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला रहा। चुनाव आयोग की ओर से जानकारी नतीजों के अनुसार, एमएनएफ के प्रत्याशी आर. लालथंगलियाना को 6,981 वोट मिले, जबकि सत्तारूढ़ पार्टी जोरम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) उम्मीदवार और गायक वनलालसैलोवा के पक्ष में 6,419 वोट पड़े। कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी जॉन रोटलुआंगलियाना 2,394 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर रहे, जबकि भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी लालहमिंगथांगा को सिर्फ 1,541 वोट हासिल हुए।
कौन आगे, कौन पीछे
7 राज्यों की 8 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के वोटों की काउंटिंग जारी है।
राजस्थान: के अंता में सत्ताधारी भाजपा के मोरपाल सुमन तीसरे नंबर पर हैं। कांग्रेस के प्रमोद भाया पहले और निर्दलीय नरेश मीणा दूसरे नंबर पर चल रहे हैं।
झारखंड: के घाटशिला सीट से पूर्व सीएम चंपई सोरेन के बेटे भाजपा उम्मीदवार बाबूलाल सोरेन पिछड़ गए हैं।
पंजाब: पंजाब के तरनतारन में आप, जम्मू-कश्मीर के नागरोटा में बीजेपी, बडगाम में नेशनल कॉन्फ्रेंस, तेलंगाना की जुबली हिल्स में कांग्रेस और ओडिशा की नुआपाड़ा में बीजेपी आगे चल रही है।