Advertisment

Delhi RedFort Blast: कौन हैं NIA टीम को लीड कर रहे एडीजी विजय सखारे, जानें सब कुछ

दिल्ली लाल किला ब्लास्ट मामले की जांच के लिए एनआईए ने एडीजी विजय सखारे के नेतृत्व में स्पेशल टीम बनाई है। जानें कौन हैं आईआईटी से एमटेक करने के बाद पुलिस सेवा में आए एडीजी विजय सखारे।

author-image
Dhiraj Dhillon
ADG Vijay Sakhare

एडीजी विजय सखारे

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। दिल्ली के लाल किला ब्लास्ट मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने स्पेशल जांच टीम का गठन किया है। टीम को लीड करने की जिम्मेदारी एडीजी विजय सखारे को दी गई है। इस खबर में हम आपको एडीजी सखारे के बारे में पूरी जानकारी देंगे। बताएंगे कि एडीजी सखारे को “स्पेशल-10” को लीड करने की जिम्मेदारी क्यों दी गई। जानें कौन हैं आईआईटी से एमटेक करने के बाद पुलिस सेवा में आए एडीजी विजय सखारे। बता दें स्पेशल-10 टीम में एडीजी सखारे के साथ एक आईजी, दो डीआईजी, तीन एसपी और अन्य डीएसपी स्तर के अधिकारी शामिल किए गए हैं।

1996 बैच के आईपीएस अफसर हैं सखारे

विजय सखारे 1996 बैच के केरल कैडर के आईपीएस अफसर हैं। श्री सखारे एनआईए में इंस्पेक्टर जनरल के पद पर भी काम कर चुके हैं। दो माह पहले सितंबर में ही उन्हें एडीजी एनआईए की जिम्मेदारी मिली है। केरल कैडर के आईपीएस अधिकारी विजय सखारे को 2022 में पांच साल के लिए एनआईए प्रतिनियुक्ति मिली थी। 2022 तक वे केरल में एडीजीपी के पद पर थे। उन्होंने कोच्चि पुलिस कमिश्नर और क्राइम ब्रांच समेत तमाम अहम जिम्मेदारियां संभाली हैं। विजय सखारे ने अपने लिंक्डइन प्रोफाइल में बताया है कि विश्वेसरैया नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टैक्नोलॉजी, नागपुर से बीटेक करने के बाद उन्होंने आईआईटी दिल्ली से एमटेक की पढ़ाई पूरी की। उसके बाद विजय सखारे पुलिस सेवा में आए। पढ़ाई की ललक इस बात से भी साफ हो जाती है कि उन्होंने अपनी सर्विस के दौरान विजय सखारे ने अमेरिका की हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर्स डिग्री की।

आतंकी मॉड्यूल से जुड़े सभी पहलुओं की तह तक जाएगी एनआईए

बता दें कि सोमवार शाम दिल्ली में लाल किले में पास हुए कार धमाके की जांच गृह मंत्रालय ने एनआईए को सौंपी है। इस धमाके में 12 लोगों की जान गई है, कई लोग अभी भी उपचाराधीन हैं। एनआईए ने इस धमाके की जांच के ल‌िए स्पेशल-10 टीम को गठन किया है। टीम का मुख्य उद्देश्य आतंकी मॉड्यूल से जुड़े सभी पहलुओं की तह तक जांच करना और मामले की तह तक जाकर दोषियों को गिरफ्तार करना है। एनआईए डीजी और आईबी चीफ की बुधवार को बैठक भी हुई, जिसमें जांच की रणनीति तय की गई। 

“जैश मॉड्यूल” की केस डायरी की होगी गहन जांच

एनआईए की टीम दिल्ली पुलिस, जम्मू-कश्मीर पुलिस और हरियाणा पुलिस से जैश ए मोहम्मद के इस मॉड्यूल की केस डायरी हासिल करेगी। यूपी एटीएस से भी सहयोग लिया जाएगा। जांच में फरीदाबाद आतंकी मॉड्यूल की फंडिंग और ऑपरेशन के मास्टरमाइंड का खुलासा करने पर भी ध्यान दिया जाएगा। दिल्ली लाल किला ब्लास्ट मामले में फरीदाबाद, सहारनपुर और पुलवामा तक कनेक्शन सामने आया है। एनआईए इस हाई-प्रोफाइल केस को हल करने और राष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूत बनाने के लिए जांच में जुटी है।
Delhi Blast | Delhi Blast Investigation | ADG Vijay Sakhare | NIA investigation 
NIA investigation ADG Vijay Sakhare Delhi Blast Investigation Delhi Blast
Advertisment
Advertisment