Advertisment

Gen-Z Protest के बाद भारत-नेपाल के बीच पहली बातचीत आज, जानें किन इन मुद्दों पर होगी चर्चा?

जेन-जेड विरोध प्रदर्शनों के बाद भारत और नेपाल के बीच पहली उच्च स्तरीय बैठक आज शुरू होगी। सीमा सुरक्षा, सीमा पार अपराध, और वास्तविक समय में खुफिया जानकारी साझा करने जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी।

author-image
Dhiraj Dhillon
India- Nepal

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। India Nepal relations: नेपाल में ‘जेन-जेड’ के हिंसक विरोध प्रदर्शनों और फिर केपी ओली सरकार के पतन के बाद भारत और नेपाल के बीच आज पहली उच्च स्तरीय वार्ता शुरू हो रही है। यह वार्ता दोनों देशों के सीमा सुरक्षा बलों (भारत के सशस्त्र सीमा बल (SSB) और नेपाल के सशस्त्र पुलिस बल) के बीच हो रही है। बैठक का मुख्य उद्देश्य सीमा पार अपराधों पर अंकुश लगाना और वास्तविक समय में खुफिया जानकारी के आदान-प्रदान को मजबूत करना है।

14 नवंबर तक चलेगी वार्षिक समन्वय बैठक

यह 9वीं वार्षिक समन्वय बैठक है। बैठक आज से शुरू होकर 14 नवंबर तक चलेगी। इसमें एसएसबी महानिदेशक संजय सिंघल भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे, जबकि नेपाल की ओर से एपीएफ महानिरीक्षक राजू आर्यल प्रतिनिधित्व करेंगे। सूत्रों के अनुसार, वार्ता में संयुक्त तंत्र निर्माण, समन्वित सीमा प्रबंधन, और भारत-नेपाल सीमा की शांति व सुरक्षा सुनिश्चित करने पर भी चर्चा होगी। 

दोनों देशों के बीच सुरक्षा सहयोग मजबूत होगा

बता दें कि सितंबर में ‘जनरेशन जेड’ के नेतृत्व में हुए प्रदर्शनों ने नेपाल की राजनीति को हिला दिया था, जिसमें भारी जनहानि और लगभग 180 अरब नेपाली रुपये का आर्थिक नुकसान हुआ था। अब यह बैठक दोनों देशों के बीच विश्वास बहाली और सुरक्षा सहयोग को मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है।

इनपुटः आईएएनएस

India Nepal relations
Advertisment
Advertisment