Advertisment

Kashmir News: जमात-ए-इस्लामी पर शिकंजा, श्रीनगर से पुलवामा तक कई जिलों में ताबड़तोड़ छापेमारी

कश्मीर में प्रतिबंधित संगठन जमात-ए-इस्लामी (JEI) के खिलाफ सुरक्षा एजेंसियों की बड़ी कार्रवाई। श्रीनगर, अनंतनाग, पुलवामा सहित कई जिलों में छापेमारी, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और दस्तावेज जब्त। मामले की विस्तृत जांच जारी।

author-image
Dhiraj Dhillon
Jammu Kashmir

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। कश्मीर में प्रतिबंधित संगठन जमात-ए-इस्लामी (JEI) के खिलाफ सुरक्षा एजेंसियों ने एक बार फिर बड़ा अभियान चलाया है। अधिकारियों के मुताबिक श्रीनगर, अनंतनाग, पुलवामा, शोपियां, कुलगाम, बडगाम और कुपवाड़ा जिलों में कई ठिकानों पर समन्वित छापेमारी जा रही है। यह कार्रवाई आतंक तंत्र और उसे समर्थन देने वाले नेटवर्क को तोड़ने के के उद्देश्य से की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस ने बताया कि खुफिया इनपुट मिले थे कि जेईआई के कुछ सदस्य राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों में शामिल हैं। इसी के आधार पर उनके आवासीय परिसरों और सहयोगियों से जुड़े स्थानों पर तलाशी ली गई। कई जगहों से इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, दस्तावेज और संबंधित साहित्य जब्त किया गया है, जिन्हें विस्तृत जांच के लिए कब्जे में लिया गया है।

कहां-कहां हुई छापेमारी?

अधिकारियों ने बताया कि चनपोरा के उमर सुल्तान गुरु, मंदिर बागघाट में रह रहे बडगाम के मोहम्मद अब्दुल्ला वानी, बेमिना के गुलाम मोहम्मद भट, लाल बाजार के मोहम्मद रमजान नाइक उर्फ फहीम, हरवान के बशीर अहमद लोन और नौगाम चौक के मंजूर अहमद के घरों व व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर तलाशी ली गई। साथ ही जेईआई से जुड़े संस्थानों के लोगों के आवासों पर भी रेड हुई, जिनमें सौरा के मोहम्मद रमजान लोन (रमजाना मेमोरियल एजुकेशनल इंस्टीट्यूट), बुचपोरा के शाहिंद जहगीर (रमजाना मेमोरियल स्कूल) और नौगाम के पीर गयासुद्दीन (फलाह रिसर्च रमजान सेंटर) शामिल हैं।

जेईआई विचारधारा से जुड़े संस्थान भी निशाने पर

छापेमारी का दायरा बढ़ाते हुए पुलिस ने कई संस्थानों पर भी सर्च ऑपरेशन चलाया। इनमें जमीयत-उल-बनात, कश्मीर विश्वविद्यालय (लाल बाजार परिसर), राहत मंजिल जेके यतीम खाना (चट्टाबल), चिनार पब्लिकेशन ट्रस्ट (मैसूमा) और अल-कौसर बुक शॉप (मैसूमा) शामिल हैं। उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में हंदवाड़ा के वारिपोरा स्थित जामिया इस्लामिया संस्थान में भी तलाशी ली गई, जहां संदिग्ध गतिविधियों और जेईआई से संभावित संबंधों की जानकारी मिली थी। अधिकारियों ने कहा कि यह कार्रवाई क्षेत्र में सुरक्षा और स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए की गई है। जांच जारी है।

Raid in Kashmir | jammu kashmir news live | Jammu Kashmir news | kashmir news

Advertisment
Jammu Kashmir news kashmir news jammu kashmir news live Raid in Kashmir
Advertisment
Advertisment