/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/08/indigo-flight-2025-07-08-14-33-44.jpg)
मुंबई, वाईबीएन डेस्क। कुवैत से हैदराबाद आ रही इंडिगो की फ्लाइट में बम की धमकी मिलने के बाद मंगलवार को हड़कंप मच गया। बम की धमकी ई-मेल के जरिए दी गई है। ईमेल की सूचना के बाद विमान को तुरंत मुंबई एयरपोर्ट की ओर डायवर्ट कर दिया गया, जहां उसकी इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। विमान को तत्काल खाली कराने के बाद सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। साथ ही सुरक्षा एजेंसियां धमकी भरे ई-मेल की भी जांच कर रही हैं।
हैदराबाद एयरपोर्ट को मिला था ई-मेल
सूत्रों के मुताबिक हैदराबाद एयरपोर्ट को एक ईमेल मिला था, जिसमें दावा किया गया कि इंडिगो फ्लाइट 6ई-1234 (KWI–HYD) में बम रखा हुआ है। विमान में उस समय 228 यात्री और 6 क्रू मेंबर सवार थे। मुंबई में इमरजेंसी लैंडिंग के बाद CISF और बम डिस्पोजल स्क्वाड ने विमान को आइसोलेशन बे में ले जाकर यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला और सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। फिलहाल धमकी की सत्यता की जांच जारी है।
एक नवंबर को भी मिली थी इस तरह की धमकी
बता दें कि इससे पहले 1 नवंबर को भी इंडिगो की जेद्दाह-हैदराबाद फ्लाइट को बम धमकी के कारण मुंबई में ही इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी थी। उस ईमेल में आईएसआई और एलटीटीई के ऑपरेटिव्स की मौजूदगी का दावा किया गया था, हालांकि जांच में कुछ नहीं मिला। बता दें कि पिछले कुछ हफ्तों में धमकी भरे ईमेल और तकनीकी खराबियों के चलते भारत में इमरजेंसी लैंडिंग की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। हाल ही में एयर इंडिया और स्पाइसजेट की फ्लाइट्स को भी इसी तरह की परिस्थितियों के चलते इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी थी। इनपुटः आईएएनएस
indigo airlines | IndiGo international flights | Bomb Threat
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)