/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/30/ramesh-gholap7-16-2025-11-30-12-07-43.jpg)
नई दिल्ली,वाईबीएन डेस्क: कल से दिसंबर महीना शुरू होने वाला है और इसके साथ ही कई अहम बदलाव लागू हो जाएंगे। इन बदलावों का प्रभाव रसोई के खर्च से लेकर पेंशन, टैक्स और बैंकिंग सेवाओं तक दिख सकता है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियां 1 दिसंबर को LPG सिलेंडर के नए दाम जारी करेंगी, जबकि हवाई ईंधन यानी ATF के रेट्स में भी संशोधन संभव है। यहाँ जानिए, पहली तारीख से लागू होने जा रहे छह बड़े बदलावों के बारे में—
एलपीजी कीमतों में बदलाव
पहला बदलाव घर के बजट से जुड़ा है। हर महीने की तरह इस बार भी 1 दिसंबर को एलपीजी कीमतों में संशोधन किया जा सकता है। पिछले कुछ समय में 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर के दाम कई बार बदले गए हैं। 1 नवंबर को इसकी कीमत 6.50 रुपये कम की गई थी। हालांकि, घरेलू 14 किलो सिलेंडर के दाम लंबे समय से स्थिर हैं। ऐसे में साल के आखिरी महीने में इनके रेट बदलने की संभावना जताई जा रही है।
दूसरा बदलाव ईंधन के दाम
दूसरा बदलाव ईंधन से जुड़ा है। हर महीने की शुरुआत में जहां LPG के दाम अपडेट होते हैं, वहीं एयर टर्बाइन फ्यूल (ATF) की कीमतों की भी समीक्षा होती है। 1 दिसंबर को ATF के रेट बदल सकते हैं, जिसका असर हवाई यात्रा करने वालों पर होगा। इसी तरह कंपनियां CNG और PNG के दामों में भी बदलाव की घोषणा कर सकती हैं।
सरकारी कर्मचारियों की पेंशन प्रणाली
तीसरा बड़ा बदलाव सरकारी कर्मचारियों की पेंशन प्रणाली से जुड़ा है। यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) चुनने की अंतिम तिथि 30 सितंबर से बढ़ाकर 30 नवंबर की गई थी, जो आज खत्म हो रही है। कर्मचारी NPS और UPS में से किसी एक विकल्प को चुन सकते हैं। डेडलाइन न बढ़ने की स्थिति में 1 दिसंबर के बाद यह विकल्प उपलब्ध नहीं रहेगा। इसी तरह वरिष्ठ नागरिकों की पेंशन जारी रहने के लिए जरूरी लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने की अंतिम तिथि भी आज 30 नवंबर है। यदि इसे आगे नहीं बढ़ाया गया, तो प्रमाणपत्र जमा न करने पर पेंशन में रुकावट आ सकती है।
टैक्स से जुड़े बदलाव
टैक्स से जुड़े बदलावों में अक्टूबर महीने की TDS कटौती से संबंधित स्टेटमेंट जमा करने की अंतिम तिथि भी 30 नवंबर ही है। इसमें सेक्शन 194-IA, 194-IB, 194M और 194S शामिल हैं। इसी तरह सेक्शन 92E के तहत रिपोर्ट जमा करने वालों के लिए भी आज ही आखिरी मौका है।
बैंकिंग सेवाओं में होंगे ये बदलाव
अगला बदलाव बैंकिंग सेवाओं से जुड़ा है। दिसंबर महीने में बैंक छुट्टियों की संख्या काफी अधिक है। आरबीआई की छुट्टी सूची के अनुसार, महीने की शुरुआत ही अवकाश से होगी। दूसरे और चौथे शनिवार तथा रविवार की नियमित छुट्टियों को मिलाकर दिसंबर में कुल 17 दिनों तक बैंकों में कामकाज नहीं होगा। अलग-अलग राज्यों में छुट्टियों की संख्या भिन्न हो सकती है, इसलिए बैंक जाने से पहले RBI की छुट्टी सूची देखना जरूरी होगा।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)