/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/04/amit-shah-2025-07-04-11-23-10.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। बिहार में NDA की जीत पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने एक्स पर कहा कि बिहार की जनता ने ज्ञान, परिश्रम और लोकतंत्र की रक्षक इस भूमि में विकास और सुशासन के पक्ष में ऐतिहासिक जनादेश दिया है। उन्होंने लिखा कि पिछले 11 वर्षों में प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार के लिए दिल खोलकर काम किया और नीतीश कुमार ने राज्य को जंगलराज से बाहर निकालने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। यह जनादेश ‘विकसित बिहार’ के संकल्प पर जनता की मुहर है।
ज्ञान, परिश्रम और लोकतंत्र की रक्षक ‘बिहार भूमि’ की जनता को कोटि-कोटि नमन।
— Amit Shah (@AmitShah) November 14, 2025
बिहारवासियों द्वारा NDA को यह प्रचंड जनादेश, बिहार में विकास, महिलाओं की सुरक्षा, सुशासन और गरीब कल्याण की NDA की संकल्प सेवा पर जनता की मुहर है। पिछले 11 सालों में मोदी जी ने बिहार के लिए दिल खोलकर कार्य…
“बिहार का हर वोट मोदरी सरकार में विश्वास का प्रतीक”
अमित शाह ने कहा कि बिहारवासियों का हर वोट घुसपैठियों और उनके समर्थकों के खिलाफ मोदी सरकार की नीति में विश्वास का प्रतीक है। वोटबैंक की राजनीति करने वालों को जनता ने करारा जवाब दिया है। उन्होंने मतदाता सूची शुद्धिकरण को अनिवार्य बताते हुए कहा कि इसके विरोध की राजनीति खत्म होनी चाहिए, जिसका परिणाम कांग्रेस की बिहार में गिरती स्थिति के रूप में दिखा।
बिहारवासियों का एक-एक वोट भारत की सुरक्षा और संसाधनों से खेलने वाले घुसपैठियों और उनके हितैषियों के खिलाफ मोदी सरकार की नीति में विश्वास का प्रतीक है। वोटबैंक के लिए घुसपैठियों को बचाने वालों को जनता ने करारा जवाब दिया है।
— Amit Shah (@AmitShah) November 14, 2025
बिहार की जनता ने पूरे देश का मूड बता दिया है कि मतदाता…
यह जीत विकसित बिहार का सपना देखने हर बिहारवासी की
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि यह जीत हर उस बिहारवासी की है जो विकसित बिहार का सपना देखता है। जंगलराज और तुष्टीकरण की राजनीति किसी भी रूप में लौटने नहीं दी जाएगी और अब जनता केवल परफॉर्मेंस के आधार पर जनादेश देती है। अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और NDA के सभी नेताओं-कार्यकर्ताओं को बधाई दी। साथ ही आश्वस्त किया कि माताओं-बहनों और बिहार की जनता ने NDA को जो विश्वास दिया है, सरकार उससे भी अधिक समर्पण के साथ उसे पूरा करेगी।
यह ‘विकसित बिहार’ में विश्वास रखने वाले हर बिहारवासी की जीत है।
— Amit Shah (@AmitShah) November 14, 2025
जंगलराज और तुष्टीकरण की राजनीति करने वाले किसी भी भेष में आएँ, उन्हें लूटने का मौका नहीं मिलेगा। जनता अब सिर्फ और सिर्फ ‘Politics of performance’ के आधार पर जनादेश देती है।
श्री @narendramodi जी, श्री @NitishKumar…
bihar assembly election 2025 | bihar assembly election result | Amit Sah Statement
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us