/young-bharat-news/media/media_files/2025/12/02/priyanka-gandhi-6-2025-12-02-11-13-25.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। संसद का शीत सत्र 2025 विवादों और हंगामे के बीच सोमवार को शुरू हुआ। मंगलवार को भी शीत सत्र का यही हश्र होता दिख रहा है। विपक्ष ने विशेष तौर पर चुनाव सुधार और SIR (स्पेशल इंटेंसिव रिविजन) पर बहस की मांग को लेकर लगातार हंगामा किया। संसद के शीत सत्र के दूसरे दिन आज मंगलवार को लोकसभा में संचार साथी ऐप का मुद्दा हंगामें के केंद्र में नजर आ रहा है। लोकसभा पहुंचने से पहले ही तमाम कांग्रेस नेताओं की प्रतिक्रिया से यह साफ जाहिर हो गया है कि विपक्ष निजता के मुद्दे को आक्रामकता के साथ उठा रही है।
प्रियंका गांधी ने संचार साथ एप को स्नूपिंग एप कहा
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने संचार साथी ऐप को “स्नूपिंग ऐप” करार देते हुए कहा कि नागरिकों का गोपनीयता का अधिकार सुरक्षित रहना चाहिए। उन्होंने कहा- नागरिकों को अपने परिवार और मित्रों को बिना सरकार की निगरानी के संदेश भेजने का अधिकार है। प्रियंका गांधी ने कहा- यह देश हर रूप में तानाशाही की ओर बढ़ रहा है। संसद भी इसलिए कार्य नहीं कर रही क्योंकि सरकार किसी भी मुद्दे पर चर्चा नहीं करना चाहती, जबकि चर्चा लोकतंत्र की पहली शर्त है। कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी ने भी संचार साथी एप को लेकर सरकार पर जमकर हमला बोला और कहा- साइबर सुरक्षा के नाम पर सरकार किसी की निजता में दखल नहीं दे सकती।
#WATCH | Delhi: On DoT's directions to pre-install Sanchar Saathi App on mobile handsets, Congress MP Priyanka Gandhi Vadra says, "It is a snooping app. It's ridiculous. Citizens have the right to privacy. Everyone must have the right to privacy to send messages to family,… pic.twitter.com/k4n0boFPTr
— ANI (@ANI) December 2, 2025
सवालों से भाग रही है सरकारः प्रियंका चतुर्वेदी
शिवसेना (UBT) की नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि विपक्ष संसद को सुचारू रूप से चलाना चाहता है, लेकिन NDA सरकार सवालों से भाग रही है। शिवसेना नेता ने आरोप लगाया कि सरकार जवाबदेही और जनता से किए गए वादों की पूर्ति से भाग रही है। दूसरी ओर, इस दौरान केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने विपक्ष पर “नाटक” करने का आरोप लगाया और कहा कि हाल ही में बिहार चुनाव में विपक्ष को बड़ी हार मिली है। वहीं, प्रधानमंत्री मोदी ने सत्र के पहले दिन विपक्ष से “नो ड्रामा” सत्र का आह्वान किया और कहा कि उन्हें महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करनी चाहिए।
#WATCH | Delhi | On the government's new directive about the Sanchaar Sathi app, Shiv Sena (UBT) MP Priyanka Chaturvedi says, "This is absolutely ridiculous. This is just another way of surveillance in the garb of a pre-installed app. It means all activities done via the mobile… pic.twitter.com/atlhArDnLE
— ANI (@ANI) December 2, 2025
2025 Parliament Session | Parliament winter session | parliament winter session bills | sanchar sathi app
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)