Advertisment

Politics: शशि थरूर लगातार दूसरी बार पार्टी बैठक से गैरहाजिर, कांग्रेस में बेचैनी!

शशि थरूर कांग्रेस की दो अहम बैठकों से अनुपस्थित रहे। PM मोदी के कार्यक्रम में दिखने से पार्टी में नाराजगी तेज। उनके रुख को लेकर सवाल उठ रहे हैं।

author-image
Dhiraj Dhillon
SHASHI THAROOR
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य और सांसद शशि थरूर लगातार दूसरी बार पार्टी की अहम बैठक से अनुपस्थित रहे, जिसके बाद राजनीतिक हलकों में उनकी भूमिका और रुख को लेकर फिर से चर्चाएं तेज हो गई हैं। इससे पहले ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी देने के लिए अमेरिका जाने पर भी वह काफी चर्चा में रहे थे। बता दें कि कांग्रेस की ओर से उनका नाम सरकार को नहीं दिया गया था, उसके बाद भी सरकार ने थरूर को दौरे पर भेजकर चर्चाओं को जन्म दे दिया था, इसके अलावा भी उनके बयान कई बार पार्टी लाइन से जुदा नजर आए हैं।  

रणनीतिक समिति की बैठक में नहीं पहुंचे थरूर

रविवार को सोनिया गांधी की अध्यक्षता में हुई कांग्रेस की रणनीतिक समिति की बैठक में भी थरूर मौजूद नहीं थे, जबकि यह बैठक संसद के शीतकालीन सत्र की रणनीति तय करने के लिए बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही थी। कुछ दिन पहले एसआईआर (Special Intensive Revision) मुद्दे पर बुलाई गई बैठक में भी थरूर अनुपस्थित रहे थे। उस समय उन्होंने स्वास्थ्य कारणों का हवाला दिया था, लेकिन सवाल तब उठे जब उससे ठीक एक दिन पहले वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में मौजूद दिखाई दिए। इसके अलावा, उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर पीएम मोदी की तारीफ करने वाली पोस्ट्स भी सामने आईं, जिनसे पार्टी के भीतर नाराजगी और बढ़ गई।

बोले- मां के साथ केरल में थे

थरूर की ओर से सफाई देते हुए उनके कार्यालय ने बताया कि वे 90 वर्षीय मां के साथ केरल में थे और देर वाली फ्लाइट से लौट रहे थे, इसलिए बैठक में शामिल नहीं हो सके। इधर, कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल भी स्थानीय चुनाव अभियान के चलते बैठक में शामिल नहीं हो पाए।

कांग्रेस नेताओं ने जताई नाराजगी

कांग्रेस नेताओं ने थरूर के रवैये पर खुलकर नाराजगी जताई है। एक वरिष्ठ नेता ने एएनआई से बात करते हुए कहा कि अगर किसी को लगता है कि पीएम मोदी या भाजपा की नीतियां बेहतर हैं, तो कांग्रेस में रहने का क्या मतलब है? प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने भी कहा कि पीएम मोदी के भाषण में उन्हें कोई ऐसी बात नहीं दिखी, जिसकी प्रशंसा की जाए।
Advertisment

पहले भी सामने आ चुकी है रिश्तों में खटास

शशि थरूर और कांग्रेस के रिश्तों में खटास पहले भी सामने आ चुकी है, खासकर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद से। लगातार दो बैठकें छोड़ने के बाद अब पार्टी के भीतर उनकी प्रतिबद्धता और भविष्य की भूमिका को लेकर नए सवाल खड़े हो रहे हैं।  Congress | shashi tharoor 
Congress shashi tharoor
Advertisment
Advertisment