/young-bharat-news/media/media_files/2025/12/01/priyanka-8-39-2025-12-01-13-41-35.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क : संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन कांग्रेस सांसदरेणुका चौधरी अपने पालतू कुत्ते को लेकर संसद भवन पहुंचीं, जिससे एक नया विवाद खड़ा हो गया। इस घटना के बाद बीजेपी ने उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
इसमें क्या तकलीफ है? यह बहुत छोटा कुत्ता है
जब मीडिया ने रेणुका चौधरी से इस मामले पर सवाल किया, तो उन्होंने पलटवार करते हुए कहा, "इसमें क्या तकलीफ है? यह बहुत छोटा कुत्ता है, और काटने वाला नहीं है। अगर संसद में काटने वाले लोग हैं, तो यह तो नुकसान नहीं पहुंचाएगा। इस पर भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने कड़ी प्रतिक्रिया दी और कहा कि अगर किसी सांसद को विशेषाधिकार मिलते हैं, तो उसका दुरुपयोग नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा, संसद देश की नीतियों और मुद्दों पर चर्चा करने का स्थान है। वहां कोई अपने पालतू कुत्ते को लेकर आए और फिर ऐसे बयान दे, यह देश के सामने शर्मनाक है। इस तरह के व्यवहार पर कार्रवाई होनी चाहिए।
पाल ने इसे लोकतंत्र पर हमला और संसद के सम्मान का अपमान बताया।
पीएम के बयान पर दी प्रतिक्रिया
वहीं, रेणुका चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा संसद के बाहर दिए गए बयान पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने सवाल उठाया कि सरकार ने एक महीने के सत्र को घटाकर केवल 15 दिन क्यों कर दिया। उन्होंने कहा, "आप क्यों परेशान हैं कि हाउस में हम कौन से मुद्दे उठाएँगे? क्या मुद्दे कम थे कि सत्र की अवधि घटा दी गई?
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)