Advertisment

Top Headlines LIVE: तमिल को उसकी सही जगह मिल रही है: वाइस प्रेसिडेंट राधाकृष्णन

दिनभर की प्रमुख खबरों का हाल: फटाफट अपडेट के लिए यंग भारत न्यूज' लाइव ब्लॉग में आपको देश-दुनिया की अहम खबरें सरल और सटीक तरीके से जानने को मिलती हैं। आइए पढ़ें लाइव खबरें और सबसे ताजा अपडेट्स।

author-image
YBN News
एडिट
New Update
Cp Radhakrishanan

तमिल को उसकी सही जगह मिल रही है: वाइस प्रेसिडेंट राधाकृष्णन

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। वाइस प्रेसिडेंट सी पी राधाकृष्णन ने मंगलवार को कहा कि तमिल को उसकी सही जगह मिल रही है और इसे लगातार नेशनल सपोर्ट मिल रहा है। काशी तमिल संगमम के चौथे एडिशन के लिए एक वीडियो मैसेज में, वाइस प्रेसिडेंट ने इस साल की थीम, 'आइए तमिल सीखें' का स्वागत किया, जिसके बारे में उन्होंने कहा कि यह भाषा और कल्चरल तालमेल को मज़बूत करता है।

उन्होंने चेन्नई में सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ़ क्लासिकल तमिल से ट्रेंड 50 हिंदी बोलने वाले तमिल टीचर और कोऑर्डिनेटर की पहल की भी तारीफ़ की, जो 15 दिनों में 50 सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के 1,500 से ज़्यादा स्टूडेंट्स को बेसिक तमिल सिखाने के लिए वाराणसी आए हैं।

यंग भारत न्यूज के लाइव ब्लॉग से जुड़े रहें।

top news in hindi | top news delhi today | top news in english | Today Top News | India Top News | bihar top news | top news। top headlines today | top headlines | top headline 

  • Dec 02, 2025 20:09 IST

    संचार साथी ऐप को अनिवार्य बनाने का आदेश निजता पर हमला : केजरीवाल

    नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने सभी नए स्मार्टफोन में ‘संचार साथी’ ऐप को पहले से इंस्टॉल करने के दूरसंचार विभाग के आदेश को व्यक्तिगत निजता पर खुला हमला बताते हुए मंगलवार को इस फरमान को तुरंत वापस लेने की मांग की। दूरसंचार विभाग ने मोबाइल हैंडसेट निर्माताओं और आयातकों को निर्देश दिया है कि 90 दिनों के भीतर सभी नए उपकरणों में धोखाधड़ी की जानकारी देने वाला ऐप ‘संचार साथी’ पहले से इंस्टॉल होना चाहिए।

     केजरीवाल ने सोशशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में कहा, सभी मोबाइल निर्माताओं को नए और मौजूदा फोन में संचार साथी ऐप पहले से इंस्टॉल करने का मोदी सरकार का आदेश व्यक्तिगत निजता और स्वतंत्रता पर खुला हमला है। दुनिया के किसी भी लोकतंत्र ने ऐसा करने की कोशिश नहीं की है।” उन्होंने कहा, सरकार द्वारा जारी अधिसूचना में न तो ऐप इंस्टॉल करने के लिए व्यक्तिगत सहमति की बात कही गई है और न ही इसे किसी भी समय हटाने का विकल्प देने का उल्लेख है। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, आम आदमी पार्टी इस तरह के घोर तानाशाही कदम की निंदा करती है और अधिसूचना को तत्काल वापस लेने की मांग करती है।



  • Dec 02, 2025 19:42 IST

    HC ने 'द बैड्स ऑफ़ बॉलीवुड के खिलाफ वानखेड़े की याचिका पर फैसला सुरक्षित रखा

    नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। दिल्ली हाई कोर्ट ने मंगलवार को IRS ऑफिसर समीर वानखेड़े की उस अर्जी पर अपना ऑर्डर सुरक्षित रख लिया, जिसमें शाहरुख खान की रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड की बनाई सीरीज़ 'द बैड्स ऑफ़ बॉलीवुड' पर अंतरिम रोक लगाने की मांग की गई थी।वानखेड़े ने मांग की है कि इस सीरीज़ को, जिसके बारे में उन्होंने कहा है कि यह बदनाम करने वाली है, कई वेबसाइट से हटा दिया जाए।जस्टिस पुरुषेंद्र कौरव ने मामले में सभी पार्टियों को सुनने के बाद, इस स्टेज पर तय किए जाने वाले दो सवाल तय किए और अंतरिम अर्जी पर ऑर्डर सुरक्षित रख लिया।
    कोर्ट द्वारा तय किए गए दो सवाल हैं कि क्या यह केस दिल्ली में मेंटेनेबल है और क्या जिस चित्रण पर सवाल उठाया गया है, उसे पूरे संदर्भ में देखने पर, पहली नज़र में यह हद पार करता है और सुरक्षित कलात्मक अभिव्यक्ति से हटकर वादी की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने वाला बन जाता है।
    वानखेड़े के वकील ने कहा कि यह केस दिल्ली में मेंटेनेबल है क्योंकि उनके रिश्तेदार, जिन्होंने यह शो देखा है, नई दिल्ली में रहते हैं, उनके खिलाफ डिपार्टमेंटल कार्रवाई यहां पेंडिंग है और जिन मीडिया हाउस ने उनके खिलाफ आर्टिकल छापे हैं, वे भी शहर में हैं।

    हालांकि, रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट और OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने इस याचिका का विरोध करते हुए कहा कि इसका अधिकार क्षेत्र नहीं है और मुकदमा दिल्ली के बजाय मुंबई में दायर किया जाना चाहिए था।नेटफ्लिक्स ने कहा कि यह शो बॉलीवुड कल्चर, सटायर और डार्क कॉमेडी को दिखाता है और इसे मानहानि के मुकदमे में रोका नहीं जा सकता।इसमें कहा गया कि अधिकारी को डेढ़ मिनट के सटायर सीन को लेकर ज़्यादा सेंसिटिव नहीं होना चाहिए, जब वह खुद मानता है कि यह सटायर है।



  • Dec 02, 2025 19:15 IST

    बड़ा फैसला, SOP से मेल न खाने वाले जन्म-मृत्यु सर्टिफिकेट कैंसिल करने का  महाराष्ट्र सरकार का आदेश 

    मुंबई, वाईबीएन डेस्क। महाराष्ट्र सरकार ने राज्य भर में गलत तरीके से जारी किए गए, देरी से जारी किए गए सभी जन्म और मृत्यु सर्टिफिकेट को तुरंत रिव्यू करने और कैंसिल करने का आदेश दिया, जो तय SoP को पूरा नहीं करते हैं। इसने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि वे जन्म की जानकारी रिकॉर्ड करने या बदलने के लिए आधार कार्ड को काफी सबूत मानना ​​बंद करें। अमरावती, जालना, छत्रपति संभाजीनगर, लातूर, अकोला, परभणी, बीड और नासिक समेत चौदह जिलों को गलत तरीके से देरी से जारी होने वाले सर्टिफिकेट की बड़ी संख्या के लिए चिन्हित किया गया है।

    सरकार ने रेवेन्यू, हेल्थ और नगर निकायों को गलत तरीके से जारी किए गए सर्टिफिकेट वापस लेने और उन्हें फिर से वेरिफाई करने का निर्देश दिया है। जो सर्टिफिकेट कानूनी क्राइटेरिया को पूरा नहीं करते हैं, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर कैंसिल किया जाना चाहिए, और एंट्री को सिविल रजिस्ट्रेशन सिस्टम पोर्टल से हटा दिया जाना चाहिए। रेवेन्यू और फॉरेस्ट डिपार्टमेंट द्वारा जारी एक सरकारी प्रस्ताव (GR) में कहा गया है कि कई देरी से जारी किए गए सर्टिफिकेट कथित तौर पर हॉस्पिटल के डॉक्यूमेंट, स्कूल एडमिशन फॉर्म या ओरिजिनल जन्म एंट्री जैसे सपोर्टिंग रिकॉर्ड के बिना जारी किए गए थे इसमें इस बात पर जोर दिया गया कि जन्म से जुड़ी जानकारी के लिए आधार कार्ड को सबूत के तौर पर स्वीकार नहीं किया जा सकता है। 11 अगस्त, 2023 को जन्म और मृत्यु रजिस्ट्रेशन एक्ट में हुए बदलाव के बाद, सिर्फ़ तहसीलदार, सब-डिवीज़नल ऑफ़िसर और डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर ही देरी से सर्टिफिकेट जारी करने के लिए अधिकृत हैं।



  • Dec 02, 2025 18:42 IST

    मोदी ने दंडक्रम परायणम् पूरा करने के लिए देवव्रत महेश रेखे की सराहना की

    नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वेदमूर्ति देवव्रत महेश रेखे को बिना किसी रुकावट के 50 दिनों में दंडक्रम परायणम् पूरा करने के लिए बधाई दी है, जिसमें शुक्ल याजुर्वेद की मध्यंदिनी शाखा के 2000 मंत्र शामिल हैं। वेदमूर्ति देवव्रत महेश रेखे (19) ने काशी में आयोजित एक सभा में दंडक्रम परायणम् पूरा करने की उपलब्धि हासिल की, जिसे उसके जटिल ध्वन्यात्मक विन्यासों के कारण वैदिक पाठ का सर्वोच्च मुकुट माना जाता है। 

    प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया, उन्नीस वर्षीय वेदमूर्ति देवव्रत महेश रेखे ने जो कार्य किया है, उसे आने वाली पीढ़ियां सदियों तक याद रखेंगी। भारतीय संस्कृति के प्रति जुनूनी हर व्यक्ति को उन पर गर्व है कि उन्होंने बिना किसी रुकावट के 50 दिनों में दंडक्रम परायणम् को पूरा किया, जिसमें शुक्ल आयुर्वेद की मध्यंदिनी शाखा के 2000 मंत्र शामिल हैं। इसमें कई वैदिक ऋचाओं और पवित्र शब्दों का निर्विघ्न पाठ शामिल है। वे हमारी गुरु-परंपरा के श्रेष्ठतम स्वरूप का प्रतीक हैं। उन्होंने कहा, काशी के सांसद के रूप में, मुझे प्रसन्नता है कि यह असाधारण उपलब्धि इस पवित्र शहर में हुई। उनके परिवार, पूरे भारत के कई साधुओं, ऋषियों, विद्वानों और संगठनों को मेरा प्रणाम, जिन्होंने उनकी सहायता की। श्रृंगेरी मठ के अनुसार, परायणम् का आयोजन 2 अक्टूबर से 30 नवंबर तक वल्लभराम शालिग्राम सांगवेद विद्यालय में किया गया और काशी की कई धार्मिक और सामाजिक संस्थाओं ने इसमें योगदान दिया। 



  • Dec 02, 2025 18:15 IST

    पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान से मिलीं बहन उज़्मा ख़ानुम

    इस्लामाबाद। पाकिस्तानी समाचार पत्र डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, रावलपिंडी के अडियाला जेल प्रशासन ने मंगलवार को पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के संस्थापक और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की बहन उज़्मा ख़ानुम को उनके भाई से मिलने की अनुमति दी। सूत्रों के अनुसार, उज़्मा खानुम ने जेल परिसर में इमरान खान से मुलाकात की और उन्हें परिवार की ओर से संदेश और आवश्यक वस्तुएं सौंपीं। यह मुलाकात ऐसे समय हुई है जब पूर्व प्रधानमंत्री की स्वास्थ्य स्थिति और जेल में उनके रखरखाव को लेकर देश में चिंता बढ़ी हुई है। 

    पिछले महीने से इमरान खान का जेल प्रशासन के साथ कोई आम संपर्क नहीं हुआ था, जिससे उनके स्वास्थ्य और सुरक्षा को लेकर उनके समर्थक और विपक्षी दोनों ही चिंतित हैं। PTI समर्थकों ने इस बीच कई बार सरकार और न्यायालय से इमरान खान की उचित देखभाल सुनिश्चित करने की अपील की है। उधर, PTI के नेताओं ने कहा कि उज़्मा खानुम की इस मुलाकात ने उनके समर्थन में एक सकारात्मक संकेत भेजा है और पार्टी के सदस्यों को आश्वस्त किया है कि पूर्व प्रधानमंत्री की स्थिति पर नजर रखी जा रही है।



  • Dec 02, 2025 17:58 IST

    ऑपरेशन सिंदूर: शांति न समझने वालों को भारत देता है करारा जवाब: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

    वडोदरा, आईएएनएस। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वडोदरा में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि ऑपरेशन सिंदूर यह साबित करता है कि भारत उन लोगों को करारा जवाब देता है जो शांति और सद्भाव की भाषा नहीं समझते। उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ भारत की कार्रवाई को सरदार वल्लभभाई पटेल की सुदृढ़ इच्छाशक्ति और नेतृत्व से जोड़ते हुए बताया कि पटेल ने हमेशा संवाद का रास्ता अपनाया, लेकिन जरूरत पड़ने पर साहसिक कदम उठाने में कभी हिचकिचाए नहीं। वडोदरा में सरदार सभा को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री ने ऑपरेशन सिंदूर में सशस्त्र बलों के साहस और समर्पण की सराहना की। उन्होंने कहा कि भारत शांतिप्रिय राष्ट्र है, लेकिन यदि कोई उकसावे, तो उसे बख्शा नहीं जाता। उन्होंने सरदार पटेल को देश को एक करने में अहम योगदान देने वाला बताया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के सपने को साकार करने का ज़िक्र किया।

    राजनाथ सिंह ने अनुच्छेद 370 हटाने, रक्षा आधुनिकीकरण, और ‘मेक-इन-इंडिया’ पहल के तहत आत्मनिर्भर भारत बनाने की योजनाओं का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि सरकार सरदार पटेल की विरासत के अनुरूप राष्ट्रीय सुरक्षा, राजनीतिक और आर्थिक एकता को मजबूत कर रही है। रक्षा मंत्री ने युवाओं से अपील की कि वे देश की एकता, अखंडता और विकास में योगदान दें। उन्होंने 130वें संविधान संशोधन विधेयक का भी समर्थन करते हुए कहा कि इससे उच्च पदों पर बैठे लोगों के लिए नैतिक जिम्मेदारी तय होगी।



  • Dec 02, 2025 17:24 IST

    पाकिस्तान: इमरान खान की रिहाई के लिए PTI समर्थकों ने इस्लामाबाद हाईकोर्ट के बाहर किया बड़ा प्रदर्शन

    इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) अध्यक्ष इमरान खान की स्वास्थ्य स्थिति को लेकर बढ़ती चिंताओं के बीच, पार्टी समर्थकों ने इस्लामाबाद हाईकोर्ट के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने न्याय और राजनीतिक सुधार की मांग करते हुए नारेबाजी की। बताया गया है कि राजधानी में धारा 144 लागू होने के बावजूद PTI समर्थक कोर्ट के बाहर इकट्ठा हुए। पार्टी ने इमरान खान के साथ न्याय सुनिश्चित करने और उनके स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए आवाज उठाई। पूर्व प्रधानमंत्री reportedly करीब एक महीने से किसी से संपर्क में नहीं हैं, जिससे उनकी हालत को लेकर लोगों में चिंता बढ़ गई है।

    ANI के मुताबिक PTI समर्थकों ने सड़कों पर मार्च निकालकर इमरान खान की रिहाई और राजनीतिक सुधारों की मांग की। प्रदर्शन में भारी संख्या में लोग शामिल हुए और उन्होंने सरकार और प्रशासन के खिलाफ कड़े शब्दों में नाराजगी जताई। विशेषज्ञों का कहना है कि पाकिस्तान में राजनीतिक तनाव के इस दौर में ऐसे विरोध प्रदर्शन आम हैं, लेकिन इमरान खान के स्वास्थ्य और जेल स्थितियों को लेकर उठ रही चिंताएं देश और अंतरराष्ट्रीय समुदाय की भी निगाहों में हैं।



  • Dec 02, 2025 16:40 IST

    Business Advisory Council Meeting: लोकसभा में चुनाव सुधार और ‘वंदे मातरम्’ पर चर्चा

    नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। लोकसभा के बिजनेस एडवाइजरी काउंसिल की बैठक में सदन के आगामी एजेंडा पर चर्चा हुई। बैठक में तय किया गया कि लोकसभा में चुनावी सुधार (Electoral Reforms) पर बहस 9 और 10 दिसंबर को होगी। वहीं, ‘वंदे मातरम्’ को सदन में 8 दिसंबर को विशेष रूप से उठाया जाएगा। सदन की कार्यवाही को सुव्यवस्थित बनाने के लिए आयोजित इस बैठक में संसद में उठाए जाने वाले मुख्य मुद्दों और उनका क्रम तय किया गया। चुनाव सुधार पर चर्चा में सांसदों को मतदान प्रक्रिया, मतदाता सूची और अन्य सुधारों पर अपने सुझाव और बहस पेश करने का मौका मिलेगा।

    ‘वंदे मातरम्’ को सदन में शामिल करने का निर्णय सदन की गरिमा और राष्ट्रीय भावनाओं को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। यह कदम राष्ट्रगान और राष्ट्रीय प्रतीकों के महत्व को और स्पष्ट करेगा। बिजनेस एडवाइजरी काउंसिल की बैठक संसद की कार्यसूची तय करने और सदस्यों को आगामी सत्र में मुद्दों पर तैयारी करने में मदद करती है। बैठक में सभी दलों के नेता और मंत्रियों ने भाग लिया। लोकसभा में आगामी सत्र में इन महत्वपूर्ण मुद्दों पर बहस के साथ ही अन्य नीति और विधायी प्रस्ताव भी चर्चा के लिए प्रस्तुत किए जाएंगे।



  • Dec 02, 2025 16:34 IST

    दिल्ली आईजीआई एयरपोर्ट से पांच आरोपियों की गिरफ्तारी, ट्रेनों में करते थे ज्वेलरी चोरी

    नई दिल्ली, आईएएनएस। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ महाराष्ट्र के मिराज रेलवे स्टेशन पर ज्वेलरी चोरी का मामला दर्ज है। ये सभी आरोपी ‘सांसी गैंग’ के सदस्य बताए जा रहे हैं। पुलिस के अनुसार, 30 नवंबर को क्राइम ब्रांच को सूचना मिली कि आरोपी इंडिगो फ्लाइट 6ई542 में गोवा से दिल्ली आ रहे हैं और लगभग 9 बजे आईजीआई एयरपोर्ट टर्मिनल-1 पहुंचेंगे। इसके बाद इंस्पेक्टर अमित सोलंकी के नेतृत्व में विशेष टीम ने एयरपोर्ट पर आरोपियों को दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान हरियाणा निवासी हवा सिंह, अमित कुमार, कुलदीप, अजय और मोनू के रूप में हुई।

    गिरफ्तारी के समय आरोपियों के पास से 177 ग्राम चोरी की चांदी और ज्वेलरी बरामद हुई। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे ट्रेनों में यात्रा करते हुए यात्रियों के कीमती सामान से ज्वेलरी और अन्य मूल्यवान चीजें चुराते थे। विशेष रूप से एसी कोच और लंबी दूरी की ट्रेनों में अमीर यात्रियों को निशाना बनाया जाता था। दिल्ली पुलिस आरोपियों से आगे पूछताछ कर उनके गिरोह के अन्य सदस्यों का पता लगाने में जुटी है ताकि पूरे गैंग को जल्द गिरफ्तार किया जा सके। यह मामला पुणे से जुड़ा है, जहां 26 नवंबर को एक ट्रेन से 10 लाख रुपए की ज्वेलरी चोरी हुई थी।



  • Dec 02, 2025 16:13 IST

    पाकिस्तान और ईरान से 3,000 से अधिक अफगान शरणार्थी जबरन लौटाए गए

    काबुल, आईएएनएस। पाकिस्तान और ईरान से एक ही दिन में 3,000 से अधिक अफगान शरणार्थियों को जबरन अफगानिस्तान वापस भेजा गया है। यह जानकारी मंगलवार को तालिबान के उप प्रवक्ता हमदुल्लाह फित्रत ने साझा की। फित्रत के अनुसार, सोमवार को कुल 580 अफगान परिवार यानी 3,164 लोग विभिन्न बॉर्डर पोस्ट जैसे कंधार का स्पिन बोल्डक, हेलमंद का बह्रामचा, हेरात का इस्लाम कला, निमरोज का पुल-ए-अब्रेशम और नंगरहार का तोर्कम बॉर्डर से अफगानिस्तान लौटे। उन्हें उनके-अपने प्रांतों में भेजा गया और 557 परिवारों को मानवीय सहायता दी गई। इसके अलावा 663 सिम कार्ड वितरित किए गए। 

    फित्रद ने बताया कि रविवार को भी 1,053 परिवार यानी 4,834 लोग अफगानिस्तान लौटे थे। तालिबान के अनुसार, हाल के महीनों में पाकिस्तान में शरणार्थियों के खिलाफ कार्रवाई तेज हुई है। पुलिस तलाशी अभियान, गिरफ्तारी और धमकी देकर उनसे पैसे वसूल रही है। अफगान शरणार्थियों ने कहा कि वे अमानवीय परिस्थितियों में जीवन बिताने को मजबूर हैं। कई लोगों ने बताया कि आवासीय इलाकों में घुसकर उनसे पैसे लिए जाते हैं और डर के कारण कोई शिकायत नहीं करता। कुछ ने कहा कि उन्हें पता नहीं होता कि सामने वाला पुलिस है या अपराधी। तालिबान का कहना है कि शरणार्थियों की सुरक्षा और अधिकारों की रक्षा करना आवश्यक है, लेकिन हालात बेहद चुनौतीपूर्ण बने हुए हैं।



  • Dec 02, 2025 16:06 IST

    करूर भगदड़ मामला: तमिलनाडु सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में सीबीआई जांच का विरोध किया

    चेन्नई, आईएएनएस। तमिलनाडु सरकार ने करूर जिले में सितंबर 2025 में हुई भगदड़ के मामले में सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल कर सीबीआई जांच का विरोध किया है। मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन की अगुवाई वाली डीएमके सरकार ने सीबीआई जांच के अंतरिम आदेश को रद्द करने और टीवीके पार्टी की याचिका को खारिज करने की मांग की है। हलफनामे में राज्य सरकार ने कहा कि राज्य पुलिस की एसआईटी जांच निष्पक्ष और प्रभावी ढंग से चल रही है, इसलिए केंद्रीय एजेंसी की जरूरत नहीं है। 27 सितंबर को अभिनेता से राजनेता बने थलपति विजय की टीवीके पार्टी की चुनावी रैली के दौरान करूर में भगदड़ मची थी, जिसमें कई लोगों की मौत और कई घायल हुए थे। राज्य सरकार ने मृतकों के आश्रितों को 10 लाख रुपए और घायलों को 1 लाख रुपए मुआवजा देने का ऐलान किया था, जबकि टीवीके पार्टी ने 20 लाख और 2 लाख रुपए की मदद का वादा किया।

    मामले में टीवीके ने मद्रास हाईकोर्ट में स्वतंत्र जांच की मांग की। हाईकोर्ट ने एसआईटी गठित की, लेकिन पार्टी ने इसे पक्षपाती बताते हुए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया। अक्टूबर 2025 में सुप्रीम कोर्ट ने राज्य एसआईटी की जांच पर रोक लगाकर मामला सीबीआई को सौंप दिया। अदालत ने इसे नागरिकों के मौलिक अधिकार से जुड़ा गंभीर मुद्दा बताते हुए रिटायर्ड जस्टिस अजय रस्तोगी की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय पर्यवेक्षण समिति बनाई। अब स्टालिन सरकार का कहना है कि राज्य एसआईटी पर कोई पक्षपात या गलत नीयत साबित नहीं हुई है और सीबीआई का हस्तक्षेप अनावश्यक है।



  • Dec 02, 2025 15:49 IST

    जिहाद पर दिए बयान को लेकर बोले मौलाना महमूद मदनी- समुदाय की भावना न बताऊं तो यह अन्याय होगा

    नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। जिहाद संबंधी अपने हालिया बयान को लेकर उठे विवाद पर जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने एएनआई से बातचीत में कहा कि उनकी बातें किसी संस्था या अदालत के खिलाफ नहीं, बल्कि अपने समुदाय की वास्तविक चिंताओं को सामने रखने के लिए थीं। मौलाना मदनी ने कहा- आप मुझ पर आरोप लगा रहे हैं कि मैंने सुप्रीम कोर्ट को गलत कहा। मैं कोई व्यक्तिगत व्यक्ति नहीं हूं। मैं एक ऐसे संगठन से आता हूं जो एक समुदाय का प्रतिनिधित्व करता है। अगर मैं उनके भाव देश के सामने नहीं रखूंगा, तो यह उनके साथ अन्याय होगा।

    मौलाना मदनी ने कहा कि वह संविधान की भावना बहुमत के थोपे जाने के खिलाफ है। देश में कई ऐसी परिस्थितियां हैं जिन्हें समझने के लिए मुसलमान होना पड़ता है। हमको ऐसे मोड़ पर लाकर खड़ा कर दिया गया है जहां हम खुद को घिरा हुआ महसूस करते हैं। आप असहमत हों, यह आपका अधिकार है। उन्होंने कहा- मैं संविधान और सर्वोच्च न्यायालय का सम्मान करता हूं। मदनी ने वर्तमान माहौल को चिंताजनक बताया। उन्होंने कहा- आज देश की स्थिति ऐसी है कि अगर मैं कुछ कहना चाहूं, तो कह नहीं सकता। मैं सिर्फ चेतावनी देना चाहता हूं। अगर स्थिति चिंताजनक नहीं है, तो इसे समझना चाहिए, और अगर है, तो उसे भी समझा जाए।” उन्होंने कहा कि वह कई दिनों से अपने समुदाय और देश के सामने अपनी चिंताएं रख रहे हैं, और इन्हें देशद्रोह समझना गलत होगा। मदनी ने कहा- हम अपनी बात 60% शांत बहुमत तक पहुंचाना चाहते हैं, ताकि वे हमारी चिंताओं को समझ सकें।



  • Dec 02, 2025 15:05 IST

    संसद शीतकालीन सत्र: सरकार चुनावी सुधारों पर चर्चा को तैयार, बोले किरेन रिजिजू 

    नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान जारी हंगामे के बीच राज्यसभा में चुनावी सुधार (Electoral Reforms) का मुद्दा एक बार फिर प्रमुखता से उठा। राज्यसभा में बोलते हुए केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने स्पष्ट किया कि सरकार चुनावी सुधारों पर विस्तृत चर्चा कराने के लिए पूरी तरह तैयार है। पीटीआई के मुताबिक रिजिजू ने सदन में कहा- सरकार की ओर से हम चुनावी सुधारों पर चर्चा का प्रस्ताव रखते हैं। यह एक महत्वपूर्ण विषय है और इस पर संतुलित, सार्थक और रचनात्मक विमर्श होना चाहिए।” उन्होंने बताया कि सरकार चाहती है कि विपक्ष भी इस चर्चा में सहयोग करे, ताकि चुनाव प्रक्रिया को और अधिक पारदर्शी और मजबूत बनाया जा सके।

    हालांकि विपक्ष लगातार एसआईआर (Special Intensive Revision) और मतदाता सूची से जुड़े मुद्दों पर तत्काल चर्चा की मांग कर रहा है। विपक्ष का आरोप है कि सरकार इस पर बहस से बच रही है, जबकि सरकार का कहना है कि वह सभी मुद्दों पर नियमानुसार चर्चा के लिए पूरी तरह तैयार है। सदन में आज भी नारेबाजी और विरोध के कारण कार्यवाही बाधित हुई, लेकिन रिजिजू के बयान के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में चुनावी सुधारों पर एक व्यापक बहस संभव हो सकेगी। संसद का यह शीतकालीन सत्र राजनीतिक रूप से बेहद संवेदनशील माना जा रहा है, जिसमें कई अहम विधेयक और राष्ट्रीय मुद्दे चर्चा के लिए सूचीबद्ध हैं।



  • Dec 02, 2025 14:53 IST

    रूस-भारत संबंध केवल व्यापार नहीं, गहरी साझेदारी और आपसी समझ पर आधारित: क्रेमलिन

    नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन के भारत दौरे को लेकर क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने कहा कि रूस-भारत संबंध केवल राजनयिक प्रोटोकॉल और व्यापार समझौतों तक सीमित नहीं हैं, बल्कि यह बहुत अधिक महत्वपूर्ण हैं। पेस्कोव ने बताया कि दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंध गहरे ऐतिहासिक पृष्ठभूमि, आपसी समझ, साझेदारी और वैश्विक मामलों में समान दृष्टिकोण पर आधारित हैं। उनका कहना था कि यह संबंध अंतरराष्ट्रीय कानून और विधि के शासन पर भरोसा रखते हुए, एक-दूसरे के हितों का सम्मान करने की क्षमता पर भी टिका है। उन्होंने कहा- यह हमारे संबंधों की सबसे महत्वपूर्ण विशेषता है।

    ANI से बात करते हुए पेस्कोव ने कहा- हम गर्व महसूस करते हैं कि हमने अपने भारतीय मित्रों के साथ उनके ऐतिहासिक विकास के समय कंधे से कंधा मिलाकर काम किया। पेस्कोव ने भारत के हालिया रुख की भी सराहना करते हुए कहा कि देश ने रूस के प्रति बेहद मैत्रीपूर्ण रवैया अपनाया है। उन्होंने कहा कि इस दोस्ताना और सहयोगी दृष्टिकोण के लिए रूस भारत का आभारी है। उनके अनुसार, यह संबंध केवल वर्तमान सहयोग पर आधारित नहीं है, बल्कि भविष्य में भी वैश्विक स्थिरता, सुरक्षा और परस्पर हितों के लिए एक मजबूत साझेदारी का संकेत देता है।



  • Dec 02, 2025 14:13 IST

    भ्रष्टाचार के मामले में बेहद सख्त थे लौहपुरुष, राजनाथ ने कही संविधान संसोधन की बात

    वडोदरा, गुजरात। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत के लौह पुरुष सदार वल्लभभाई पटेल भ्रष्टाचार के मामले में बेहद सख्त थे। उन्होंने स्पष्ट कहा था कि किसी भी मंत्री के खिलाफ कोई शिकायत आती है, चाहे वह किसी भी पद पर हो, उसकी जांच अवश्य होनी चाहिए। अगर आरोप सही पाए जाते हैं, तो मंत्री को तुरंत अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। राजनाथ सिंह ने बताया कि यह सदार पटेल की इच्छा स्वतंत्र भारत के इतिहास में पहली बार भाजपा द्वारा सम्मानित की गई है। उन्होंने कहा, "हमने यह भी तय किया है कि संविधान के 130वें संशोधन विधेयक को संसद में पारित कराया जाए। यदि किसी पद पर बैठे व्यक्ति को 30 दिन से अधिक जेल की सजा होती है, तो उसे अपने पद से इस्तीफा देना अनिवार्य होगा।"

    केंद्रीय मंत्री ने बताया कि यह कानून पारित कराकर भारत में जिम्मेदार और पारदर्शी शासन सुनिश्चित किया जाएगा। उनका कहना था कि भ्रष्टाचार के मामलों में सख्त कदम उठाना लोकतंत्र और जनता के विश्वास को मजबूत करेगा। राजनाथ सिंह ने जोर देकर कहा कि भाजपा की सरकार सादगी, पारदर्शिता और जिम्मेदारी के सिद्धांतों पर काम कर रही है, और सदार पटेल की सोच और दृष्टि को आज के समय में लागू किया जा रहा है।



  • Dec 02, 2025 14:04 IST

    संचार साथी ऐप: कांग्रेस सांसद कार्ती चिदंबरम ने जताई चिंता, सरकार पर लगाया रूस जैसा नियंत्रण का आरोप

    नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। केंद्र सरकार के निर्देश के बाद कि संचार साथी ऐप मोबाइल फोन में पहले से इंस्टॉल हो, कांग्रेस सांसद कार्ती चिदंबरम ने गंभीर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने इसे ‘ऑरवेलियन’ बताते हुए कहा कि सरकार को हर नागरिक की निजी जिंदगी में निगरानी रखने और उसे खंगालने का अधिकार मिल जाएगा। कार्ती चिदंबरम ने कहा, "यह सरकार रूस की नकल कर रही है। मुझे यकीन है कि इस पर काफी विरोध होगा।"

    सांसद ने कहा कि देश के विभिन्न राज्यों में एसआईआर (स्पेशल इंटेंसिव रिविजन) का अनुभव अलग-अलग रहा है। उनके अनुसार, कई राज्यों में उनकी पार्टी के सहयोगियों को चुनाव आयोग की प्रक्रिया को लेकर शंकाएं हैं। कार्ती चिदंबरम ने सुझाव दिया कि चुनाव आयोग इसे और पारदर्शी तरीके से कर सकता था, ताकि BLOs (बेसिक रेजिस्ट्री अधिकारियों) पर पड़ने वाला दबाव और तनाव कम हो।

    उन्होंने यह भी कहा कि ऐप और एसआईआर प्रक्रिया का उद्देश्य सुरक्षा और मतदाता सूची की शुद्धता हो सकता है, लेकिन नागरिकों की निजता और लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा बेहद जरूरी है। कार्ती चिदंबरम की टिप्पणी इस बात पर जोर देती है कि संचार साथी ऐप और एसआईआर जैसे कदमों में पारदर्शिता और नागरिक गोपनीयता बनाए रखना आवश्यक है, ताकि लोकतंत्र और जनता का भरोसा सुरक्षित रहे।



  • Dec 02, 2025 13:04 IST

    लोकसभा में एसआईआर पर हंगामा, स्पीकर ओम बिरला ने विपक्ष को शिष्टाचार की हिदायत दी

    नई दिल्ली, आईएएनएस। लोकसभा का शीतकालीन सत्र मंगलवार को विरोध और नारेबाजी के बीच शुरू हुआ। विपक्षी सांसदों ने एसआईआर (स्पेशल इंटेंसिव रिविजन) पर चर्चा की मांग को लेकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। यह कार्यक्रम पूरे देश के कई राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में मतदाता सूची का विशेष समीक्षा है। जैसे ही प्रश्नकाल शुरू हुआ, विपक्षी सांसद अपने-अपने स्थानों से उठकर जोर-जोर से नारे लगाने लगे और चिल्लाए, "एसआईआर पर चर्चा करो।" उन्होंने इस मुद्दे पर तत्काल बहस की मांग की।

    लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने सांसदों से बार-बार उनके स्थानों पर लौटने और सदन की कार्यवाही जारी रखने का अनुरोध किया, लेकिन नारेबाजी लगातार जारी रही। नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा, "आज जो व्यवहार मैं सदन और उसके बाहर देख रहा हूं, वह न केवल संसद के खिलाफ है बल्कि देश के खिलाफ भी है। लोकतंत्र में विपक्ष होता है, लेकिन गौरव और शिष्टाचार होना चाहिए।"

    स्पीकर ने यह भी कहा कि विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र के रूप में हमारी संसदीय परंपराएं और गरिमा उच्चतम स्तर की होनी चाहिए। विरोध के कारण सदन को दोपहर तक के लिए स्थगित कर दिया गया। बता दें कि शीतकालीन सत्र की शुरुआत उथल-पुथल भरे माहौल में हुई थी, जब सोमवार को लोकसभा में बिहार विधानसभा चुनावों में कथित 'वोट चोरी' और एसआईआर प्रक्रिया को लेकर विरोध प्रदर्शन हुआ था। सत्र से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सांसदों को असंयमित व्यवहार से बचने की चेतावनी दी थी और कहा था कि संसद में ‘ड्रामा’ नहीं, बल्कि नीति निर्माण पर फोकस होना चाहिए।



  • Dec 02, 2025 12:34 IST

    इमरान खान की सेहत को लेकर अफवाहें तेज, आदियाला जेल के बाहर जुटे हजारों समर्थक; रावलपिंडी में धारा 144 लागू

    पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की सेहत को लेकर फैल रही अफवाहों के बीच हालात तनावपूर्ण होते दिख रहे हैं। इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के हजारों समर्थक रावलपिंडी स्थित आदियाला जेल के बाहर पहुंच गए हैं। बड़ी संख्या में भीड़ को देखते हुए पाकिस्तानी सुरक्षाबलों ने पूरे रावलपिंडी में एहतियातन धारा 144 लागू कर दी है। इसके बावजूद पीटीआई समर्थकों का जुटना लगातार जारी है।

    रिपोर्टों के मुताबिक, समर्थकों का कहना है कि इमरान खान की सेहत को लेकर सरकार स्पष्ट जानकारी नहीं दे रही, जिससे उनके बीच गुस्सा और बेचैनी बढ़ रही है। कई इलाकों में सुरक्षाबलों ने बैरिकेडिंग की है और प्रदर्शनकारियों को आगे बढ़ने से रोकने के प्रयास किए जा रहे हैं। इस बीच, पाकिस्तान सरकार ने खैबर पख्तूनख्वा (केपी) में राष्ट्रपति शासन (गवर्नर रूल) लागू करने की तैयारियां भी तेज कर दी हैं। माना जा रहा है कि बढ़ते राजनीतिक तनाव और पीटीआई के प्रभाव वाले प्रांतों में हालात काबू में रखने के लिए सरकार यह कदम उठाना चाहती है। रावलपिंडी और आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और हालात पर सरकार की पैनी नजर बनी हुई है।



  • Dec 02, 2025 12:27 IST

    SIR पर चर्चा जरूरी, लोकतंत्र और नागरिकों के हित में तुरंत हो बैठक: मल्लिकार्जुन खरगे

    नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने संसद में SIR (स्पेशल इंटेंसिव रिविजन) पर तुरंत चर्चा की मांग की है। उन्होंने कहा कि आज नियम 267 के तहत जो नोटिस दिया गया है, उसका उद्देश्य सदन में स्पष्ट रूप से बताया जाना चाहिए। यह परंपरा रही है कि नोटिस देने वाले सदस्य का नाम और विषय सदन में पढ़ा जाता है, लेकिन हाल के समय में ऐसा नहीं हो रहा है। खरगे ने कहा- हमारी अपील है कि SIR पर तत्काल चर्चा होनी चाहिए। यह अत्यंत गंभीर मुद्दा है क्योंकि देश में BLOs की जान जा रही है। इस विषय पर चर्चा देश, नागरिक और लोकतंत्र के हित में है। हम सभी सरकार के साथ इस मुद्दे पर चर्चा करने को तैयार हैं।

    कांग्रेस नेता ने बताया कि SIR कार्यभार के कारण अब तक 28 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। उन्होंने कहा- मैं चाहता हूँ कि यह चर्चा अभी हो, केवल लोकतंत्र, नागरिकों और देश के हित में। यदि चर्चा की अनुमति दी जाती है, तो हम पूरी तरह सहयोग करेंगे। मल्लिकार्जुन खरगे की यह अपील इस बात पर जोर देती है कि चुनावी सुधार और मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण को लेकर पारदर्शिता और तुरंत कार्रवाई आवश्यक है। उनका कहना है कि लोकतंत्र में समय पर मुद्दों पर चर्चा और निर्णय होना बहुत जरूरी है।



  • Dec 02, 2025 12:00 IST

    कर्नाटक सीएम सिद्धारमैया ने DK शिवकुमार के घर पर की नाश्ते की मुलाकात, विधानसभा सत्र पर चर्चा

    बेंगलुरु, वाईबीएन न्यूज। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि उन्होंने आज उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के घर नाश्ते पर मुलाकात की। उन्होंने बताया कि डीके शिवकुमार पहले उनके घर नाश्ते के लिए आए थे और फिर उन्होंने उन्हें अपने घर नाश्ते या दोपहर के भोजन के लिए आमंत्रित किया। मंगलवार को तय समय पर वे उनके घर पहुंचे और नाश्ता किया।

    सिद्धारमैया ने कहा कि इस दौरान दोनों ने पार्टी से जुड़े कई मामलों पर चर्चा की। विशेष रूप से, उन्होंने आगामी विधानसभा सत्र पर भी बातचीत की। उन्होंने बताया कि विपक्ष नो-कॉन्फिडेंस मोशन लाने की योजना बना रहा है और बीजेपी और जेडीएस हमारी किसी भी सरकारी योजना का विरोध करने के लिए तैयार हैं।

    मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार किसानों के पक्ष में काम कर रही है। इस दौरान उन्होंने मक्का और गन्ना किसानों से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा- मैंने किसानों, पोल्ट्री और मत्स्य पालन से जुड़े किसानों से बात की है और सरकार ने उनकी फसलों का उचित मूल्य तय कर दिया है। सिद्धारमैया ने जोर देकर कहा कि सरकार किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है और विधानसभा सत्र में इसी तरह के मुद्दों पर गंभीर चर्चा होगी।



  • Dec 02, 2025 11:52 IST

    विपक्ष का एजेंडा सिर्फ अपना स्वार्थ पूरा करना है: केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान

    नई दिल्ली, आईएएनएस। संसद का शीतकालीन सत्र जारी है और आज मंगलवार को इसका दूसरा दिन है। विपक्षी सांसद सरकार पर मतदाता सूची में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) पर चर्चा से बचने का आरोप लगा रहे हैं। इस बीच केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि विपक्ष का एजेंडा केवल अपना स्वार्थ पूरा करना है। धर्मेंद्र प्रधान ने पत्रकारों से बातचीत में कहा- अभिनय करने वालों को हमेशा बहाना चाहिए। अभी बिहार चुनाव संपन्न हुआ और विपक्ष को बड़ी हार का सामना करना पड़ा। जो मुद्दे वे संसद में उठा रहे हैं, उन्हें उन्होंने पहले भी उठाया था। प्रजातंत्र में जनमत सर्वोपरि है, लेकिन विपक्ष का उद्देश्य सिर्फ अपने स्वार्थ को साधना है। संसद में चर्चा के लिए कोई बाधा नहीं है, हर मुद्दे पर बहस की जा सकती है।

    केंद्रीय मंत्री ने कहा कि विपक्ष नियम-कानून का पालन कर चर्चा में आए। अगर उनके अंदर थोड़ी भी नैतिकता बची है, तो बिहार के जनादेश का सम्मान करें। सरकार नीति पर खुलकर चर्चा के लिए तैयार है, लेकिन विपक्ष केवल हंगामा और अराजकता फैलाना चाहता है। कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल आज भ्रमित हैं और दिवालियापन के कगार पर खड़े हैं। धर्मेंद्र प्रधान ने यह भी कहा कि यदि विपक्ष वातावरण और प्रदूषण जैसे मुद्दे उठाना चाहता है, तो सरकार चर्चा के लिए पूरी तरह तैयार है, लेकिन विपक्ष इसका उपयोग सिर्फ नकारात्मकता फैलाने और राजनीतिक लाभ लेने के लिए कर रहा है।



  • Dec 02, 2025 11:39 IST

    प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्ष को मुद्दाविहीन किया है: बिहार मंत्री रामकृपाल यादव

    पटना, आईएएनएस। बिहार सरकार के मंत्री रामकृपाल यादव ने संसद के शीतकालीन सत्र में एसआईआर (स्पेशल इंटेंसिव रिविजन) के मुद्दे पर हंगामे को लेकर विपक्ष पर तीखा हमला किया है। उन्होंने कहा कि विपक्ष को अपनी बात सदन में ही रखनी चाहिए, हंगामा करना उचित नहीं है। रामकृपाल यादव ने आईएएनएस से बातचीत में बताया कि सदन की कार्यवाही निर्धारित एजेंडा के अनुसार चलती है। स्पीकर, विपक्ष और सत्ता पक्ष के सदस्य मिलकर तय करते हैं कि कौन से मुद्दे कब उठेंगे। जब एजेंडा तय हो चुका है, तब बीच में हंगामा करना सदन का समय बर्बाद करना है।

    मंत्री ने आरोप लगाया- विपक्ष के पास सरकार से सवाल पूछने के लिए कोई मुद्दा नहीं है। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने कामों से विपक्ष को मुद्दाविहीन कर दिया है। इसी कारण विपक्ष सदन में किसी भी मुद्दे को उठाकर हंगामा करता है। यह देश और जनता के लिए नुकसानदायक है। रामकृपाल यादव ने यह भी कहा कि जनता विपक्ष की असंगतियों को देख रही है और अगले चुनावों में उनकी दुर्गति और बढ़ेगी। इसके अलावा, उन्होंने तृणमूल कांग्रेस के विधायक हुमायूं कबीर की 'बाबरी मस्जिद' को लेकर विवादित घोषणा पर भी कड़ी आपत्ति जताई। मंत्री ने आरोप लगाया कि हुमायूं कबीर जैसे लोग राज्य और देश में अशांति फैलाने की कोशिश कर रहे हैं और मांग की कि उन्हें तुरंत गिरफ्तार किया जाए। रामकृपाल यादव ने चेताया कि ऐसे लोग बंगाल और देश दोनों के लिए गंभीर खतरा हैं और उनकी गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जानी चाहिए।



  • Dec 02, 2025 11:17 IST

    संचार साथी ऐप विवाद: प्रियंका गांधी ने गोपनीयता पर उठाए गंभीर सवाल

    नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी के बाद दूरसंचार विभाग के मोबाइल हैंडसेट्स में संचार साथी ऐप को प्री-इंस्टॉल करने के निर्देश देने के मामले में कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा, "यह एक स्नूपिंग ऐप है। यह असंभव और गलत है। नागरिकों का गोपनीयता का अधिकार है। हर व्यक्ति को यह अधिकार होना चाहिए कि वह अपने परिवार और मित्रों को बिना सरकार की निगरानी के संदेश भेज सके।

    प्रियंका गांधी ने सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि देश को हर रूप में तानाशाही की ओर ले जाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि संसद भी काम नहीं कर रही क्योंकि सरकार किसी भी मुद्दे पर चर्चा करने से इनकार कर रही है। उनका कहना है कि स्वस्थ लोकतंत्र के लिए सुनवाई और चर्चा आवश्यक है। कांग्रेस सांसद ने स्पष्ट किया कि धोखाधड़ी की रिपोर्ट करना अलग है और हर नागरिक की फोन गतिविधियों की निगरानी करना अलग बात है। उन्होंने कहा- साइबर सुरक्षा जरूरी है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि हर नागरिक के फोन पर नजर रखी जाए। किसी भी नागरिक को यह मंजूर नहीं होगा।

    प्रियंका गांधी ने सरकार से मांग की कि नागरिकों की निजता का सम्मान किया जाए और संचार साथी ऐप को लेकर पारदर्शी चर्चा हो। उन्होंने कहा कि एक प्रभावी प्रणाली के तहत ही धोखाधड़ी की रिपोर्टिंग हो सकती है, न कि व्यक्तिगत फोन की निगरानी से। यह बयान ऐसे समय में आया है जब सरकार और विपक्ष के बीच संसदीय गतिरोध बढ़ा हुआ है और डिजिटल निजता पर देशभर में बहस छिड़ी हुई है।



  • Dec 02, 2025 10:46 IST

    संचार साथी ऐप पर विवाद: रेणुका चौधरी का स्थगन प्रस्ताव, निजता पर खतरे का आरोप

    नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी ने संचार साथी ऐप को लेकर लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव दिया है। उनका कहना है कि यह मुद्दा सीधे तौर पर नागरिकों की निजता के मौलिक अधिकार से जुड़ा है, जिसे संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत जीवन और व्यक्तिगत स्वतंत्रता का हिस्सा माना गया है।

    रेणुका चौधरी ने आरोप लगाया कि दूरसंचार विभाग का वह परिपत्र, जिसमें स्मार्टफोन निर्माताओं और आयातकों को फोन में “संचार साथी” ऐप पहले से इंस्टॉल करने और उसे डिलीट न कर पाने योग्य बनाने का निर्देश दिया गया है, नागरिकों की आज़ादी पर गंभीर प्रहार है। उनका कहना है कि ऐसी अनिवार्यता नागरिकों पर व्यापक निगरानी का रास्ता खोल देती है।

    सांसद ने कहा कि अगर कोई ऐप जबरन मोबाइल में डाला जाए और उसे हटाने का विकल्प भी न दिया जाए, तो यह नागरिकों की हर हरकत, बातचीत और निजी फैसलों को सरकार या किसी एजेंसी की लगातार निगरानी में रखने जैसा है। उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि इस तरह के कदम के लिए न तो पर्याप्त कानूनी सुरक्षा उपाय मौजूद हैं और न ही कोई संसदीय निगरानी। रेणुका चौधरी ने मांग की कि सरकार इस निर्देश को तुरंत वापस ले और संसद में आकर स्पष्ट करे कि ऐसी ऐप अनिवार्यता के पीछे उसकी क्या मंशा है, ताकि नागरिकों की निजता और स्वतंत्रता सुरक्षित रह सके।

     



  • Dec 02, 2025 10:20 IST

    ऑनर किलिंग: युवती ने प्रेमी के खून से भरी मांग, भाई ने निम्न जाति के ब्वॉयफ्रेंड को मौत के घाट उतारा

    नांदेड़, महाराष्ट्र | महाराष्ट्र के नांदेड़ से ऑनर किलिंग का बेहद सनसनीखेज मामला सामने आया। निम्न जाति का होने के कारण भाई ने अपनी बहन के प्रेमी को मौत के घाट उतार दिया। बाद में बहन ने उसके खून से अपनी मांग भरी और आरोप लगाया गया कि पुलिस ने उसके प्रेमी के हत्या के लिए भाई को उकसा। प्रेम के सामने आई आंचल नाम की एक युवती ने अपने बॉयफ्रेंड सक्षम टेटे के खून से अपने सिर पर सिंदूर लगाया, जिसे कथित तौर पर उसके पिता और भाई ने मार डाला था। आंचल कहती हैं, "हम तीन साल तक साथ रहे। मेरे परिवार को इस बारे में पता चल गया। क्योंकि वह शेड्यूल्ड कास्ट का था, इसलिए मेरे परिवार वाले हमारी शादी के लिए राज़ी नहीं थे... मेरे परिवार ने उससे कहा था कि अगर उसे मुझसे शादी करनी है, तो उसे हिंदू धर्म अपनाना होगा। वह यह भी करने को तैयार था... मेरे परिवार वाले बस उसे मारने का मौका ढूंढ रहे थे... सुबह जब वह अपनी आंटी को छोड़ने स्टेशन जा रहा था, तब हमारी बात हुई थी। मुझे भी अंदाज़ा नहीं था कि ऐसा होगा... मुझे अगले दिन अखबार से इस बारे में पता चला। किसी ने मुझे इसके बारे में नहीं बताया... जिस दिन सक्षम को मारा गया, मेरा भाई सुबह मुझे पुलिस स्टेशन ले गया था ताकि उसके खिलाफ झूठा केस दर्ज करवा सके। मैं कोई केस करने के लिए राज़ी नहीं हुई। पुलिसवालों ने मेरे भाई से कहा कि केस बनाने के बजाय, तुम हमारे पास आने से पहले उस आदमी को मार क्यों नहीं देते? मेरे भाई ने इसे चैलेंज की तरह लिया और सक्षम को मार डाला।"



  • Dec 02, 2025 09:41 IST

    महाराष्ट्र में 264 म्युनिसिपल काउंसिल और नगर पंचायत में वोटिंग शुरू

    मुंबई, वाईबीएन डेस्क। महाराष्ट्र में लोकल बॉडी चुनाव के पहले फेज़ में मंगलवार को 264 म्युनिसिपल काउंसिल और नगर पंचायत में वोटिंग चल रही है, जहाँ 6,042 सीटों और काउंसिल प्रेसिडेंट के 264 पदों के लिए वोटिंग होनी है। पोलिंग सुबह 7.30 बजे शुरू हुई और शाम 5.30 बजे खत्म होगी। अधिकारियों ने बताया कि वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी। मल्टी-टियर ग्रामीण और शहरी लोकल बॉडी चुनाव के पहले राउंड में लगभग एक करोड़ वोटर अपनी वोट डालने के लायक हैं, जो सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के अनुसार 31 जनवरी, 2026 तक खत्म होने हैं।



  • Dec 02, 2025 09:26 IST

    हरमनप्रीत कौर पंजाब नेशनल बैंक की नई ब्रांड एंबेसडर बनीं

    नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। पंजाब नेशनल बैंक ने सोमवार को वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया। बैंक ने एक प्रेस रिलीज़ में कहा कि कौर उसकी पहली महिला ब्रांड एंबेसडर हैं। उन्हें उनके नाम और नंबर वाली एक फ्रेम की हुई PNB जर्सी और एक कस्टम-एनग्रेव्ड PNB बैट दिया गया। कौर ने कहा, "यह सच में अनोखा लगता है। मैं 18 साल की उम्र से PNB के साथ बैंकिंग कर रही हूं, और मेरा पहला अकाउंट PNB मोगा ब्रांच में था। आज यहां बैंक की ब्रांड एंबेसडर के तौर पर खड़ी होना मेरे लिए सम्मान की बात है।"

    "PNB ने भारतीयों की कई पीढ़ियों को उनकी फाइनेंशियल उम्मीदों को पूरा करने में मदद की है, और लोगों, खासकर महिलाओं और युवा टैलेंट को मज़बूत बनाने का इसका कमिटमेंट मुझसे बहुत जुड़ा हुआ है।" भारत की क्रिकेटर ने आगे कहा, "मैं पूरे भारत में और भी कई चैंपियन को प्रेरित करने के लिए मिलकर काम करने का इंतज़ार कर रही हूं। मैं PNB मेटल क्रेडिट कार्ड लक्सुरा की पहली कस्टमर बनकर भी खुश हूं।" PNB के MD और CEO अशोक चंद्रा ने कहा: "उनकी लीडरशिप, हिम्मत और बेहतरीन काम करने की लगातार कोशिश हमारे बैंक के मूल्यों को दिखाती है।"



  • Dec 02, 2025 09:17 IST

    तमिलनाडु में भारी बारिश के बाद चार जिलों के स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी

    चेन्नई, आईएएनएस। साइक्लोन दितवाह के बचे हुए असर से लगातार भारी बारिश ने कई इलाकों में आम जनजीवन पर असर डाला है। इस कारण तमिलनाडु के चार जिलों, चेन्नई, तिरुवल्लूर, कांचीपुरम और चेंगलपट्टू में मंगलवार को सभी स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी घोषित कर दी गई है।   भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने चेतावनी दी है कि कोस्ट के पास बना डीप डिप्रेशन तेज बारिश लाता रहेगा।

    आईएमडी के मुताबिक, चेन्नई से करीब 50 किमी पूरब में एक डीप डिप्रेशन कई घंटों से लगभग एक जगह पर बना हुआ है। उम्मीद है कि यह सिस्टम अगले 12 घंटों में दक्षिण-पश्चिम की ओर बढ़ेगा और कमजोर होकर डिप्रेशन में बदल जाएगा। साथ ही शहर से करीब 30 किमी दूर चला जाएगा। इसके कमजोर होने के बावजूद, इसकी नजदीकी उत्तरी तमिलनाडु में बारिश की मात्रा को तेज कर रही है। चेन्नई में सुबह से लगातार बारिश हो रही है, जिससे मुख्य सड़कों और रिहायशी इलाकों में भारी पानी भर गया है। गाड़ियां पानी में डूबे हुए हिस्सों से रेंग-रेंगकर गुजरीं, और कई मुख्य सड़कें ट्रैफिक से जाम हो गईं क्योंकि आने-जाने वालों को बाढ़ वाले इलाकों से निकलने में मुश्किल हो रही थी। लगातार हो रही बारिश से शहर के कई हिस्सों में लोगों को परेशानी उठानी पड़ी।



  • Dec 02, 2025 08:54 IST

    बंगाल की खाड़ी में सुबह आया 4.2 मैग्नीट्यूड का भूकंप आया. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी

    नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।  नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में मंगलवार की सुबह 7.26 बजे 4.2 मैग्नीट्यूड का भूकंप आया। जिसका केंद्र पृथ्वी की सतह से 10 किलोमीटर की गहराई में था। फिलहाल किसी भी तरह के नुकसान की खबर नहीं है।



  • Dec 02, 2025 08:39 IST

    दिल्ली में मंगलवार की सुबह फिर धुंध और कोहरे के बीच हुई, वायु प्रदूषण से राहत नहीं

    नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार को भी धुंध और कोहरे की मोटी परतें छाई रहीं। वायु प्रदूषण भी थम नहीं रहा है। की स्थानों पर एयर क्वालिटी इंडेस्क साढ़े तीन से अधिक दर्ज किया गया, जो बेहद खराब श्रेणी में है। हालांकि पीएम ने कल शीतकालन सत्र प्रारंभ होने से पहले उपहास उड़ाते हुए कहा था कि मौसम का मजा लीजिए। उधर,  CPCB (सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड) के मुताबिक आईटीओ इलाके के आसपास AQI (एयर क्वालिटी इंडेक्स) 383 है, जिसे 'बहुत खराब' कैटेगरी में रखा गया है।आनंद बिहार, अक्षर धाम, एम्स, और इंडिया गेट पर कर्तव्य पक्ष के आसपास धुंध व कोहरा छाया रहा। यहां कई स्थानों पर CPCB (सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड) के अनुसार इलाके का AQI (एयर क्वालिटी इंडेक्स) 331 है, जिसे 'बहुत खराब' कैटेगरी में रखा गया है।



  • Dec 02, 2025 08:18 IST

    पंजाब पुलिस स्टेशन पर ग्रेनेड हमला, पाकिस्तानी लिंक का शक, चार गिरफ्तार

    होशियारपुर, वाईबीएन डेस्क। पंजाब पुलिस ने सोमवार को कहा कि गुरदासपुर जिले के एक पुलिस स्टेशन पर हुए ग्रेनेड हमले के सिलसिले में चार गिरफ्तारियां की गई हैं। पुलिस ने उनके पास से एक P-86 हैंड ग्रेनेड और दो पिस्तौल भी बरामद की हैं। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार लोगों की पहचान होशियारपुर के रहने वाले प्रदीप कुमार, गुरदासपुर के रहने वाले गुरदित, होशियारपुर के तलवारा के रहने वाले नवीन चौधरी और कुश के रूप में हुई है। 25 नवंबर को गुरदासपुर में सिटी पुलिस स्टेशन के बाहर ग्रेनेड हमला हुआ था। शुरू में, पुलिस ने ऐसे किसी हमले से इनकार किया था।

    डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (बॉर्डर रेंज) संदीप गोयल ने कहा कि शुरुआती जांच से पता चला है कि गुरदासपुर पुलिस स्टेशन पर ग्रेनेड हमले का मास्टरमाइंड पाकिस्तान-बेस्ड ISI-स्पॉन्सर्ड गैंगस्टर शहजाद भट्टी और उसके साथी जीशान अख्तर थे, जिन्हें गुरदासपुर के उनके US-बेस्ड हैंडलर अमनदीप सिंह उर्फ ​​अमन पन्नू ने मदद की थी।



  • Dec 02, 2025 07:51 IST

    गोलियों की गूंज से दहला चंडीगढ़, लारेंस गिरोह के गैंगस्टर पर घात लगाकर हमला

    चंडीगढ़, वाईबीएन डेस्क। चंडीगढ़ के सेक्टर-26 टिंबर मार्केट में रविवार को बड़े पैमाने पर गैंगवार जैसे हालात देखने को मिले, जब कुख्यात गैंगस्टर इंद्रप्रीत सिंह उर्फ पैरी को कार में घात लगाकर गोली मार दी गई। लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का यह करीबी साथी बाजार में अपने एक परिचित से मिलने आया था। इसी दौरान दूसरी कार में सवार हमलावरों ने उसकी गाड़ी को ओवरटेक कर रोक लिया और उस पर लगातार पांच गोलियां दाग दीं। गंभीर रूप से घायल पैरी को तुरंत PGI चंडीगढ़ ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

    बिश्नोई गिरोह का खास आदमी था पैरी
    पैरी लंबे समय से लॉरेंस बिश्नोई गैंग का अत्यंत विश्वसनीय सदस्य माना जाता था।चंडीगढ़ और पंजाब में उसकी सक्रिय भूमिका के कारण उसके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज थे। चंडीगढ़ पुलिस भी उसे कई बार गिरफ्तार कर चुकी है। इसके कारण वह कई दुश्मन गैंगों के निशाने पर था। कुछ समय पहले ही उसकी शादी हुई थी, और बताया जाता है कि वह लगातार अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित रहता था। पिछली गिरफ्तारी के दौरान भी उसने अदालत में याचिका लगाई थी कि जेल में उसकी हत्या करवाने की साजिश हो सकती है। इस पर कोर्ट ने उसके खाने-पीने की सुरक्षा चेकिंग के आदेश तक दिए थे।



  • Dec 02, 2025 07:30 IST

    मप्र में पुराना पुल गिरा, डीजीएम बोले, ऐसी घटनाएं होती रहती हैं, कांग्रेस ने लगाया भ्रष्टाटार का आरोप

    इंदौर, वाईबीएन डेस्क। मध्य प्रदेश में निर्माण कार्यों में होने वाली गड़बड़ी एक बार फिर खुलकर सामने आ गई, जब रायसेन जिले का एक पुल ढह गया और इसकी चपेट में आने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। कांग्रेस ने इसे भ्रष्टाचार का मॉडल बताया है। जानकारी के मुताबिक, रायसेन जिले के बरेली पिपरिया स्टेट हाईवे पर बना पुल सोमवार को ढह गया। इस पुल पर से गुजर रही दो बाइक मलबे के साथ नीचे गिर गई। इस पुल के मलबे की चपेट में बाइक सवार देवेंद्र सिंह धाकड़ आ गया, जो अपनी बहन की विदाई कर लौट रहा था। देवेंद्र को गंभीर हालत में उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। 

    उधर,बरेली-पिपरिया रोड पर नयागांव पुल गिरने पर मध्य प्रदेश सड़क विकास निगम लिमिटेड के DGM ईश्वर सिंह चंदेली ने कहा, "यह 40-42 वर्ष पुराना पुल था। पुल के पुराने होने के कारण इस तरह की घटना हो जाती है और इसी कारण ऐसा हुआ है। इस पर रोज ट्रेफिक चल रहा था। यह दुर्घटना अचानक हुई है। वहीं, पुल के काम में छह मजदूर लगे हुए थे। किसी तरह इन मजदूरों ने अपनी जान बचाई, मगर कुछ मजदूरों को चोटें भी आई हैं। रायसेन जिले में पुल टूटने पर कांग्रेस नेता अरुण यादव ने कहा कि डबल इंजन के भ्रष्टाचार की खुली पोल खुल गई है। उन्होंने कहा कि रायसेन जिले में सिर्फ पुल नहीं गिरा है, बल्कि सरकार के 'डबल इंजन का भ्रष्टाचार मॉडल' उजागर हुआ है।



  • Dec 02, 2025 07:04 IST

    दिल्ली कोर्ट ने इंडिया गेट प्रोटेस्ट, 3 प्रदर्शनकारियों को पुलिस कस्टडी में भेजा

    नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। दिल्ली की एक कोर्ट ने  को तीन प्रदर्शनकारियों को तीन दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया। यह मामला पिछले महीने प्रदूषण को लेकर इंडिया गेट पर एक प्रदर्शन के दौरान पुलिस कर्मियों पर कथित तौर पर पेपर स्प्रे के इस्तेमाल से जुड़ा है। तीनों की पहचान रवजोत, गुरकीरत और क्रांति के रूप में हुई है। कोर्ट ने सात अन्य आरोपी प्रदर्शनकारियों को भी सात दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया। 

    इस दौरान कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को निर्देश दिया कि महिला आरोपियों से एक महिला ऑफिसर पूछताछ करेगी। साथ ही कोर्ट ने आरोपी आयशा वाफिया को 3 दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया गया। दरअसल, दिल्ली पुलिस ने इन 4 आरोपियों की 10 दिन की कस्टडी मांगी थी। इस मामले में कोर्ट ने बाकी 8 आरोपियों को 7 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। वहीं दूसरी तरफ आरोपियों के वकील ने दलील दी कि पुलिस के पास छात्रों से पूछताछ करने के लिए पर्याप्त समय था और अब तक उनके खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं मिला है।



  • Dec 02, 2025 06:45 IST

    क्लास 12 के प्री-बोर्ड एग्जाम में बैठने से कुछ घंटे पहले डिस्ट्रिक्ट टॉपर ने सुसाइड कर लिया

    कानपुर, वाईबीएन डेस्क। 2023 की क्लास 10 की बोर्ड परीक्षा में जिले में टॉप करने वाले 17 साल के एक स्टूडेंट ने सोमवार को कथित तौर पर अपनी जान ले ली। यह घटना क्लास 12 की फिजिक्स की प्री-बोर्ड परीक्षा देने से कुछ घंटे पहले हुई। साकेत नगर के रहने वाले और बृज किशोरी देवी मेमोरियल इंटर कॉलेज के स्टूडेंट रौनक पाठक की मौत से उनके मोहल्ले में सदमे की लहर दौड़ गई है। रौनक ने अपनी क्लास 10 की बोर्ड परीक्षा में 97.4 परसेंट नंबर हासिल किए थे, जिससे उसे अपने कोचिंग इंस्टीट्यूट में पूरी फीस माफ कर दी गई थी।

    उसके पिता आलोक पाठक घबराकर खोजने निकले तो जूही यार्ड के पास बेटे की बाइक खड़ी मिली। कुछ कदम आगे बढ़े तो पटरियों के पास बेटे की खून से सनी लाश देखी। पिता आलोक पाठक फफक कर रोने लगे। उन्होंने कहा- कभी सोचा नहीं था कि मेरा इकलौता बेटा ऐसा करेगा। वो इतना होनहार था कि कोचिंग ने उसकी फीस तक माफ कर दी थी। 17 साल का रौनक पाठक साकेत नगर का रहने वाला था। वह बृज किशोरी देवी मेमोरियल इंटर कॉलेज में 12वीं का स्टूडेंट था। रौनक ने 97.4% अंक के साथ 2023 में हाईस्कूल एग्जाम पास किया था। उसने कानपुर जिले में टॉप किया था।



  • Dec 02, 2025 06:23 IST

    पंजाब और हरियाणा में पराली जलाने की घटनाएं बीते पांच साल में न्यूनतम स्तर पर

    नयी दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।  पंजाब और हरियाणा में खरीफ सत्र के दौरान पराली जलाने की घटनाएं 2025 में अपने न्यूनतम स्तर पर पहुंच गईं और इस साल पंजाब में 15 सितंबर से 30 नवंबर के बीच ऐसे 5,114 मामले और हरियाणा में 662 मामले दर्ज किए गए हैं। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने सोमवार को यह जानकारी दी।सीएक्यूएम के मुताबिक पंजाब में यह संख्या 2024 में दर्ज मामलों के मुकाबले 53 प्रतिशत, 2023 के मुकाबले 86 प्रतिशत, 2022 के मुकाबले 90 प्रतिशत और 2021 के मुकाबले 93 प्रतिशत कम है।

    राजधानी में सोमवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 291 दर्ज किया गया, जो रविवार के 309 और उससे एक दिन पहले के 366 से कम है, जो ‘बहुत खराब’ से ‘खराब’ श्रेणी में बदलाव का संकेत देता है।पराली जलाने पर अंकुश लगाने के लिए, उत्तरी राज्यों में प्रवर्तन कार्रवाई तेज कर दी गई है।अधिकारियों ने पंजाब में 2,161 और हरियाणा में 121 खेतों का निरीक्षण किया है और क्रमशः 52.75 लाख रुपये तथा 3 लाख रुपये का पर्यावरणीय मुआवज़ा लगाया है।इसके अतिरिक्त, भारतीय न्याय संहिता, 2023 की धारा 223 के तहत पंजाब में 946 और हरियाणा में 42 प्राथमिकी दर्ज की गई हैं।दिल्ली-एनसीआर में, ‘ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान’ (ग्रैप) के तहत प्रदूषण-रोधी उपाय प्रभावी हैं। ग्रैप का पहला चरण 14 अक्टूबर को और उसके बाद दूसरा चरण 19 अक्टूबर को लागू किया गया। आयोग ने कहा, ‘‘वायु प्रदूषण को कम करने के लिए संबंधित एजेंसियों द्वारा एनसीआर में कुल 39 लक्षित कार्रवाई की जा रही हैं।



top headlines top news top news in hindi top headline top headlines today India Top News top news in english
Advertisment
Advertisment