Advertisment

ओडिशा का जगन्नाथ पुरी मंदिर: एकादशी पर चावल का महाप्रसाद देने की अद्भुत परंपरा

ओडिशा के प्रसिद्ध जगन्नाथ पुरी मंदिर को देश का एकमात्र ऐसा मंदिर माना जाता है, जहां एकादशी के दिन भी चावल का महाप्रसाद बांटा जाता है। सामान्यतः एकादशी पर चावल खाने की मनाही होती है, लेकिन पुरी मंदिर में भगवान जगन्नाथ को प्रतिदिन भोग लगाया जाता है।

author-image
YBN News
puritemple

puritemple Photograph: (ians)

पुरी। ओडिशा के प्रसिद्ध जगन्नाथ पुरी मंदिरको देश का एकमात्र ऐसा मंदिर माना जाता है, जहां एकादशी के दिन भी चावल का महाप्रसाद बांटा जाता है। सामान्यतः एकादशी पर चावल खाने की मनाही होती है, लेकिन पुरी मंदिर में भगवान जगन्नाथ को प्रतिदिन भोग लगाया जाता है, जिसमें चावल प्रमुख होता है। इस परंपरा के पीछे यह मान्यता है कि भगवान जगन्नाथ स्वयं विष्णु के अवतार हैं और उनके भोग में कोई बाधा नहीं आती। भक्त श्रद्धा से यह महाप्रसाद ग्रहण करते हैं, जिसे अत्यंत पवित्र और सौभाग्यदायक माना जाता है।

चावल खाना वर्जित

 वैसे तो हम सब जानते हैं कि एकादशी के दिन चावल खाना वर्जित माना जाता है। बचपन से ही हमारी दादी-नानी कहती आई हैं कि एकादशी पर चावल खाना अशुभ होता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि हमारे देश में एक ऐसा मंदिर है, जहां एकादशी के दिन चावल को भक्तों में महाप्रसाद के रूप में बांटा जाता है और सभी उसे ग्रहण करते हैं? यह अद्भुत परंपरा है ओडिशा के प्रसिद्ध जगन्नाथ पुरी मंदिर की, जहां एकादशी के दिन भी भक्तों को चावल का महाप्रसाद दिया जाता है। ऐसे में आप सोच रहे होंगे कि जब पूरे देश में एकादशी पर चावल वर्जित है, तो पुरी में इसे क्यों खाया जाता है?

 पुरी में इसे क्यों खाया जाता

दरअसल, इसके पीछे बहुत ही रोचक कथा है। कहा जाता है कि एक बार ब्रह्मदेव भगवान जगन्नाथ के दर्शन करने पुरी आए और महाप्रसाद ग्रहण करना चाहा। लेकिन, जब वे पहुंचे, तब तक सारा महाप्रसाद खत्म हो चुका था। इसी बीच उन्होंने देखा कि एक कोने में पत्तों की एक थाली में कुछ चावल बचे हैं, जिन्हें एक कुत्ता खा रहा था। ब्रह्मदेव ने वही चावल उठाकर आदरपूर्वक खाना शुरू कर दिया। यह देखकर भगवान जगन्नाथ स्वयं प्रकट हो गए और बोले, 'हे ब्रह्मदेव! आपने मेरे महाप्रसाद को ग्रहण किया है। अब से मेरे इस धाम में एकादशी के दिन भी महाप्रसाद के रूप में चावल दिया जाएगा।'

चावल का सेवन करना वर्जित

उस समय से यह परंपरा आज तक चली आ रही है। हालांकि, देश के अन्यमंदिरों में एकादशीके दिन चावल का सेवन करना वर्जित माना गया है। विष्णु पुराण में बताया गया है कि एकादशी के दिन चावल खाना पुण्य को नष्ट करता है। चावल को देवताओं का भोजन माना गया है, इसलिए उनके सम्मान में इस दिन लोग चावल से परहेज करते हैं।

Advertisment

महर्षि मेधा 

एक अन्य मान्यता यह भी है कि महर्षि मेधा ने माता शक्ति के क्रोध से बचने के लिए एकादशी के दिन अपने शरीर का त्याग किया था और उनका अगला जन्म चावल के रूप में हुआ। इसलिए इस दिन चावल को नहीं खाने की परंपरा है।


 (इनपुट-आईएएनएस)

Advertisment
Advertisment