Advertisment

Bollywood Actor Ishaan Khattar ने कहा- 'द रॉयल्स' की स्क्रिप्ट दिलचस्प थी, मैंने डेढ़ दिन में ही पूरी पढ़ ली

बॉलीवुड एक्टर ईशान खट्टर ने कई दिलचस्प प्रोजेक्ट्स पर काम किया है। हाल ही में रिलीज हुई वेब सीरीज 'द रॉयल्स' के लिए उन्हें काफी सराहना मिल रही है। ईशान ने बताया कि उनका किरदार इतना आकर्षक था कि उन्होंने स्क्रिप्ट को महज डेढ़ दिन में पूरा पढ़ लिया।

author-image
YBN News
IshaanKhattarActor

IshaanKhattarActor Photograph: (ians)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मुंबई, आईएएनएस। साल 2019 में रिलीज हुई जाह्नवी कपूर की फिल्म 'धड़क' से डेब्यू के बाद बॉलीवुड एक्टर ईशान खट्टर ने कई दिलचस्प प्रोजेक्ट्स पर काम किया है। हाल ही में रिलीज हुई वेब सीरीज 'द रॉयल्स' के लिए उन्हें काफी सराहना मिल रही है। सीरीज में अपने किरदार को लेकर एक्टर ने खुलकर बात की। ईशान ने बताया कि सीरीज में उनका किरदार इतना आकर्षक था कि उन्होंने स्क्रिप्ट को महज डेढ़ दिन में पूरा पढ़ लिया।

Advertisment

आकर्षक किरदार

बात करते हुए ईशान खट्टर ने बताया कि जैसे ही उन्होंने स्क्रिप्ट पढ़नी शुरू की, उन्हें कहानी में मजा आने लगा और वह उसमें पूरी तरह डूब गए। स्क्रिप्ट पढ़ते समय उन्हें अपना किरदार कुछ नया और अलग महसूस हुआ।

एक्टर ईशान खट्टर ने कहा, "मैंने अब तक जितनी भी स्क्रिप्ट पढ़ी हैं, उनमें से यह सबसे कम समय में पढ़ी गई स्क्रिप्ट है। मुझे एक साथ 6 से 8 एपिसोड की स्क्रिप्ट मिली और मैंने इन्हें वीकेंड पर पढ़ना शुरू किया और लगभग डेढ़ दिन में पूरा पढ़ लिया। कहानी काफी मजेदार और दिलचस्प थी। मेरी कोशिश इसे और बेहतर बनाने और ऐसा शो पेश करने की थी, जो पूरी तरह से दर्शकों के लिए मसालेदार और देखने लायक हो।"

Advertisment

सीरीज की खासियत

ईशान खट्टर ने इस सीरीज को कॉमेडी, ड्रामा, ग्लैमर और दमदार कहानी का अनोखा मेल करार दिया। उन्होंने कहा कि इस शो में हंसी-मजाक भी है, भावनाएं भी हैं, ग्लैमर भी है और साथ ही एक मजबूत कहानी भी है। यह एक ऐसा मेल है, जो बहुत कम देखने को मिलता है। यही सीरीज की खासियत है।

नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध

Advertisment

ईशान खट्टर ने आगे कहा, "जब आप इस शो के किरदारों की अंदरूनी दुनिया में जाते हैं, तो आप उनसे जुड़ाव महसूस करने लगते हैं। मेरे लिए अविराज का किरदार बहुत ही खास और दिल को छू लेने वाला था। यह किरदार ऐसा था, जो मैंने पहले कभी नहीं निभाया था। स्क्रिप्ट पढ़ते समय जब मैंने अपने किरदार के बारे में जाना, तो लगा कि यह सही समय है कुछ नया करने का और मैं पूरी तैयारी के साथ इस किरदार को निभाने में लग गया।"

वेब सीरीज 'द रॉयल्स' में जीनत अमान और भूमि पेडनेकर भी अहम किरदार में हैं। यह नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है।

Advertisment
Advertisment