Advertisment

Entertenment: चिरंजीवी की 'मन शंकर वर प्रसाद गारु' में वेंकटेश और नागार्जुन करेंगे कैमियो

अभिनेता चिरंजीवी बहुत जल्द फिल्म 'मन शंकर वर प्रसाद गारु' में नयनतारा के साथ दिखाई देंगे। इस फिल्म का निर्देशन अनिल रविपुडी कर रहे हैं। फिल्म के निर्माताओं ने गुरुवार को दर्शकों को बताया कि इस फिल्म में अभिनेता वेंकटेश कैमियो रोल करते दिखाई देंगे। 

author-image
YBN News
Entertenment

दक्षिण भारतीय फिल्मों के अभिनेता चिरंजीवी बहुत जल्द फिल्म 'मन शंकर वर प्रसाद गारु' में अभिनेत्री नयनतारा के साथ दिखाई देंगे। इस फिल्म का निर्देशन अनिल रविपुडी कर रहे हैं। फिल्म के निर्माताओं ने गुरुवार को दर्शकों को बताया कि इस फिल्म में अभिनेता वेंकटेश कैमियो रोल करते दिखाई देंगे। इससे पहले बताया गया था कि फिल्म में नागार्जुन का भी कैमियो रोल है।

सोशल मीडिया अकाउंट पर इसकी जानकारी दी

फिल्म का निर्माण करने वाले प्रोडक्शन हाउस में से एक गोल्ड बॉक्स एंटरटेनमेंट्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसकी जानकारी दी। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, "चिरंजीवी और वेंकटेश एक ऐसी जोड़ी हैं, जिसे लंबे समय से फैंस साथ देखने के सपने देख रहे थे। टीम 'मन शंकर वर प्रसाद गारु' फिल्म में वेंकटेश का स्वागत करती है।"

इस संक्रांति 2026 को सिनेमाघरों में इस खुशी का जश्न मनाएं

चिरंजीवी ने खुद वेंकटेश का टीम में स्वागत किया। उन्होंने अपनी एक्स टाइमलाइन पर लिखा, "मेरे प्यारे दोस्त, वेंकटेश का 'मन शंकर वर प्रसाद गारु' के परिवार में स्वागत है। आइए इस संक्रांति 2026 को सिनेमाघरों में इस खुशी का जश्न मनाएं।"इस बात की घोषणा दीपावली के बाद हुई। दिलचस्प बात यह है कि अभिनेता चिरंजीवी ने इस साल अपने सभी करीबी दोस्तों, जिनमें अभिनेता वेंकटेश और नागार्जुन भी शामिल हैं, उनके साथ दीपावली मनाई थी।

फिल्म का टाइटल टीजर जारी किया

फिल्म निर्माताओं ने चिरंजीवी के जन्मदिन पर फिल्म का टाइटल टीजर जारी किया था। इस फिल्म को पहले ‘मेगा157’ कहा जा रहा था। टीजर में चिरंजीवी एक गाड़ी से आते हुए दिखाई दे रहे थे और उनके पीछे हथियारबंद कमांडो का एक समूह चल रहा था। बैकग्राउंड म्यूजिक में बॉस-बॉस की गूंज सुनाई दे रही थी। इसके टीजर ने ही फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह पैदा कर दिया था।

Advertisment

इस फिल्म का म्यूजिक भीम्स सेसिरोलेओ तैयार किया 

इस फिल्म का निर्माण साहू गरपति और सुष्मिता कोनिडेला ने किया है। इसे शाइन स्क्रीन्स और गोल्ड बॉक्स एंटरटेनमेंट्स के बैनर तले बनाया जा रहा है। इस फिल्म से दर्शकों को काफी उम्मीदें हैं क्योंकि 'सई रा नरसिम्हा रेड्डी' और 'गॉडफादर' के बाद नयनतारा इस फिल्म में तीसरी बार चिरंजीवी के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी। भीम्स सेसिरोलेओ इस फिल्म का म्यूजिक तैयार कर रहे हैं। समीर रेड्डी इसके छायाकार हैं। फिल्म की एडिटिंग का जिम्मा तम्मीराजू को सौंपा गया है। इसकी कहानी एस. कृष्णा और जी. आदि नारायण ने मिलकर लिखी है। यह फिल्म संक्रांति के अवसर पर अगले साल रिलीज होगी।आईएएनएस

Chiranjeevi new movie | bollywood actress | Bollywood | bollywood news | bollywood movies | bollywood updates 

bollywood updates bollywood movies bollywood news Bollywood bollywood actress Chiranjeevi new movie
Advertisment
Advertisment