Advertisment

कार्तिक आर्यन को पहली बार मिला डबल रोल, राम और श्याम में मिलेगा कॉमेडी का कंपाउंड

जहाँ एक ओर वह अनुराग बसु की प्रेम कहानी 'तू मेरी ज़िंदगी है' पर काम पूरा कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर अनन्या पांडे के साथ करण जौहर द्वारा निर्मित रोमांटिक कॉमेडी 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' इस साल के आखिरी दिन रिलीज़ होगी।

author-image
YBN News
Kartik Aaryan Bags First Double Role

कार्तिक पिछले कुछ समय से डबल रोल करने के लिए उत्सुक थे। और अनीस बज्मी से बेहतर इसकी पटकथा और निर्देशन कौन कर सकता था?'
कार्तिक आर्यन का करियर तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। जहां एक ओर वह अनुराग बसु की प्रेम कहानी 'तू मेरी ज़िंदगी है' पर काम पूरा कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर अनन्या पांडे के साथ करण जौहर द्वारा निर्मित रोमांटिक कॉमेडी 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' इस साल के आखिरी दिन रिलीज़ होगी।

फिल्म 'राम और श्याम' में दिखेंदे कार्तिक आर्यन   

कार्तिक ने हाल ही में अनीस बज्मी द्वारा निर्देशित अपनी पहली डबल रोल वाली फिल्म 'राम और श्याम' के लिए हामी भरी है। हालाँकि न तो कार्तिक और न ही अनीस इस प्रोजेक्ट के बारे में बात करने के लिए स्वतंत्र हैं, लेकिन एक जानकार सूत्र ने बताया, "भूल भुलैया के बाद कार्तिक और अनीस के बीच काफी सहजता और आपसी सम्मान है। कार्तिक पिछले कुछ समय से डबल रोल करने के इच्छुक थे।"

राम और श्याम कॉमेडी कंपाउंड 

"और अनीस से बेहतर इसकी स्क्रिप्टिंग और निर्देशन कौन कर सकता है? राम और श्याम कॉमेडी कंपाउंड में है, लेकिन दिलीप कुमार (राम और श्याम), राजेश खन्ना (सच्चा झूठा), शाहरुख खान (डुप्लीकेट) और ऋतिक रोशन (कहो ना...प्यार है) जैसे पहले के सुपरस्टार्स द्वारा इस शैली में किए गए किसी भी प्रयास के विपरीत है।"कार्तिक निर्देशित राम और श्याम का 1967 में रिलीज़ हुई दिलीप कुमार की राम और श्याम से कोई लेना-देना नहीं है। bollywood actress | Bollywood | bollywood biography | bollywood updates | latest Bollywood news 

latest Bollywood news Bollywood bollywood actress bollywood biography bollywood updates
Advertisment
Advertisment