/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/23/ashishchanchlani-2025-10-23-18-00-24.jpg)
AshishChanchlani Photograph: (IANS)
मुंबई। यूट्यूब स्टार और कॉमेडियन आशीष चंचलानी जल्द ही एक नई थ्रिलर सीरीज ‘एकाकी’ लेकर आ रहे हैं। कॉमेडी से अलग इस सीरीज में आशीष एक रहस्यमय और गंभीर किरदार निभाते नजर आएंगे। मेकर्स ने हाल ही में घोषणा की है कि ‘एकाकी’ का ट्रेलर 26 अक्टूबर को रिलीज किया जाएगा। बताया जा रहा है कि यह सीरीज सस्पेंस, इमोशन और मनोवैज्ञानिक रहस्यों से भरपूर होगी। आशीष ने सोशल मीडिया पर एक झलक साझा करते हुए लिखा, “कुछ अलग करने का वक्त आ गया है।” फैंस इस नए अवतार को देखने के लिए बेहद उत्साहित हैं।
मालूम हो कि मशहूर सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर आशीष चंचलानी अब बहुप्रतीक्षित वेब सीरीज 'एकाकी' के जरिए निर्देशन और प्रोडक्शन में डेब्यू करने जा रहे हैं। गुरुवार को उन्होंने सोशल मीडिया पर एक झलक शेयर कर ट्रेलर के रिलीज डेट की घोषणा की। आशीष ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सीरीज की झलक शेयर कर कैप्शन में लिखा, "शुरू हो गया...पासवर्ड याद आ गया। एकाकी का ट्रेलर 27 अक्टूबर को दोपहर 2 बजकर 4 मिनट पर रिलीज किया जाएगा।"
रहस्यमयी थीम
आशीष के फैंस ट्रेलर को लेकर और उत्साहित नजर आ रहे हैं और कमेंट सेक्शन पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। सीरीज में दर्शकों को हॉरर और कॉमेडी का एक अनोखा मिश्रण देखने को मिलेगा। इसकी थीम रहस्यमयी है, जहां डर और हंसी का संतुलन दर्शकों को बांधे रखेगा।
सुपरनैचुरल थ्रिलर सीरीज
इससे पहले आशीष सीरीज का पोस्टर शेयर कर चुके हैं। पोस्टर में आशीष हाथ में लालटेन थामें रहस्यमयी अंदाज में नजर आ रहे थे। सुपरनैचुरल थ्रिलर सीरीज में आशीष ने लेखन, निर्देशन और निर्माण की जिम्मेदारी संभाली है। बताया जा रहा है कि इसमें वह कई भूमिकाएं निभाते देखे जा सकते हैं। इंस्टाग्राम पर पोस्टर जारी कर उन्होंने कैप्शन में लिखा था, "'हम आप सभी को इस साल एक ट्रिप पर दिल से बुला रहे हैं। बस याद रखना, एकाकी में रहकर आप कभी अकेले नहीं रहेंगे।"
दमदार कलाकारों की फौज
सीरीज को एसीवी स्टूडियोज के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया जाएगा। इसमें दमदार कलाकारों की फौज है, जिनमें आकाश डोडेजा, हर्ष राणे, सिद्धांत सरफरे, शशांक शेखर, रोहित साधवानी और ग्रिशिम नवानी जैसे कलाकार शामिल हैं। ये सभी आशीष के पुराने सहयोगी हैं, जो उनकी कॉमेडी वीडियोज से मशहूर हैं।
यूट्यूब की दुनिया
आशीष चंचलानी आज यूट्यूब की दुनिया में एक बड़ा नाम हासिल कर चुके हैं। शुरुआत में वे यूट्यूब पर कॉमेडी कंटेंट बनाकर डालते थे। उन्होंने साल 2009 से आशीष चंचलानी वाइन्स यूट्यूब चैनल पर वीडियो डालना शुरू कर दिया था। उन्हें साल 2014 में दर्शकों के बीच पहचान मिलने लगी।
(इनपुट-आईएएनएस)
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us