Advertisment

विजय वर्मा का खुलासा: फिल्म ‘गुस्ताख इश्क’ की स्क्रिप्ट पढ़ते ही दिल जीत ली कहानी ने

विजय वर्मा ने बताया कि जब उन्हें ‘गुस्ताख इश्क’ की स्क्रिप्ट मिली, तो उनका पहला रिएक्शन बेहद स्नेही था। स्क्रिप्ट शहद जैसी मीठी थी। विजय को यह रोमांटिक रोल ऑफर किए जाने पर हैरानी भी हुई क्योंकि उन्होंने पहले ऐसे किरदार कम निभाए हैं।

author-image
YBN News
VijayVerma

VijayVerma Photograph: (ians)

मुंबई। विजय वर्मा ने बताया कि जब उन्हें ‘गुस्ताख इश्क’ की स्क्रिप्ट मिली, तो उनका पहला रिएक्शन बेहद स्नेही था। उन्होंने कहा कि मुझे लगा कि यह जीवन की छोटी-छोटी खुशियों का जश्न है। स्क्रिप्ट शहद जैसी मीठी थी। विजय को यह रोमांटिक रोल ऑफर किए जाने पर हैरानी भी हुई क्योंकि उन्होंने पहले ऐसे किरदार कम निभाए हैं। 

https://www.instagram.com/itsvijayvarma/p/DQ8uugSDOX-/

फिल्म की स्क्रिप्ट

बॉलीवुड में ऐसे कई कलाकार हैं, जिन्होंने अलग-अलग किरदार निभाकर फैंस के दिलों पर राज किया है। ऐसे ही एक अभिनेता हैं, विजय वर्मा, जिन्हें 'मिर्जापुर' जैसी वेबसीरीज में दमदार रोल के लिए जाना जाता है, अब एक नए रूप में पर्दे पर आने वाले हैं। उनकी अगली फिल्म 'गुस्ताख इश्क- कुछ पहले जैसा' में वह नवाबुद्दीन नाम के शख्स का किरदार निभाएंगे। इस फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी उत्सुकता है।  

फिल्म की स्क्रिप्ट को लेकर आपकी प्रतिक्रिया क्या थी, इस सवाल पर विजय वर्मा ने कहा, ''जब मेरे पास स्क्रिप्ट आई, तो मुझे लगा कि यह जीवन के छोटे-छोटे खुशियों का जश्न मनाने वाली कहानी है। इसमें शहद की तरह मिठास है, जो बाकी फिल्मों से अलग है।''उनका कहना है कि इस स्टोरी ने सीधे उनके दिल की बात कही- एक सच्चे, कोमल और जज़्बाती इश्क की कहानी है, न कि बड़े ड्रामे या विस्फोटक घटनाओं पर आधारित। इसके अलावा, उन्होंने फिल्म ऑफर को लेकर भी बात की और बताया कि जब उनके पास यह फिल्म आई तो वह थोड़े हैरान रह गए थे। 

रोमांटिक किरदार का ऑफर

उन्होंने कहा, ''पहले मैं सोच में पड़ गया कि इस रोमांटिक किरदार का ऑफर मुझे क्यों दिया गया, क्योंकि मैंने पहले कभी ऐसा किरदार नहीं निभाया है, लेकिन इसके साथ ही मुझे यह भी एहसास हुआ कि यह मेरे लिए अभिनय की अलग-अलग क्षमताओं को दिखाने का मौका है। मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं कि निर्देशक और निर्माताओं ने मुझ पर भरोसा किया और नए तरह के किरदार निभाने का अवसर दिया।''

Advertisment

कहानी सीधे दिल को छू गई

फिल्म की कहानी को लेकर विजय वर्मा ने कहा, ''जब मैंने स्क्रिप्ट पढ़ी तो इसकी कहानी सीधे दिल को छू गई। फिल्म में मेरे और फातिमा सना शेख के बीच एक दिल को छू लेने वाला रोमांस है, लेकिन यह फिल्म सिर्फ रोमांस तक सीमित नहीं है। इसमें मेरे और नसीरुद्दीन शाह के बीच एक अनोखा रिश्ता दिखाया गया है, जो शिक्षक और छात्र के बीच की समझ और गहरी दोस्ती की झलक देता है।''

28 नवंबर को होगी रिलीज

'गुस्ताख इश्क- कुछ पहले जैसा' 28 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। विजय ने बताया कि 'गुस्ताख इश्क' रोमांस और जज्बातों की असली भावना है। फिल्म में कोई बड़ा ड्रामा, विस्फोटक सीन या हिंसा नहीं है। यह फिल्म यकीनन दर्शकों के दिलों पर छाप छोड़ेगी, क्योंकि इसमें सादगी और जीवन की छोटी खुशियों की खूबसूरत झलक है।

 (इनपुट-आईएएनएस)

Advertisment
Advertisment