/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/14/img-20251114-wa0403-2025-11-14-16-28-57.jpg)
अंतर विश्वविद्यालय क्रिकेट टूर्नामेंट
गाजियाबाद,वाईबीएन संवाददाता
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ द्वारा आयोजित अंतर महाविद्यालय पुरुष क्रिकेट प्रतियोगिता 2025–26 में एच.एल.एम. कॉलेज, गाज़ियाबाद की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फ़ाइनल में प्रवेश कर एक नया इतिहास रच दिया है। टीम ने आज खेले गए सेमीफ़ाइनल मुकाबले में मेरठ टीम को हर क्षेत्र में मात देते हुए जीत दर्ज की और पूरे कॉलेज का गौरव बढ़ाया।
शानदार टीमवर्क
सेमीफ़ाइनल मैच की शुरुआत से ही एच.एल.एम. कॉलेज की टीम ने शानदार रणनीति और अनुशासन का प्रदर्शन किया। तेज़ और सटीक गेंदबाज़ी के दम पर मेरठ टीम को मात्र 90 रन पर ऑल आउट कर दिया गया। गेंदबाज़ों ने शुरुआत से ही दबाव बनाते हुए विपक्षी बल्लेबाज़ों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया। लगातार अंतराल पर गिरती विकेटों ने एक समय मेरठ टीम को पूरी तरह बैकफुट पर ला दिया।लक्ष्य का पीछा करते हुए एच.एल.एम. टीम ने संयमित और शानदार बल्लेबाज़ी का परिचय दिया। निर्धारित लक्ष्य को टीम ने 98 रन बनाकर हासिल किया और रोमांचक मुकाबले में शानदार जीत दर्ज करते हुए प्रतियोगिता के फ़ाइनल में जगह पक्की कर ली। यह जीत खिलाड़ियों की मेहनत, कोचिंग टीम की रणनीति और कॉलेज प्रशासन के सहयोग का नतीजा मानी जा रही है।
जनहित कॉलेज को हराया
इधर ग्राउंड नंबर 3 पर खेले गए अन्य सेमीफ़ाइनल मुकाबले में जनहित कॉलेज ने एमएमएच कॉलेज को हराते हुए फ़ाइनल में प्रवेश किया है। अब कल एच.एल.एम. कॉलेज और जनहित कॉलेज के बीच खिताबी जंग खेली जाएगी, जिसे लेकर दोनों टीमों के समर्थकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।सेमीफ़ाइनल मुकाबले के दौरान एचएलएम कॉलेज के चेयरमैन श्री सुनील मिगलानी, वाइस चेयरवुमेन मिस सोनिया मिगलानी, ग्रुप डायरेक्टर डॉ. अनुज अग्रवाल, सहायक निदेशक डॉ. धीरज शर्मा, बीटेक डायरेक्टर डॉ. पंकज कुमार सिंह, डॉ. अरुण गोयल, डॉ. अनिल कुमार बाजपेयी तथा प्रतियोगिता संयोजक डॉ. अर्जुन सिंह पंवार सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
खिलाड़ियों को दी बधाई
ग्रुप डायरेक्टर डॉ. अनुज अग्रवाल ने टीम को बधाई देते हुए कहा कि खिलाड़ी अब फ़ाइनल की तैयारी में जुट चुके हैं और पूरे कॉलेज को उन पर पूरा भरोसा है। सहायक निदेशक डॉ. धीरज शर्मा ने कहा कि यह जीत टीम की मेहनत और अद्भुत समर्पण का परिणाम है। उन्होंने विश्वास जताया कि फ़ाइनल में भी खिलाड़ी इसी जज़्बे के साथ खेलते हुए कॉलेज का नाम ऊँचा करेंगे। वहीं बीटेक डायरेक्टर डॉ. पंकज कुमार सिंह ने कहा कि यह उपलब्धि कॉलेज के अनुशासन, खेल संस्कृति और कठिन परिश्रम की पहचान है।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us