Advertisment

Crime : शातिर चोर गिरफ्तार, बैंक में जमा करता था चोरी की रकम

थाना सिहानिगेट पुलिस ने चोरियों की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगाते हुए एक बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस टीम ने सिहानिगेट क्षेत्र में हुई चोरी का खुलासा करते हुए एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से ₹2,20,000 नकद और एक कीमती मोबाइल फोन बरामद किया

author-image
Syed Ali Mehndi
Screenshot_2025_1114_170655

प्रेस वार्ता करती एसीपी नंदग्राम उपासना पांडे

गाजियाबाद,वाईबीएन संवाददाता 

थाना सिहानिगेट पुलिस ने चोरियों की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगाते हुए एक बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस टीम ने सिहानिगेट क्षेत्र में हुई चोरी का खुलासा करते हुए एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से ₹2,20,000 नकद और एक कीमती मोबाइल फोन बरामद किया गया है। 

शातिर चोर दबोचा 

पुलिस के अनुसार 3 नवंबर की रात लगभग 12:30 बजे बंद शटर काटकर दुकान से करीब ₹12,80,000 की नकदी चोरी की गई थी। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम ने तकनीकी सर्विलांस, सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की मदद से आरोपी की पहचान की और 14 नवंबर को उसे धर दबोचा। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह पिछले कई महीनों से रेलवे स्टेशन के आसपास छोटे-मोटे काम करता था और मौके का फायदा उठाकर चोरी को अंजाम देता था।

बैंक में जमा किया चोरी के पैसे

आरोपी ने बताया कि वारदात के बाद वह फर्रुखाबाद भाग गया था और वहां चोरी के पैसों से महंगे मोबाइल समेत अन्य सामान खरीदे थे। पुलिस ने आरोपी से कुल ₹4,30,200 में से ₹2,20,000 नकद व मोबाइल बरामद कर लिया है। बाकी राशि आरोपी ने अपने पिता के बैंक खाते में जमा करने की बात कबूली है। आरोपी के खिलाफ पहले भी चोरी के मामले दर्ज हैं।पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

Advertisment
Advertisment