/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/14/screenshot_2025_1114_151332-2025-11-14-15-19-56.jpg)
कार्यक्रम आयोजित
गाजियाबाद,वाईबीएन संवाददाता
लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में शुक्रवार सुबह गाजियाबाद में भव्य रन फॉर यूनिटी—एकता यात्रा निकाली गई। मुरादनगर विधायक अजीत पाल त्यागी के नेतृत्व में मेरठ रोड स्थित अंबेडकर पार्क से शुरू हुई यह यात्रा पूरे क्षेत्र में एकता, देशभक्ति और सामाजिक संदेश की गूंज फैलाती रही। जगह-जगह लोगों ने पुष्प वर्षा कर प्रतिभागियों का गर्मजोशी से स्वागत किया।
भारत माता की जय
यात्रा का दृश्य बेहद उत्साहपूर्ण था। हाथों में तिरंगा, ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम्’ जैसे जयकारों से वातावरण देशभक्ति में डूबा हुआ था। सुबह से ही भाजपा कार्यकर्ता, स्थानीय लोग और युवा बड़ी संख्या में अंबेडकर पार्क में एकत्र होने लगे। जैसे-जैसे भीड़ बढ़ी, यात्रा का माहौल और भी ऊर्जावान होता गया।एकता यात्रा मेरठ रोड से होती हुई बस अड्डा, कस्बा रोड होते हुए किसान नेशनल इंटर कॉलेज पहुंचकर संपन्न हुई। मार्ग में स्थानीय नागरिकों और व्यापारियों ने जगह-जगह फूल बरसाकर और मंच बनाकर यात्रा का भव्य स्वागत किया।
महापुरुषों का सम्मान
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देशभर में महापुरुषों के सम्मान और उनके आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाने की श्रृंखला चलाई जा रही है। सरदार पटेल के 150 वर्ष पूरे होने पर यह एकता यात्रा उसी कड़ी का हिस्सा है।
एकता एवं अखंडता
उन्होंने यह भी कहा कि सरदार पटेल ने देश की एकता और अखंडता के लिए अभूतपूर्व कार्य किए। रियासतों का विलय हो या राष्ट्रीय एकता का संदेश—उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा। विधायक अजीत पाल त्यागी ने कहा कि मुरादनगर क्षेत्र में हर वर्ष पटेल जयंती पर कार्यक्रम होते हैं, लेकिन 150वीं जयंती विशेष रूप से ऐतिहासिक है।इस अवसर पर सांसद अतुल गर्ग, क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिसोदिया, एमएलसी ऋषिपाल सिंह सहित कई भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने जनसमूह को संबोधित किया। यात्रा के समापन पर देश की एकता और सद्भाव बनाए रखने का संकल्प लिया गया।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us