/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/12/img-20251112-wa01131-2025-11-12-13-44-24.jpg)
कार्यक्रम के लिए बैठक आयोजित
गाजियाबाद,वाईबीएन संवाददाता
भारतीय जनता पार्टी महानगर गाजियाबाद द्वारा भगवान बिरसा मुंडा जी की 150वीं जयंती के अवसर पर “जनजातीय गौरव दिवस” का भव्य आयोजन 13 नवम्बर 2025 को किया जाएगा। इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
उप मुख्यमंत्री होंगे मुख्य अतिथि
कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर भाजपा महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें आयोजन की रूपरेखा और कार्य विभाजन को अंतिम रूप दिया गया। बैठक में मयंक गोयल ने बताया कि यह कार्यक्रम प्रातः 10:30 बजे हिंदी भवन, लोहिया नगर, गाजियाबाद में प्रारंभ होगा। उन्होंने कहा कि “यह आयोजन भगवान बिरसा मुंडा जी के अदम्य साहस, उनके बलिदान और जनजातीय समाज के योगदान को नमन करने का अवसर है।”इस अवसर पर जनजातीय समाज के सम्मानित नागरिकों को सम्मानित किया जाएगा। मयंक गोयल ने बताया कि उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक कार्यक्रम के उपरांत मीडिया से संवाद करेंगे। उन्होंने कहा कि “यह दिन समाज के प्रत्येक वर्ग की एकता और गौरव का प्रतीक बनेगा।
स्वच्छता अभियान भी जारी
भाजपा कार्यकर्ताओं ने बताया कि आयोजन के तहत शहरभर में स्वच्छता अभियान और महापुरुषों की प्रतिमाओं पर दीप प्रज्वलन कार्यक्रम भी किया जाएगा। बैठक में महानगर उपाध्यक्ष एवं अभियान संयोजक रनिता सिंह, मीडिया प्रभारी प्रदीप चौधरी, एससी मोर्चा संयोजक वेद प्रकाश जाटव, सतीश मिश्रा, गौरव चोपड़ा और पंकज भारद्वाज सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।मयंक गोयल ने कहा कि जिले एवं महानगर के सभी पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता कार्यक्रम में विशेष रूप से शामिल होंगे। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे अपने संगठनात्मक मंडलों से प्रवेशिका लेकर सीधे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। यह आयोजन समाज के सभी वर्गों के एकता, समरसता और गौरव का प्रतीक बनकर नई प्रेरणा देगा।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us