/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/07/20250707_184020_0000-2025-07-07-18-42-15.jpg)
महत्वपूर्ण बैठक
गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता
जिला महिला चिकित्सालय की मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका की अध्यक्षता में कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी के सभागार में पीसीपीएनडीटी एक्ट-1994 के अंतर्गत जिला सलाहकार समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में समिति के सभी सदस्य शामिल हुए।
27 आवेदन
बैठक में जिले में अल्ट्रासाउंड केंद्रों के संचालन, पंजीकरण और संबंधित मामलों पर विचार किया गया। जानकारी के अनुसार, नए अल्ट्रासाउंड केंद्रों के पंजीकरण के लिए कुल 24 आवेदन प्राप्त हुए थे। इनमें से 20 आवेदनों को मंजूरी देने की संस्तुति की गई, जबकि 4 आवेदन खारिज कर दिए गए। इसके अलावा, पहले से संचालित 27 केंद्रों के नवीनीकरण के लिए प्राप्त आवेदनों में से 26 को स्वीकृति देने की संस्तुति की गई है।
18 केन्द्रो में नए डॉक्टर
बैठक में यह भी बताया गया कि 18 केंद्रों ने अपने पंजीकृत संस्थानों में नए चिकित्सकों को शामिल करने के लिए आवेदन किया था। इनमें रेडियोलॉजिस्ट, गायनीकोलॉजिस्ट और कार्डियोलॉजिस्ट शामिल हैं। समिति द्वारा इन आवेदनों पर चिकित्सा विशेषज्ञों को उनकी विशेषज्ञता के अनुसार अनुमति देने की संस्तुति की गई।इसके अलावा, 27 केंद्रों ने अल्ट्रासाउंड और सीटी स्कैन मशीनों को तकनीकी रूप से उन्नत करने के लिए आवेदन किया था। वहीं, 6 केंद्रों ने अपने स्थान परिवर्तन के लिए आवेदन किया था, जिनमें से 5 को स्वीकृति दी गई, जबकि एक केंद्र स्वामी ने स्वयं अपना आवेदन वापस ले लिया, जिस पर स्थान परिवर्तन की संस्तुति नहीं दी गई।
कड़ी नज़र
तीन अल्ट्रासाउंड केंद्रों ने अपने पंजीकरण रद्द कराने के लिए आवेदन किए थे, जिन्हें समिति द्वारा निरस्त करने की संस्तुति दी गई है।समिति की इस बैठक में केंद्रों के संचालन, उपकरण उन्नयन, स्थान परिवर्तन और चिकित्सा विशेषज्ञों की नियुक्ति से संबंधित सभी मामलों पर विस्तार से चर्चा की गई और तय दिशा-निर्देशों के तहत निर्णय लिए गए।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us