/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/12/img-20251112-wa0148-2025-11-12-14-23-32.jpg)
कांग्रेस कमेटी ने किया शोक व्यक्त
गाजियाबाद,वाईबीएन संवाददाता
जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय, सेंट्रल मार्केट पुराना बस अड्डा गाजियाबाद में जिला अध्यक्ष सतीश शर्मा की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य पोलिंग बूथ अध्यक्षों और बीएलओ-2 की समीक्षा करना था। बैठक में बूथ स्तर पर कांग्रेस संगठन को मजबूत बनाने और आगामी चुनावों की तैयारी पर विस्तृत चर्चा की गई।
बूथ कार्यकर्ता महत्वपूर्ण
बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सतीश शर्मा ने कहा कि प्रत्येक बूथ कार्यकर्ता को अपनी जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा से निभाना होगा। उन्होंने कहा कि यदि सभी बूथ अध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्र में समय निकालकर मतदाताओं की वोटों का सत्यापन कर लें और बीएलओ को आवश्यक प्रपत्रों सहित जानकारी उपलब्ध करा दें, तो कांग्रेस अपने बूथों पर मजबूती के साथ चुनाव में सफलता प्राप्त कर सकती है। उन्होंने यह भी कहा कि हर बूथ पर कांग्रेस की पकड़ मजबूत करने से पार्टी के लिए बेहतर परिणाम सुनिश्चित होंगे और देश में सांसद राहुल गांधी के नेतृत्व में परिवर्तन संभव होगा।
किया शोक व्यक्त
बैठक के दौरान दिल्ली में हाल ही में हुए बम विस्फोट में मारे गए निर्दोष नागरिकों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की गई। उपस्थित सभी सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखकर मृतकों की आत्मा की शांति और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। जिला कांग्रेस कमेटी ने केंद्र सरकार से मांग की कि इस घटना में शामिल दोषियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए और उन्हें कठोरतम सजा दी जाए। पार्टी ने कहा कि आतंक जैसी कायराना हरकतों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की जरूरत है ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।कार्यक्रम में कोऑर्डिनेटर राजकुमार पंडित, महिला जिला अध्यक्ष डोली शर्मा, जिला मीडिया प्रभारी आशुतोष गुप्ता, व्यापार प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष सुशील शर्मा, सुरेंद्र शर्मा, हाजी खुर्शीद, कोषाध्यक्ष अश्वनी त्यागी सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us