/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/12/img-20251112-wa0238-2025-11-12-19-42-57.jpg)
थाने का घेराव करते किसान
गाजियाबाद, वाईबीएन संवाददाता
भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के कार्यकर्ताओं ने नई गाड़ी में तकनीकी खराबी आने के विरोध में बुधवार को तीसरे दिन भी मेरठ रोड स्थित टोयोटा शोरूम के बाहर धरना जारी रखा। विवाद तब बढ़ गया जब किसानों ने थाना सिहानी गेट के घेराव का प्रयास किया इस बीच पुलिस काफी शतक दिखाई दी जहां समझा बूझकर किसानों को थाने से रवाना कर दिया गया।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/12/img-20251112-wa0226-2025-11-12-19-43-33.jpg)
बढ़ गया विवाद
जानकारी के अनुसार शाहपुर बम्हैटा निवासी महेश यादव, जो भाकियू के जिला उपाध्यक्ष हैं, ने 18 अक्तूबर को टोयोटा शोरूम से नई गाड़ी खरीदी थी। महेश यादव ने बताया कि एक नवंबर को जब वह गाड़ी लेकर नोएडा गए, तो इंजन से मोबिल ऑयल लीक होने की समस्या सामने आई। उन्होंने तत्काल शोरूम प्रबंधन से संपर्क कर गाड़ी बदलने की मांग की, लेकिन समाधान न मिलने पर भाकियू कार्यकर्ताओं ने आंदोलन शुरू कर दिया।धरने के तीसरे दिन स्थिति तनावपूर्ण होती देख पुलिस मौके पर पहुंची।
मुस्तैद रही पुलिस
थाना सिहानी गेट के इंस्पेक्टर सचिन कुमार ने बताया कि किसान अपनी मांगों को लेकर थाने पहुंचे थे, जहां उनसे बातचीत कर उन्हें समझाया गया और बाद में शोरूम भेज दिया गया। शोरूम प्रबंधन और किसानों के बीच वार्ता चल रही है, उम्मीद है कि जल्द ही समाधान निकल आएगा।इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। किसानों का कहना है कि वे अपनी मेहनत की कमाई से गाड़ी खरीदते हैं, और अगर कंपनी से खराब वाहन मिले तो यह उपभोक्ताओं के अधिकारों का हनन है। भाकियू नेताओं ने चेतावनी दी है कि अगर समस्या का जल्द समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन और व्यापक रूप लेगा। गौरतलब है कि खबर लिखें जाने तक किसानों और शोरूम मैनेजमेंट के बीच वार्ता जारी थी।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us