Advertisment

Britain में चलती ट्रेन में यात्रियों पर चाकुओं से हमला, 10 घायल, दो संदिग्ध गिरफ्तार

ब्रिटेन के कैम्ब्रिजशायर में शनिवार शाम एक चलती ट्रेन में दो लोगों ने चाकू से हमला कर कई यात्रियों को घायल कर दिया। इस हमले में 10 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 9 की हालत गंभीर बताई जा रही है। दोनों हमलावरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

author-image
Ranjana Sharma
BeFunky-collage - 2025-11-02T125846.158

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्कब्रिटेन में चलती ट्रेन में उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब ट्रेन में दो शख्स चाकू लेकर घुसे और कई लोगों को घायल कर दिया।  मामला शनिवार की शाम का है। न्यूज एजेंसी सिन्हुआ ने पुलिस के हवाले से बताया कि कैम्ब्रिजशायर में चलती ट्रेन में हुए इस हमले में 10 लोग घायल हुए हैं उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमले में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

कई लोगों पर चाकू से हमला किया गया

पुलिस को स्थानीय समयानुसार 7 बजकर 39 मिनट पर सूचना मिली कि कैम्ब्रिजशायर के हंटिंगडन जाने वाली ट्रेन में कई लोगों पर चाकू से हमला किया गया है। ट्रेन ऑपरेटर लंदन नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे (एलएनईआर) की वेबसाइट ने कहा, "इमरजेंसी सेवाएं स्टीवनेज और पीटरबरो के बीच हुई एक घटना से निपट रही हैं।

पीएम कीर स्टार्मर ने कहा घटना बेहद चिंताजनक

ब्रिटिश ट्रांसपोर्ट पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा, "कैम्ब्रिजशायर में एक ट्रेन में चाकू से कई लोगों पर हमला होने के बाद दस लोगों को अस्पताल ले जाया गया है। नौ लोगों को जानलेवा चोटें आई हैं। आतंकवाद-रोधी इकाइयां जांच में सहयोग कर रही हैं। वहीं ब्रिटेन के पीएम कीर स्टार्मर ने एक्स पर लिखा,"हंटिंगडन के पास एक ट्रेन में हुई भयावह घटना बेहद चिंताजनक है। मेरी संवेदनाएं सभी प्रभावित लोगों के साथ हैं। आपातकालीन सेवाओं को उनकी प्रतिक्रिया के लिए धन्यवाद। क्षेत्र में रहने वाले सभी लोगों को पुलिस की सलाह माननी चाहिए।कैम्ब्रिजशायर और पीटरबरो के मेयर पॉल ब्रिस्टो ने एक्स पर कहा कि उन्हें इस भयावह घटना की जानकारी है। उनकी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं प्रभावित सभी लोगों के साथ हैं।

अपराध 2011 से लगातार बढ़ रहे

आधिकारिक सरकारी आंकड़ों के अनुसार, इंग्लैंड और वेल्स में चाकू से होने वाले अपराध 2011 से लगातार बढ़ रहे हैं, हालांकि ब्रिटेन दुनिया के कुछ सबसे सख्त बंदूक नियंत्रण वाले देशों में से एक है, फिर भी पीएम स्टार्मर ने बड़े पैमाने पर चाकू से होने वाले अपराध को राष्ट्रीय संकट करार दिया है। पीएम स्टार्मर की सरकार इनके इस्तेमाल पर लगाम लगाने की कोशिश कर रही है।

Advertisment

इनपुट-आईएएनएस

Advertisment
Advertisment