/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/30/ramesh-gholap7-25-2025-11-30-16-27-14.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क:दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पाकिस्तान समर्थित एक अंतरराष्ट्रीय और अंतरराज्यीय गैंगस्टर-टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। इस मॉड्यूल का सरगना शहजाद भट्टी है, जो पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के निर्देश पर काम कर रहा था। पुलिस ने इस कार्रवाई में यूपी, मध्य प्रदेश और पंजाब से आतंकियों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपियों में पंजाब से जुड़े कई संदिग्ध शामिल
स्पेशल सेल की एंटी टेरर यूनिट (TYR) ने खुफिया इनपुट्स के आधार पर इस मॉड्यूल को पकड़ने की कार्रवाई की। गिरफ्तार आरोपियों में पंजाब से जुड़े कई संदिग्ध शामिल हैं, जो गैंगस्टर नेटवर्क के जरिए हथियार और विस्फोटक की तस्करी में लगे हुए थे। मॉड्यूल के अन्य सदस्य लखनऊ और मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश) तथा मध्य प्रदेश के विभिन्न इलाकों से पकड़े गए हैं।
दिल्ली-एनसीआर में विस्फोटक हमलों की साजिश रच रहा था
पुलिस के अनुसार, सभी आरोपी शहजाद भट्टी के नेतृत्व वाले टेरर मॉड्यूल का हिस्सा थे, जो पाकिस्तान से संचालित हो रहा था। जांच में यह सामने आया कि यह नेटवर्क पाकिस्तानी हैंडलर्स से निर्देश लेकर सोशल मीडिया अकाउंट्स के जरिए संपर्क में रहता था और दिल्ली-एनसीआर में विस्फोटक हमलों की साजिश रच रहा था। पुलिस को संदेह है कि यह मॉड्यूल पंजाब, यूपी और एमपी में युवाओं को भर्ती कर रहा था।
आईएसआई के दबाव में मिलकर काम कर रहे
बताया गया है कि शहजाद भट्टी ने हाल ही में पंजाब में एक बीजेपी नेता के घर के बाहर हुए ग्रेनेड हमले की जिम्मेदारी भी ली थी। यह मॉड्यूल बिश्नोई गैंग और बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) जैसे संगठनों के साथ मिलकर सक्रिय था। ये गुट पहले एक-दूसरे के दुश्मन माने जाते थे, लेकिन अब आईएसआई के दबाव में मिलकर काम कर रहे हैं और हाइब्रिड खतरा पैदा कर रहे हैं।
पाकिस्तान के गैंगस्टर शहजाद भट्टी से जान का खतरा
जांच में यह भी सामने आया कि शहजाद भट्टी, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई की हत्या की योजना बना रहा था। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों में एक व्यक्ति इसी साजिश से जुड़ा हुआ था। इस इनपुट पर भी स्पेशल सेल जांच कर रही है। वहीं 27 अक्टूबर को अनमोल बिश्नोई ने अपने वकील के जरिए कोर्ट में अर्जी देकर दावा किया था कि उसे पाकिस्तान के गैंगस्टर शहजाद भट्टी से जान का खतरा है। इसी कारण NIA दफ्तर में अनमोल की पेशी के लिए विशेष व्यवस्था की गई थी। फिलहाल अनमोल NIA की कस्टडी में है।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)