/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/02/donald-trump-and-xi-jinping-2025-11-02-13-07-21.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हालिया एशिया दौरे के वैश्विक कृषि बाजार के लिए बड़े मायने निकाले जा रहे हैं। दरअसल ट्रंप के इस दौरे के दौरान कृषि क्षेत्र से जुड़ी कई बड़ी व्यापारिक डील्स हुई हैं।सबसे अहम समझौता अमेरिका-चीन कृषि व्यापार को लेकर हुआ, जिससे वर्षों से टैरिफ की मार झेल रहे अमेरिकी सोयाबीन और अनाज निर्यातकों को बड़ी राहत मिलेगी। एशिया यात्रा के दौरान ट्रंप ने चीन के अलावा दक्षिण कोरिया, वियतनाम, थाईलैंड, मलेशिया और कंबोडिया के साथ भी कृषि समझौते किए हैं।
टैरिफ 57 से घटाकर 47 प्रतिशत किया गया
चीन के साथ ऐतिहासिक डील के तहत टैरिफ 57% से घटाकर 47% किया गया है, जबकि चीन ने अमेरिका से सोयाबीन की खरीद दोबारा शुरू करने पर सहमति दी है। लगभग एक साल से चीन सोयाबीन ब्राजील से आयात कर रहा था। अन्य समझौतों में थाईलैंड ने 2.6 अरब डॉलर के अमेरिकी कृषि उत्पाद खरीदने का समझौता किया, वियतनाम ने कॉफी आयात पर टैरिफ खत्म कर दिया, जबकि मलेशिया और कंबोडिया ने एथेनॉल पर टैक्स समाप्त किया है।
वैश्विक कृषि बाजार में फिर से पड़ेगी जान
इन व्यापारिक समझौतों के बाद वैश्विक कमोडिटी बाजार में जबरदस्त उछाल देखने को मिला। सोयाबीन वायदा कीमतों में 10% और सोयमील में 15% की तेजी दर्ज की गई। विशेषज्ञों का मानना है कि ये समझौते वैश्विक कृषि व्यापार को पुनर्जीवित करने में मदद करेंगे। वर्ल्ड ग्रेन की रिपोर्ट के अनुसार, चीन की COFCO कंपनी दिसंबर-जनवरी में 1.8 लाख टन अमेरिकी सोयाबीन खरीदेगी, जिससे 2025–26 मार्केटिंग वर्ष में अमेरिका को बड़ा आर्थिक लाभ होगा।
donald trump | xi jinping | trump xi jinping news | US China Trade | Trump Asia Tour
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us